1. हिंदी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर कौन-सी कहानी मानी जाती है?.
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
Ans. (A)
2. तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
Ans. (B)
3.बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही’ यह पंक्ति किस कहानी में है ? :
(A) रोज
(B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र
(D) उसने कहा था
Ans. (D)
4. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है-
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की
(C) जयप्रकाश नारायण की
(D) नामवर सिंह की
Ans. (B)
5. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे?
(A) 15वीं सती
(B) 16वीं सती
(C) 19वीं सती
(D) 20वीं सती
Ans. (D)
1. गुलैरीजी का जन्म हुआ था
(A) हरियाणा में
(B) जयपुर (राजस्थान में)
(C) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश में)
(D) गुजरात में ।
उत्तर:
(B) जयपुर (राजस्थान में)
MAR
2.
‘सुखमय जीवन किसकी रचना है ?
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी”
(B) देवकीनंदन खत्री
(C) गोपाल राम गहमरी
(D) बालकृष्ण भट्ट
उत्तर:
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
3.
‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई ?
(A) 1913 में
(B) 1912 में
(C) 1915 में
(D) 1900 में
उत्तर:
(C) 1915 में