Class 12th physics chapter-3 विद्युत धारा objective question 2024 12th physics Electro city 2024

12th physics ch 3 vvi objective 2024

 WhatsAppGroup Join Now
Telegram Group Join Now

1. यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर

जोड़ दिए जाए तो :

(A) दोनों गोलों की ऊर्जा संरक्षित रहेगी

(B) दोनों का आवेश संरक्षित रहता है

(C) ऊर्जा और आवेश दोनों संरक्षित रहेंगे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Ans. (B)

2. जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब – अर्धक के अनुदिश लाया जाता है, तब किया गया कार्य होता है :

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

3.एक प्रोटॉन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है। इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी :

(A) 0

(B) 1 eV

(C) 2eV (

D) 4eV

Ans. (B)

4. एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक-दूसरे के समीप आ रहे हैं। इस निकाय की स्थितिज ऊर्जा

(A) घट रही है

(B) बढ़ रही है

(C) अपरिवर्तित

(D) अनिश्चित है

Ans. (A)

5. एक धनावेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है। आवेश की स्थितिज ऊर्जा :

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) अनिश्चित

Ans. (A)

6. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

(A) विद्युत विभव

(B) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

(C) विद्युत आवेश

(D) आवेश का पृष्ठ- घनत्व

Ans. (B)

7. निम्न में से कौन-सा पदार्थ संयोजक तार बनाने के लिए सर्वाधिक उत्तम है?

(a) नाइक्रोम

(b) टंग्सटन

(c) ताँबा

(d) मँगनीज

(Ans:- (c)

8. फ्यूज-तार किस पदार्थ से निर्मित होती है?

(a) ताँबा

(b) टंगस्टन

(c) लेड-टिन मिश्रधातु

(d) नाइक्रोम

Ans:- (a)

9. तीन प्रतिरोधक जिनमें से प्रत्येक का प्रतिरोध R है, भिन्न-भिन्न तरीकों से संयोजित किये गये हैं। इनमें से कौन प्राप्त नहीं हो सकता?

(a) 3R

(b) 2R/4

(c) R/3

(d) 2R/3

 

Ans:- (b)

10. एक दस ओम तार की लम्बाई को खींचकर तीगुणा लम्बा कर दिया जाता है। तार का नया प्रतिरोध होगा:-

See also  मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 में लड़का लड़की दोनों को मिलेगा इस दिन को यहां से देखें

(a) 10 ohm

(b) 30 ohm

(c) 90 ohm

(d) 100 ohim

Ans. (C)

11. एक. 220V, 1000 W बल्ब को 1100 स्रोत से जोड़ा आता है। बल्ब के द्वारा खपत की गई

शक्ति होगी: (a) 750 W

(b) 500w

(c) 250 W

(d) 1000W

Ans- (c)

 

12. किर्कहॉफ का प्रथम नियम एवं द्वितीय नियमक्रमशः आधारित है:-

(a) आवेश संरक्षण एवं संवेग संरक्षण

(b) ऊर्जा संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(c) संवेग संरक्षण एवं आवेश संरक्षण

(d) आवेश संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण

Ans:- (d)

13. तापक्रम बढ़ाने पर यदि प्रतिरोध घटता है तो वह है:-

(a) अतिचालक

(b) अर्द्धचालक

(c) विद्युतरोधी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(b)

14. एक हीटर (100W, 2000) के तार को बीच से दो टुकड़े कर समानान्तर क्रम में जोड़कर 2000 विभवान्तर के स्रोत से जोड़ा जाता है। कितनी शक्ति प्राप्त होगी:-

(a) 40 W

(b) 50 W

(c) 25 W

(d) 200 W

Ans- (a)

15. आपको एक-एक ओम का तीन प्रतिरोध दिया गया है। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है

(a) 1 ओम

(b) x ओम

(c) 2 ओम

(d) ‘3 ओम

Ans:- (d)

16. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है

(a) अनन्त

(b) शून्य

(c) 500000

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a)

17. आदर्श आमीटर का प्रतिरोध

(a) शून्य होता है

(b) बहुत कम होता है

(c) बहुत अधिक होता है

(४) अनन्त होता है

Ans:-(n)

18. प्रतिरोधकता ताप गुणांक का अमानक है।

(a) Omk

(b) k

(c) 0

(d) Sm

Ans:- (b)

19. यदि ताप का मान 3°C से बढ़ा दिया जाय तो प्रतिरोधकता गुणांक का मान

(a) बढ़ जाएगा

(b) घट जाएगा

(c) लगभग समान रहेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

20. स्विच ऑन करने के बाद एक इलेक्ट्रिक बल्ब का ताप

(a) बढ़ता ही जाता है

(b) प्रथमतः बढ़ता तब घटता है

(c) प्रथमतः घटता है तब बढ़ता है

See also  Hindi Class 12 Subjective Question Answer 2024 | Bihar Board Class 12 Hindi VVI Question Answer

(d) प्रथमतः बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है

Ans:-(d)

21. 100W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है?

