CLASS 10TH Hindi VIRAL OCTOBER MONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD Link 2023 यहां से डाउनलोड करें हिंदी का क्वेश्चन पेपर

CLASS 10TH Hindi VIRAL OCTOBER MONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD Link 2023

CLASS 10TH Hindi VIRAL OCTOBER MONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD Link 2023

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 9th का मासिक परीक्षा अक्टूबर वाला देने वाले हैं तो आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाला हूं कि आप लोग 10th MONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD HINDi का क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड करेंगे हो तो आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि आप कैसे hindi

ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर और उसका answer कैसे डाउनलोड करेंगे संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं तो आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना है

10tMONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD HINDi October Overview

EXAMINATlON NAME मासिक परीक्षा October
BOARD NAME BIHAR SCHOOL EXAMINATlON
Post type ANSWER KYE
Subject HINDI 
TELEGRAM LINK CICK HERE
YOUTUBE LINK CICK HERE

 

फाइनल परीक्षा का वायरल क्वेश्चन पेपर के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें 

     Join now

 

आप सभी विद्यार्थियों को पता होगा कि आप लोग का फाइनल परीक्षा का जो डेट है वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कर दिया गया है यहां से डाउनलोड

(Click here)

download now 

10th यहां संपूर्ण HINDI का पूरा OBJECTIVE ANSWER KEY दिया हुआ है

Q.N. ANS Q.N. ANS
1. B 16. C
2. B 17. C
3. A 18. B
4. B 19. B
5. D 20. B
6. A 21. C
7. A 22. B
8. C 23. C
9. A 24.
10. C 25. B
11. B 26. B
12. D 27. C
13. B 28. A
14. D 29. B
15. A 30. D

प्रश्न 5. हरिरस से कवि का अभिप्राय क्या है ?

उत्तर- हरिरस से कवि का अभिप्राय राम-नाम के जप से है । कवि के कहने तात्पर्य है कि जिसने नामरूपी रस का मधुर स्वाद चख लिया हैं उसके लिए यह संसार असत्य एवं असहज हो जाता है, अर्थात् जो प्रेम या भक्ति रूपी रस में सराबोर हो जाता है, उसका हृदयं दिव्य – प्रकाश से आलोकित हो उठता है। अतः हरिरस से तात्पर्य प्रेमरस अथवा नाम-रस से है ।

See also  Inter Sent Up Exam Math Question Paper 2024

6 प्रश्न प्रज्वलित क्षण की दोपहरी से कवि का आशय क्या है ?

कि सुबह उत्तर—प्रज्वलित् क्षण की दोपहरी से कवि का यह आशय है कि के समय जब बम गिराया गया, उसी समय दोपहर के समान सम्पूर्ण शहर प्रकाशमय हो गया और जीव-जन्तु आदि उसमें धू-धू कर जलने लगे । किन्तु कुछ ही क्षणों में यह विनाशलीला खत्म हो गई, क्योंकि सब कुछ राख बन चुकी थी। अतः कवि ने बम विस्फोट के क्षण को दोपहरी कहा है, क्योंकि एक निश्चित क्षण में ही शहर उजड़ गया तथा चमकता प्रकाश विलीन हो गया ।

प्रश्न 7 खोखा किन मामलों में अपवाद था?

उत्तर—सेन साहब को पाँच पुत्रियाँ थीं । पुत्र का आविर्भाव तब हुआ जब संतान की कोई उम्मीद बाकी नहीं रह गई थी । अर्थात सेन साहब को पुत्र तब नसीब हुआ जब पति-पत्नी दोनों बुढ़ाप के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके थे। इसलिए खोखा जीवन के नियमों के अपवाद के साथ-साथ घर के नियमों का भी अपवाद था।

उत्तर = 8 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल 1991 ་ जन्म – 14 अप्रैल 1991, महू मध्य प्रदेश

मृत्यु )

