बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा में सब कुछ बदल गया जल्दी देखो

मैट्रिक इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासन, शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्राधीक्षक को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के जूता- मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। कहा है कि अगर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड घर पर छूट जाए तो वे परीक्षा से वंचित नहीं होंगे। बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए दोनों पाली में अलग-अलग रंग की कॉपियां उपलब्ध कराई हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक ही विषय की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है। ऐसे में दोनों ही पाली में कॉपी समेत अन्य सामग्री अलग- अलग रंग में होगी। इन्हीं रंगों से यह पहचान की जाएगी कि कॉपी या अन्य सामग्री किस पाली की है। पहली पाली में उत्तर पुस्तिका, ओएमआर समेत सभी सामग्री गुलाबी रंग में होगा। वहीं, दूसरी पाली में यह सारी चीजें मैजेंटा रंग में होंगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि

 

(1) कब खुलेगा प्रश्न पत्र

सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच कोषागार से निकलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसको लेकर बोर्ड ने विशेष रूप से प्रश्न पत्र के निकलने के समय में सख्ती की है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पैकेट दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा और इसके लिए परीक्षा केंद्र से व्रजगृह की दूरी का आकलन करते हुए सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच प्रश्न पत्र निकलवा कर केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। द्वितीय पाली के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र निकालेगा। किसी भी परिस्थिति में प्रथम पाली के लिए 8 बजे के पहले या द्वितीय पाली के लिए 11:30 के पहले प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जाएगी। प्रथम पाली के लिए 9.10 से 9.20 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए 1.30 से 1.35 बजे तक परीक्षा कक्षा के अनुसार निर्धारित संख्या के अनुरूप प्रश्न पत्र को छांटकर तैयार कर लिया जाएगा।

See also  Total Subjective Questions (Short & Long) Class 12 Physics Chapter 1| 12th physics vvi question 2024

 

पहली पाली में 9.20 बजे | तक ही मिलेगा प्रवेश

निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। पहली पाली में परीक्षार्थियों को 9.20 बजे तक और दूसरी में 1.35 तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

 

विद्यार्थियों को 10 सेट कोड में मिलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए हैं। ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई तथा जे कोड के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों की कॉपी, ओएमआर और उपस्थिति पत्रक में निर्धारित जगह पर प्रश्न पत्र का कोड अवश्य रूप से भरेंगे, ताकि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!