Class 12 Physics Objective Questions Chapter 8 | विधुत चुम्बकीय तरंगें 2025
1. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर :
(A) स्थिर रहता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
Ans. (C)
2. लोहा होता है :
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) अचुम्बकीय
Ans. (C)
3. चुम्बकीय आघूर्ण बढ़ाने से दोलन करते चुम्बक का आवर्तकाल
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नहीं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
4. टेखला इकाई होती है :
(A) विद्युत फ्लक्स की
(B) चुम्बकीय फ्लक्स की
(C) चुम्बकीय क्षेत्र की
(D) विद्युतीय क्षेत्र की
Ans. (C)
5. चुम्बकीय विषुवत रेखा पर नमन कोण का मान होता है
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
Ans. (A)
6. किसके लिए तरंगदैर्घ्य का मान अधिकतम है?
(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें
Answer ⇒ A
7. इनमें से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है :
(A) x-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग
Answer ⇒ B
8. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :
(A) 3 x 108 – 4 x 104
(B) 7.5 x 104 – 3.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011 – 3 x 1018
Answer ⇒ D
9. विद्युत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी
(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
10. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है। इनमें मैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है
(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से
(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
11. विस्थापन धारा का मात्रक है
(A) A
(B) Am
(C) OmA
(D) J
Answer ⇒ A
12. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है
(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
13. विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है
(A) 0
(B) π / 2
(C) π
(D) कुछ भी
Answer ⇒ A
14. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का संचरण
(A) विद्युतीय क्षेत्र के लम्बवत्
(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत्
(C) दोनों के लम्बवत् होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
15. इनमें से कौन गलत कथन है?
(A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ होती हैं
(B) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें निर्वात् में प्रकाश के वेग से चलती हैं
(C) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों के वेग सभी माध्यमों में समान होती है
(D) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें त्वरित आवेश से उत्सर्जित होती है ।
Answer ⇒ C
16. दूर संचार के लिए उपयुक्त विकिरण है
(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) माइक्रो तरंगें
(D) दृश्य प्रकाश
Answer ⇒ C
17. माइक्रोतरंग की आवृत्ति है
(A) रेडियो तरंग की आवृत्ति से कम
(B) रेडियो तरंग की आवृत्ति से अधिक
(C) प्रकाश तरंग की आवृत्ति से अधिक
(D) श्रव्य परास से कम
Answer ⇒ B
18. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है?
(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D
19. किसी विद्युत चुम्बकीय विकिर्ण की ऊर्जा 13.2 Kev है। यह विकीर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है, वह है
(A) दृश्य प्रकाश
(B) X-किरण
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त
Answer ⇒ B
20. किसके लिए तरंगदैर्य का मान अधिकतम है ?
(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें
Answer → (A)
21. इनमें से किसका तरंगदैर्ध्य न्यूनतम हैः
(A) X-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग
Answer → (B)
22. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :
(A) 3 x 108-4 x 104
(B) 7.5 x 1043.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011-3 x 1018
Answer → (D)
23. लाल रंग की तरंगदैर्ध्य परास (मी० में) होता है :
(A) 6.2 * 10 ^ – 7 – 7.5 * 10 ^ – 7
(B) 5.9 * 10 ^ – 7 – 6.2 * 10 ^ – 7
(C) 4 * 10 ^ – 7 – 4.5 * 10 ^ – 7
(D) 5 * 10 ^ – 7 – 5.7 * 10 ^ – 7
Answer → (A)
24. हरा रंग के तरंगदैर्ध्य परास (मीटर में) होता है –
(A) 4 * 10 ^ – 7 – 4.5 * 10 ^ – 7
(B) 4.5 * 10 – 7 ^ – 5 * 10 ^ – 7
(C) 5 * 10 ^ – 7 – 5.7 * 10 ^ – 7
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (C)
25. विधुत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चालसभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी –
(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (A)
26. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है।इनमें मैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है –
(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से
(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (A)
27. विस्थापन धारा का मात्रक है –
(A) A
(B) Am
(C) OMA
(D) J
Answer → (A)
28. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है –
(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (A)
29. अवरक्त किरणें इन क्षेत्रों के मध्य स्थित हैं –
(A) रेडियो तरंगों एवं सूक्ष्म तरंगों
(B) सूक्ष्म तरंगों एवं दृश्य प्रकाश के बीच
(C) दृश्य प्रकाश एवं पराबैगनी क्षेत्र के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (B)
30. निम्न में से किसकी तरंग लंबाई न्यूनतम होती है ?
(A) एक्स-रे
(B) रेडियो-तरंग
(C) गामा-रे
(D) टेलीविजन-तरंग
Answer → (C)
31. विधूत चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व u हो तो
(Α) υ μ Ε2
(Β) υ μ Ε
(C) υ μ Β
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → (A)