प्रश्न 8 बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था ? उत्तर—बहादुर के अपने घर से भागने का मुख्य कारण यह था कि वह वही कामं करता था, जो माँ की इच्छा के प्रतिकूल होता था । माँ जिस भैंस को बहुत प्यार करती थी, उस भैंस से उसे सख्त घृणा थी। एक दिन उसने उस भैंस को बहुत मारा था। मार खाकर भैंस खेत में काम कर रही उसकी माँ के पास पहुँच गई। भैंस चरना छोड़कर उसके पास जैसे ही आई, वह समझ गई कि लड़का ने उसे अवश्य मारा है, इसलिए वह क्रोधित हो गई और लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी। माँ की मार से दुःखी होकर उसने घर से भागने का निश्चय कर लिया तथा घी की हंडी में रखे माँ के रुपयों में से दो रुपये निकालकर नौ-दो ग्यारह हो गया ।

 

प्रश्न 9 मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानाकार क्या उत्तर—मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार यह बताना चाहता है कि बड़े लोग सामाजिक भेदभाव के माध्यम से अपना वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं।मदन, उन्हीं के यहाँ काम कर रहे एक किरानी का बेटा ड्राइवर भी उन्हीं का नौकर है। ड्राइवर अपने को कर्तव्यपरायण इंसान तथा जवाबदेह साबित करना चाहता है, जबकि मदन किरानी का पुत्र होने के कारण ड्राइवर को निम्न दृष्टि से देखता है। ऊँच- नीच की भावना को व्यक्त करना चाहता है।

See also  bihar board telegram group link 2024

दुर्गापूजा

संकेत : 1. परिचय 2.महत्त्व 3. पूजा की तैयारी 4. सामाजिक महत्त्व और उपसंहार

1. दुर्गापूजा को ‘दशहरा’, ‘विजयादशमी’ और ‘नवरात्र पूजा’ भी कहते हैं। यह हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह पर्व उत्तरप्रदेश, बिहार और बंगाल में बड़ी तैयारी से मनाया। जाता है।

 

2. दुर्गापूजा का आरंभ कब हुआ, इसके संबंध में अनेक मत हैं। इसकी अनेक पौराणिक कथाएँ देश के भिन्न-भिन्न भागों में प्रचलित हैं। एक प्रसिद्ध कथा के अनुसार श्रीरामचंद्र ने इस दशमी के दिन रावण पर विजय पायी थी। इसी स्मृति में आजतक विजयादशमी का उत्सव मनाया जाता है। दूसरी कथा के अनुसार, जिस दिन माँ दुर्गा बंडी बनकर देवताओं के शत्रु महिषासुर का वध किया, उसी दिन से यह पर्व मनाया जाता है। इस पूजा के आरंभ की कथा चाहे जो भी हो, इतना तो स्पष्ट है कि इस दिन सत्य की विजय और असत्य की पराजय हुई थी, देवताओं की जीत और राक्षसों की हार हुई थी। इसी खुशी में भारत के लोग दुर्गापूजा का पर्व मनाते हैं और सभी आपस में भेदभाव भूलकर गले-गले मिलते हैं।

3. आश्विन के शुक्लपक्ष के आरंभ में कलश स्थापन होता है और उस दिन से हो जाती है। यह पूजा दशमी तक चलती है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को बड़ी धूमधाम से पूजा की जाती है। नवमी तक ‘दुर्गासप्तशती का पाठ होता है। दशमी को यज्ञ की पूजा आरंभ समाप्ति होती है। यह दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है। भारतीय परिवारों में अच्छे कामों का शुभारंभ इसी दिन किया जाता है। नये काम इसी दिन शुरू किये जाते हैं। सप्तमी के दिन दुर्गा की प्रतिमा किसी पवित्र स्थान पर स्थापित की जाती है जिसकी पूजा दशमी तक चलती है। कहते हैं, भगवान राम ने भी दुर्गा की पूजा की थी और उन्हें दुर्गा की ही सहायता से विजय प्राप्त हुई थी। दुर्गा की महत्ता का यही कारण है। लोग नाच, गान, संगीत और नाटक में सुधबुध कर आनंद की लहरों में डूब जाते हैं। छोटे-बड़े नये कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर अच्छा-अच्छा भोजन करते हैं। बच्चे और स्त्रियाँ रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बाहर घूमने जाती हैं। जिधर देखो उधर आनंद और उल्लास का सागर • लहराता दिखायी देता है। अतः, दुर्गापूजा हिंदुओं का एक बड़ा ही प्रसिद्ध और पवित्र पर्व

