Electric Circuit Class 12th Physics | Physics Chapter 6 Objective Question| Physics Chapter 6 2024

1. हीटस्टोन सेतु से तुलना करता है।

(A) प्रतिरोधों का

(B) धाराओं का

(C) सभी का

(D) विभवान्तरों का

Ans (A)

2. ताँबा का कार्यफलन होता है :

(A) कुछ इलेक्ट्रॉन बोल्ट

(B) कुछ जूल

(C) कुछ वाट

(D) कुछ वोल्ट

Ans. (A)

3. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए

(A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए

(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए

(D) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए

Ans. (A)

4. विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विशेष होता है, तब धारा का प्रवाह

(A) मुख्य परिपथ में नहीं होता

(B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता

(C) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं होता

(D) विभवान्तर के तारों में नहीं होता

Ans. (B)

5. विवर (होल) मोबाइल आवेश वाहक होता है

(A) कन्डक्शन बैण्ड में

(B) फॉरवीडेन ऊर्जा अन्तराल में

(C) वैलेन्स बैण्ड में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

6. जब किसी कुंडली के निकट किसी चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जाया जाता है तब

उसमें उत्पन्न प्रेरित विदयुत धारा की दिशा होती है-

(A) वामावर्त्त

(B) दक्षिणावर्त

(C) कभी वामावर्त कभी दक्षिणावर्त्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (A)

7. एक चुम्बक एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है। यदि :-

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो

(B) केवल चालक गतिशील हो

(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हो ।

(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

Ans:- (D)

 

8. प्रेरण कुंडली से प्राप्त होता है-

See also  Bseb 12th science Monthly (September) exam 2023 question paper with answer 2023

(A) उच्च धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल

(B) निम्न धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल

(C) प्रबल धारा, निम्न विदयुत वाहक बल

(D) निम्न धारा, निम्न विदयुत वाहक बल

Ans:- (B)

9. छड़ में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान होगा:-

TA) BLV

(6) B’LV

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A)

10. अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) का 5.1. मात्रक है-

(A) हेनरी

(8) ओम

(C) टेसला

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

11. निम्न में से कौन-सा नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है?

(A) लेंज नियम

(B) फैराडे का विद्युत विच्छेदन नियम

(C) एम्पियर का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

12. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक नहीं है। TUDYA

(A) Tm

(B) Wb

(C) volts

(D) H

Ans:-(D)

13. चुम्बकीय प्रेरण के समय के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्न होता है।

(A) गुरुत्वीय क्षेत्र

(B) चुम्बकीय क्षेत्र

(C) वैद्युत क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)

14. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है-

(A) केवल d.c.

(B) केवल a.c..

(C) a.c. और d.c. दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

 

15. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है?

(A) मुलाइम इस्पात

(B) ताँबा

(C) स्टेनलेस स्टील

(D) अलनीको

Ans:-(A)

16. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का

(A) उच्चतम मान

(B) औसत मान

(C) मूल औसत वर्ग धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(8)

17. किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी में क्रमश और

Ns लपेट है, तब-

(A) Ni> No

(B) No Na

See also  Bihar Board Dummy Admit Card 2023: 10th, 12th प्रवेश पत्र Download

(C) N2= No.

(D) N = 0

Ans:- (B)

 

18. उदय तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकी और एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी-

(A) वामावर्त

(B) दक्षिणावर्त

(C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त

(D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त

Ans:-(A)

19. एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिर के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर-

(A) शून्य रहेगा

(B) बढ़ता जायेगा

(C) घटता जायेगा

(D) की दिशा बदलती रहेगी

Ans (8)

20. पुम्बकीय क्षेत्र के लक्स की S.. होती है-

(A) टेसला

(B) हेनरी

(C) वेबर

(D) जूल-सेकेण्ड

Ans:- (C)

21. डायनेमों के कार्य का सिद्धांत आधारित है-

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(B) विदयुत चुम्बकीय प्रेरण

(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर

(D) प्रेरित विद्युत पर

Ans:- (B)

22. एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या 8 है, जिसमें धारा प्रवाहित हो रही है तथा जिसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है। वृत्त के अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान B/8 होगा-

(A) V2R

(B) 2R

(C) V3R

(D) 3R

Ans:- (C)

 

23. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है,

उसे कहते हैं :

(B) शुष्क सेल

(A) सौर सेल

(C) संचाक सेल

(D) बटन सेल

Ans. (A)

24. सौर सेल पैनेल का उपयोग किया जाता है :

(A) कृत्रिम उपग्रह में

(B) चन्द्रमा पर

(C) मंगल ग्रह पर

See also  खुशखबरी मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023

(D) कहीं भी नहीं

Ans. (A)

25. GaP संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है :

(A) लाल और हरा

(B) लाल और बैंगनी

(C) लाल और पीला

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

26. संयोजक ऊर्जा बैण्ड तथा चालन ऊर्जा बैण्ड के बीच के अन्तराल को

(A) फर्मी बैण्ड

(B) बैण्ड गैप

(C) संयोजक बैण्ड

(D) चालन बैण्ड कहते हैं

Ans. (B)

27. सुचालक पदार्थ में संयोजक बैण्ड तथा चालन बैण्ड के बीच

(A) चौड़ा बैण्ड गैप होता है

(B) पतला बैण्ड गैप होता है

(C) कोई रिक्त स्थान नहीं होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

28. अनुपात 3:4 के दो प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जुडे हैं। इनमें उत्पन्न ऊष्मा के परिमाणों का अनुपात होगा :

(A) 4: 3

(B) 3 : 4

(C) 6: 8

(D) 9:16

Ans. (A)

29. इलेक्ट्रॉन मुक्त इलेक्ट्रॉन के पद में होते हैं, यदि पाये जाते हैं :

(A) कन्डक्शन बैण्ड में

(B) फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल में

(C) वैलेन्स बैण्ड में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

30. कन्डक्शन बैण्ड अंशतः खाली होते हैं :

(A) अचालक में

(B) अर्द्धचालक में

(C) धातुओं में

(D)इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

  1. 31. जिस तर्क द्वार के दोनों निवेशी को केवल अवस्था 1 में रहने परही निर्गम प्राप्त होता है, वह तर्क द्वार है :

(A) OR

(B) AND

(C) NOR

(D) NAND

Ans. (B)

32. यदि किसी लॉजिक गेट के दोनों निवेशों को अवस्था 0 में रहने पर निर्गम 1 प्राप्त होता है तब वह लॉजिक गेट है अवश्य है 

(A) AND

(B) OR

(C) NOT

(D) NOR

Ans. (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!