Class 12 Physics Objective Questions Chapter 5 | चुम्बकत्व एवं द्रव्य 2024
1. 5 tesla (टेसला) का चुंबकीय क्षेत्र बराबर होता है
(A) 5x वेबर (मीटर) 2
(B) 5×105 वेबर (मीटर) 2
(C) 5×102 वेबर (मीटर) 2
(D) 5 × 102 वेबर (मीटर)2
Ans. (A)
2. विद्युत-चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती है
(A) अनुप्रस्थ
(C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों
(B) अनुदैर्ध्य
(D) यांत्रिक
Ans. (A)
3. उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रान की ऊर्जा निर्भर करती है-
(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंग दैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
4. B-किरणें विक्षेपित होती है
A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में
(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में
(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय दोनों में
Ans. (A)
5. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है :
(A) ओम
(B) वेबर
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
6. ताँबा होता है :
(A) अनुचुंबकीय
(B) लौह चुंबकीय
(C) प्रति चुंबकीय
(D) अर्द्ध-चालक
Answer ⇒ C
7. निम्नलिखित में से किसकी चुंबकशीलता अधिक होती है?
(A) प्रतिचुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) लौह चुंबकीय
(D) अर्द्धचालक
Answer ⇒ A
8. दो समान चुंबक, जिनमें प्रत्येक का चुंबकीय आघूर्ण M है, परस्पर लंबवत रखे जाते हैं व एक क्रॉस का चिन्ह बनाते हैं। निकाय का परिणामी चुंबकीय आघूर्ण होगा :
(A) 2M
(B) शून्य
(C) √2 M
(D) M
Answer ⇒ C
9. एक प्रबल विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु बहुत अधिक उपयुक्त होगी?
(A) वायु
(B) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु
(C) इस्पात
(D) नरम लोहा
Answer ⇒ D
10. द्रव और गैस
(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(D) निर्वात् के सदृश चुम्बकीय आचरण करते हैं
Answer ⇒ A
11. निम्नलिखित में किस धातु की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक से कम और ऋणात्मक होती है?
(A) फेरोमैग्नेटिक
(B) पारामैग्नेटिक
(C) डायमैग्नेटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
12. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति है
(A) स्थिर
(B) शून्य
(C) अनंत
(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर
Answer ⇒ A
13. निकेल है
(A) प्रति चुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
14. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कहते हैं
(A) चुम्बकीय लम्बाई
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय अक्ष
(D) चुम्बकीय आघूर्ण
Answer ⇒ A
15. लोहा, लौहचुम्बकीय है
(A) सभी तापक्रमों पर
(B) N.T.P. पर केवल
(C) 770°C के ऊपर और
(D) 770°C के नीचे तापक्रमों पर
Answer ⇒ D
16. क्यूरी तापक्रम के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं
(A) पारामैगनेटिक
(B) डायमैगनेटिक
(C) अर्द्धचालक
(D) विद्युतरोधी
Answer ⇒ A
17. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) धनात्मक एवं ऋणात्मक
Answer ⇒ C
18. निम्नलिखित में से डायमैग्नेटिक कौन है?