(a) 4 x 101

(b) 6 x 10′

(c) 10 x 10′

(d) 12 x 10′)

Ans:- (d)

(a) 22.90

22. 1000W हीटर, 2300 से चिह्नित है उसका प्रतिरोध क्या है? 

(b) 32.90

(c) 42.9 0

(d) 52.90

Ans:- (d)

23. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध-

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) शून्य हो जाता है

Ans:- (b)

24.1 ओम प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समानांतर

क्रम में जोड़ दिया जाय, तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा- 

(a) 4 ओम

(b) 1 ओम

(c) x ओम

(d) 2/16 ओम

Ans:- (d)

25. परिष का गुण जीवतीय ऊर्जाको लामै है है

(a) प्रतिरोध

(b) पारा

(c) वोल्टला

(d) विदयुत वाहक बल

Ans- (a)

 26. किसी चालक से विदयुत धारा के प्रवाह का कारण है

 

(a) प्रतिरोध में अन्तर

(b) तापक्रम में अंतर

(c) विद्युतीय विभव में अन्तर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

27. किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युतवाहक बल 12V तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.40 है। इससे प्राप्त अधिकतम विद्युत धारा का मान होगा-

(a) 40A

(b) 20 A

 28. यदि विद्युत् बल्ब में धारा 3% से बढ़ायी जाती है तो उसकी शक्ति बढ़ेगी-

(c) 30 A

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

(a) 6%

(b) 1.5%

(c) 3%

(d) 1%

Ans- (a)

29. एक तार की लम्बाई को खींचकर दुगुना कर दिया जाता है। यदि खींचने के पूर्व प्रतिरोध है तो खीचने के बाद प्रतिरोध होगा-

(a) 4R

(b) R

(c) 2R

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

31 इलेक्ट्रॉन वोल्ट द्वारा मापा जाता है

(a) आवेश

(b) विभवान्तर

(c) धारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)

32. ऋणावेश का प्रवाह होता है-

(a) निम्न विभव से उच्च विभव की ओर

See also  जीवों में जनन VVi Objective Question 2024 12th Biology | Top 70 Objective Class 12 Biology Chapter 1

(b) उच्च विभव से निम्न विभव की ओर

(c) विभव से स्वतंत्र होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

33.ताप वैद्युत युग्म में प्रवाहित धारा को कहा जाता है

(a) सीबेक धारा

(b) जूल धारा

(c) पेल्टियर धारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

34. हीट स्टोन ब्रिज का व्यवहार किया जाता है मापने में

(a) वि०वा० बल

(b) धारा

(c) प्रतिरोध

(d) आवेश

Ans:- (c)

35. ताप वैद्युत युग्म एक साधन है जो रूपांतरित करता है

(a) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में

(b) यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में

(c) ऊष्मा ऊर्जा को विद्यत ऊर्जा में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

36. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है। 

(a) तापमान बढ़ने से

(b) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से

(c) लम्बाई घटने से

(d) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से

Ans:- (a)

37. किसी चालक में 3.2 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो रही है प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-

(A) 12 * 10 ^ 19

(8) 3 * 10 ^ 20

(C) 52 * 10 ^ 19

(D) 9 * 1020

Ans (A)

38. किसी चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर उसका विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) में परिवर्तन होता है-

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) नियत रहता है

(D) शून्य

Ans (A)

39. एक किलोवाट घण्टा में कितनी जूल ऊर्जा होती है-

(A) 3.6 x 107 जूल

(B) 4.6 x 107 जूल

(C) 3.6 x 10° जूल

(D) 4.6 x 10 जूल

Ans (C)

40. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है।

(D) शून्य हो जाता है

Ans (B)

 

41. प्रतिरोध का SI मात्रक :

(A) वेबर (Wb)

(B) हेनरी (H)

(C) एंपियर (A)

(D) ओम (Ohm)

Ans (D)

42. किरचॉफ का दूसरा नियम किस संरक्षण पर आधारित है-

(A) आवेश के

(B) संवेग के

(C) ऊर्जा के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!