Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025 डेट जारी इस दिन से होगा

प्यारे साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से 9वीं 10वीं या 11वीं 12वीं पढ़ाई कर रहे हैं बिहार के किसी भी सरकारी स्कूल में तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आप लोगों का इसी माह त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है त्रैमासिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पूरी तैयारी कर लिया त्रैमासिक परीक्षा का संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में

BSEB 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं त्रैमासिक परीक्षा 2025 – highlight

परीक्षा का नाम BSEB 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं त्रैमासिक
आयोजक Bihar School Examination Board (BSEB)
9 वीं की संभावित तारीख अभी घोषित नहीं हुई
10वीं, 11वीं, 12वीं की तारीख अभी घोषित नहीं हुई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा (Quarterly Examination) 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की नियमित समीक्षा करना है। आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

✍️ Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: परीक्षा का उद्देश्य

त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन प्रत्येक तिमाही (तीन माह) के बाद किया जाता है, जिससे छात्रों के विषयवस्तु पर पकड़ का आंकलन हो सके और उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके।

📚 कक्षाएं जिनके लिए परीक्षा है

  • कक्षा 9वीं
  • कक्षा 10वीं
  • कक्षा 11वीं
  • कक्षा 12वीं

📅Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: परीक्षा की संभावित तिथि

प्रथम त्रैमासिक परीक्षा – जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में

द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा – अक्टूबर 2025 में

वार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षा – जनवरी 2026 में

(नोट: सटीक तिथि विद्यालय या जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना पर निर्भर करेगी।)

🏫 परीक्षा का आयोजन कौन करेगा?

परीक्षा का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा, लेकिन प्रश्नपत्र और मूल्यांकन प्रणाली BSEB के दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगे।

📄 परीक्षा का स्वरूप

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

लघु उत्तरीय प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

कुल अंक और समयावधि प्रत्येक विषय के अनुसार अलग-अलग होगी।

📘 पाठ्यक्रम

परीक्षा का पाठ्यक्रम NCERT और BSEB द्वारा निर्धारित सिलेबस पर आधारित होगा।

त्रैमासिक परीक्षा में पिछले तीन महीनों का पाठ्यक्रम ही पूछा जाएगा।

📝Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: प्रश्नपत्र एवं मूल्यांकन

प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर बनाया जाएगा लेकिन BSEB द्वारा सुझाए गए पैटर्न का पालन करना अनिवार्य होगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।

🎯Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: महत्व

त्रैमासिक परीक्षाओं का प्रदर्शन छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन में भी सहायक होता है।

यह परीक्षा छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और दबाव के लिए तैयार करती है।

📌 Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025:जरूरी निर्देश

सभी छात्रों को त्रैमासिक परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है।

अनुपस्थित छात्रों को विशेष अनुमति के बिना दोबारा परीक्षा देने का अवसर नहीं मिलेगा।छात्रों को परीक्षा से पहले अपना /Identity Card अनिवार्य रूप से लाना होगा।

✅Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण सुझाव

नियमित अध्ययन करें।

पिछले त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को हल करें।टाइम टेबल का पालन करें और रिवीजन पर ध्यान दें।और हमारा व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें वहां पर प्रश्न पत्र उत्तर साथ उपलब्ध कराए जाएंगे परीक्षा से पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट: http://biharboardonline.bihar.gov.in

Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025 Routine Download

BSEB EXAM 2025 9TH & 11TH ANNUAL EXAM
9TH ROUTINE 2025 CLICK HERE
to 12th ROUTINE 2025 11th VIEW || 9th VIEW
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE
Whtsapp Channel JOIN

Author

  • yadavkrishna

    KRISHNA YADAV मैं "देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म भूमि " SIWAN का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैं पिछले 4 वर्षों से लगातार Education से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराते आ रहा हूँ। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सकें, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top