(A) Na
(B) CO
(C) द्रव्य O2
(D) He
Answer ⇒ D
19. एक छड़-चुम्बक के मध्य बिन्दु से चुम्बक की लम्ब रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर
(A) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होता है
(B) चुम्बकीय विभव शून्य होता है
(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विभव दोनों शून्य है
(D) कोई शून्य नहीं होता है
Answer ⇒ B
20. यदि किसी चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर की दिशा में इस प्रकार रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर की ओर हो तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगी
(A) दो
(B) चार
(C) सोलह
(D) असंख्यक
Answer ⇒ A
21. चुम्बकीय विभव (Magnetic Potential) का मात्रक है
(A) J Am
(B) JA–1 m-1
(C) JA-1m-2
(D) JA-2 m-2
Answer ⇒ B
22. निर्वात् या हवा की चुम्बकशीलता μ0 का मान होता है
(A) 4π x 10-7 हेनरी/मीटर
(B) 4π x 10-9 हेनरी/मीटर
(C) 4π x 109 हेनरी/मीटर
(D) 4π x 107 हेनरी/मीटर
Answer ⇒ A
23. पृथ्वी की ध्रुव पर नमन (dip) का मान होता है
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
Answer ⇒ B
24. पृथ्वी की विषुवत् रेखा पर निर्बाध लटकी चुम्बकीय सूई
(A) उदग्र रहती है
(B) 45° कोण पर झुकी रहती है
(C) क्षैतिज रहती है
(D) 60° कोण पर झुकी रहती है
Answer ⇒ C
25. विद्युत चुम्बक (electromagnet) बनाने के लिए पदार्थ में होनी चाहिए
(A) उच्च चुम्बकीय प्रवृत्ति
(B) उच्च चुम्बकीय धारणशीलता
(C) उच्च शैथिल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
26. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बकं को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है
(A) M
(B) M/2
(C) 2M
(D) Zero
Answer ⇒ B
27. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है
(A) दक्षिण से उत्तर ध्रुव
(B) उत्तर से दक्षिण ध्रुव
(C) पूरब से पश्चिम दिशा
(D) पश्चिम से पूरब दिशा
Answer ⇒ A
28. एक तार जिसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा लम्बाई L है, को त्रिज्या r के अर्द्धवृत्त के आकार में मोड़ा जाता है। नया द्विध्रुव आघूर्ण क्या होगा?
(A) M
(B) M / 2π
(C) M / π
(D) 2M / π
Answer ⇒ D
29. निम्नलिखित में से चुम्बकीय प्रेरण का मात्रक कौन नहीं है
?
(A) वेबर/मीटर 2
(B) जूल/ऐम्पियर/मीटर 2
(C) न्यूटन/ऐम्पियर/मीटर³
(D) न्यूटन/ऐम्पियर²/मीटर
Answer → (C)
30. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
(A) X = M/H
(Β) μ.Η = Η(1 + x)
(C) μο = μ(1 + x)
(D) μr = 1 + X
Answer (C)
31. पारामैग्नेटिक पदार्थों के लिए, चुम्बकीय प्रवृत्ति X की परमताप पर निर्भरता निम्नलिखित होगी –
(A) X T
(B) X 1/T
(C) X = eKT
(D) X = स्थिरांक
Answer → (B)
32. डायमैगनेटिज्म, पारामैगनेटिज्म तथा लौहमैगनेटिज्म के सभी पदार्थों के सात्विक गुण हैं –
(A) डायमैगनेटिज्म
(B) पारामैगनेटिज्म
(C) फेरोमैगनेटिज्म
(D) उपर्युक्त सभी
Answer → (A)
33. यदि चुम्बक के ध्रुवों पर घड़ी-काँच (watch glass) में पारामैगनेटिक द्रव को रखा जाता है तो ज्यादा द्रव वहाँ जमा हो जाते हैं जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र होते हैं –
(A) शक्तिशाली
(B) कमजोर
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
34. स्थायी चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ की
(A) निग्राहिता (Coercivity) उच्च होनी चाहिए
(B) निग्राहिता कम होनी चाहिए
(C) चुम्बकीय धारणशीलता (Vetentivity) उच्च होनी चाहिए
(D) (A) तथा (C) दोनों
Answer → (D)
35. पृथ्वी का चुम्बकीय अक्ष और पृथ्वी के भौगोलिक अक्ष के बीच का कोण लगभग होता है
(A) 0°
(B) 11°
(C) 23°
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (B)
36. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता µ है –
(A) μ >> 1
(Β) μ = 1
(C) μ < 1
(D) μ = 0
Answer → (A)
37. लौह चुम्बक की चुम्बकशीलता
(A) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर है
(B) चुम्बकीय क्षेत्र से स्वतंत्र है
(C) चुम्बकीय क्षेत्र के समानुपाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (A)
38. चुम्बकीय आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है –
(A) JT-2
(B) Am2
(C) JT
(D) Am-¹
Answer → (B)
39. प्रति-चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता
(A) अधिक होती है
(B) बहुत कम होती है
(C) शून्य रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (B)