1. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे?
(A) बहस करके
(B) झगड़ा करके
(C) बातचीत के जरिए
(D) हँसने से
Ans. (C)
2. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश
Ans. (C)
3. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था?
(A) देनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट
Ans. (C)
4. दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी •
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह
Ans. (C)
5. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?
(A) कहानी
(B) एकांकी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
Ans. (C)
6. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?
(A) भारतेंदु युग
(B) स्वातंत्र्योत्तर युग
(C) प्रसाद युग
(D) द्विवेदी युग
Ans. (A)
7. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
Ans.(D)
8. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
Ans.(C)
9. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-
(A) 23 जून, 1884 को
(B) 23 जून, 1844 को
(C) 20 जुलाई, 1902 को
(D) 18 दिसम्बर, 1834 को
Ans. (B)
10. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है—
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रतापनारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
Ans.(C)
11.उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?
(A) अमृतसर
(B) माँझे
(C) जमादार के
(D) मेजर के
Ans. (A)
12. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई?
(A) कीरत सिंह
(B) अतर सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) महीप सिंह
Ans. (C)
13. पलटन का विदूषक कौन था?
(A) हजारा सिंह
(C) वजीरा सिंह
(B) मुख्तार सिंह
(D) कुलदीप सिंह
Ans. (B)
14. पलटन का विदूषक कौन था?
(A) हजारा सिंह
(B) वजीरा सिंह
(C) मुख्तार सिंह
(D) कुलदीप सिंह
Ans. (B)
15. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था-
(A) बोधा सिंह
(B) महा सिंह
(C) कीरत सिंह
(D) जगधारी सिंह
Ans(B)
16.भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?
(A) फ्रांसीसियों के साथ
(B) तुर्की के साथ
(C) अँगरेजों के साथ
(D) जर्मनी के साथ
Ans. (D)
17. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया?
(A) सूबेदार ने
(B) बोधा सिंह ने
(C) लहना सिंह ने
(D) वजीरा सिंह ने
Ans. (C)
18. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था?
(A) 77
(B) 105
(C) 1805
(D) 72
Ans. (A)
19. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है?
(A) संजलपुर में
(B) अलावलपुर में
(C) जलालपुर में
(D) लायलपुर में
Ans. (D