WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar board 12th chapter 1 physics subjective question answer Hindi

 

फाइनल परीक्षा का वायरल क्वेश्चन पेपर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

 

1. चालक की धारिता से आप क्या समझते हैं?

Ans. चालक की धारिता किसी चालक पर आवेश देने से उसका विभव बढ़ता है।

अतः किसी चालक की धारिता आवेश के बराबर होती है, जितना आवेश देने उसका विभव इकाई से बढ़ जाता है। इसका S.I. मात्रक कूलम्ब वोल्ट या फैराडे होता है।

Q.2. आवेश के आयतन घनत्व की परिभाषा दें। इसके S.I. मात्रक को लिखें।

Ans. आवेश का आयतन घनत्व किसी चालक के प्रति इकाई आयतन में जो आवे रहता है उसे आवेश का आयतन घनत्व कहते हैं। इसे p से सूचित किया जाता है।

इसका S.1. मात्रक कूलम्ब/मी० होता है। (Coulmb/m³)

Q.3. अर्द्धचालक क्या है?

Ans. यह एक ऐसा पदार्थ है जिसका विद्युत प्रतिरोध चालक से ज्यादा तथा कुचालक से कम होता है। ऐसे पदार्थ के valence bond में तो इलेक्ट्रॉन होते हैं लेकिन conduction bond खाली होता है। इलेक्ट्रॉन को थोड़ी ऊर्जा देकर conduction bond में भेजा जा सकता है।

Q.4. आवेश संरक्षण का सिद्धान्त क्या है?

Ans. किसी Isolated system के भीतर का कुल आवेश स्थिर रहता है। इसे ही आवेश संरक्षण सिद्धान्त कहा जाता है। साधारण भाषा में इसे न तो नष्ट किया जा सकता है और न ही बनाया जा सकता है। यह एक Universal Law है।

Q.5. C धारिता वाले संधारित्र को विभव तक आवेशित किया गया है। इसकी विद्युत ऊर्जा क्या है?

Q.6. एकसमान विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा की गणना करें। विद्युत द्वियुव किस परिस्थिति में अस्थाई संतुलन को प्राप्त करेंगा ?

Ans. एकसमान विद्युतीय क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा

Let U = विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा एकसमान विद्युतीय क्षेत्र में U को परिभाषित किया जाता है।

Q.7. एक आवेश निकाय के कारण S.I. पद्धति में विद्युत V = 3+ 2x हो तो x = 2 मी पर विद्युत् क्षेत्र का मान क्या होगा ?

यह दूरी पर निर्भर नहीं करता है अर्थात् नियत रहता है जिसका परिभाषा 2 वोल्ट / मीटर है। ऋण चिह्न यह दर्शाता है कि विभव वैद्युत क्षेत्र की दिशा में घटता है

Q.8. विद्युतीय क्षेत्र के लिए अध्यारोपण सिद्धान्त को लिखें

Q.9. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ क्यों एक-दूसरे को काट नहीं सकती है? क्या दो समविभव सतर काट सकती है

(Why do electric lines of force never intersect each other? Can twoequipotential surfaces intersect?) Ans. दो विद्युत रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटेंगी, यदि ये एक दूसरे को काटेगी तो

विद्युत क्षेत्र की दो दिशाएँ हो जाएँगी। अतः यह दो समविभव सतह पर भी नहीं काट सकती।

Q. 10.विद्युत द्विषुव-आपूर्ण को परिभाषित करें तथा इसका SI मात्रक लिखें। (Define electric dipole moment and write its Sl unit.)

Ans. वैद्युत द्विषुव के कि के किसी आवे आवेश के परिणाम द्विध्रुव की लम्बाई के तथा गुणनफल को उसका विद्युत द्विषुव आघूर्ण कहते हैं। इसकी S.I. मात्रक = कूलाम मीटर (cm) है।

11. विद्युतीय पृचक्कीकरण क्या है? इसके एक जीवनोपयोगी उपयोग लिखें।  (What is electrostatic shielding? Give one of its practical application.)

Ans. विद्युतीय पृथक्कीकरण: किसी निश्चित क्षेत्र को विद्युत क्षेत्र के प्रभाव से बचाने की किन्या को विद्युतीय पृथक्कीकरण कहते हैं। उदाहरण के रूप में कहा जा सकता है कि विद्युत तड़ित की स्थिति में कार या बस के अन्दर बैठे व्यक्ति को हानि नहीं पहुँचती है एवं व्यक्ति सुरक्षित रहता है।

Q12. किसी संधारित्र में दूसरे चालक प्लेट की क्या भूमिका है ? (Explain use of 2nd plate in a parallel-plate capacitor.)Or, संधारित्र में दूसरे प्लेट का क्या कार्य है? (What is function of second plate in a parallel plate capacitor.?)

Ans. संधारित्र में दूसरी प्लेट का कार्य किसी संधारित्र में दो प्लेट होते हैं। दूसरी प्लेट

को पहली प्लेट के नजदीक रखने पर पहली प्लेट के विभव को कम कर देती है। अगर दूसर प्लेट को भू-धृत कर दिया जाय तो उसी विभव पर अधिक आवेश संचित हो जाता है।

यह आकार को स्थिर रखते हुए पहली प्लेट के विभव को कम कर देती है, अतः उस विभव पर अधिक आवेश संचित हो जाता है।

Q.13. परावैद्युत शक्ति एवं आपेक्षिक परावैद्युतांक को परिभाषित करें।

Q.14. दिखाएँ कि एक वियुक्त गोलीय चालक की धारिता उसकी त्रिज्या के समानुपाती है।

Q.15. कूलॉम के नियम (Coulomb’s law) की सीमाएँ (limitations) क्या है ?

(Define “critical mass” and nuclear fission.) Ans. कूलॉम के नियम की सीमाएँ निम्नलिखित हैं-

  1. • यह नियम केवल बिन्दु आवेशों के लिए ही सत्य है।
  2. • यह नियम केवल स्थिर आवेशों के लिए ही लागू होता है।
  3. • यह नियम 10-14 से कम दूरी के लिए लागू नहीं होता है।

016 संधारित्र की धारिता की परिभाषा दें। सपांतर प्लेट संधारित्र की थारिता के लिये व्यंजक शप्त करें।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top