See also  CLASS 10TH Urdu VIRAL OCTOBER MONTHLY EXAM QUESTION PAPER DOWNLOAD Link 2023 उर्दू का प्रश्नपत्र उत्तर हुआ वायरल यहाँ से डाउनलोड करें

4. दुर्गापूजा का सामाजिक महत्त्व भी है। वर्षाऋतु की समाप्ति के बाद से वाणिज्य-व्यापार की उन्नति होती है; लोग जहाँ-तहाँ भ्रमण करने को निकलते हैं। इस समय देश जलवायु अच्छी रहती है। नयी-नयी फसलें और हरी सब्जियाँ खाने को मिलती हैं; खाना आसानी से पचता है। आदमी का स्वास्थ्य ठीक रहता है। इस प्रकार, दुर्गापूजा भारतीय जीवन के लिए सुख, शांति और उन्नति का संदेश लेकर आती है।

सेवा में,

श्रीमान, प्रधानाचार्य महोदय, प्रगति शील हा.से. स्कूल,

15. Ans

भोपाल, म०प्र०

विषय -निर्धन छात्र कोष से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र । – plus

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार, वर्ग ‘अष्टम आपके विद्यालय का एक बहुत निर्धन छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक गरीब मजदूर हैं । मेरे कोई संबंधी भी मेरी सहायता में सक्षम नहीं हैं। मैं इस वर्ष नई कक्षा में प्रवेश कर गया हूँ, परन्तु मेरे पास कोई पुस्तक नहीं है।

अतः आपसे सादर अनुरोध है कि मुझे निर्धन छात्र कोष से कुछ सहायता प्रदान करें, ताकि मैं कुछ किताबें खरीदकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र राकेश कुमार वर्ग- अष्टम ‘ए’ दिनांक 03.03.2022

 

10th मासिक परीक्षा क्वेश्चन पेपर कहां से आता है 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आपके स्कूल कॉलेज में आप लोगों का प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट भेजा जाता बिहार बोर्ड से डायरेक्ट आपके जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट आता है उसके बाद से आपके स्कूल के द्वारा वहां से जाकर क्वेश्चन पेपर को प्राप्त करते हैं उसके बाद से आपके स्कूल कॉलेज में आता है इसलिए आपको इस परीक्षा को देना काफी अनिवार हो जाता है

10th के सभी सब्जेक्ट का QUESTION & ANSWER कैसे डाउनलोड करें

 

अक्टूबर मासिक परीक्षा 2023  CLASS 10TH 2023-24
ROUTINE CLICK HERE
SUBJECTIVE QUESTION ANSWER PDF  DOWNLOAD 
MATH QUESTION PAPER  CLICK HERE 
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE

नीचे दिए गए लिंक से आप  का QUESTION पेपर और Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं

आप सभी की जानकारी के लिए बता नीचे में लिंक दिया गया है लिंक पर क्लिक करके आप आसानी पूर्वक सभी विषय आएगा क्वेश्चन पेपर और उसका उत्तर भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कीजिए क्योंकि वह फाइनल परीक्षा क्वेश्चन पेपर मिलता है

10th October Monthly Exam All Question Paper Download Link/कक्षा 10वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2023 सभी विषयों का प्रश्नपत्र उत्तर हुआ वायरल यहाँ से डाउनलोड करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!