01. बातचीत

जन्म : 23 जून, 1844.  > निधन : 20 जुलाई 1914<निवास-स्थान : इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

Hindi 100 Marks 12th Objective PDF Download

01. .अशिक्षित लोगों की बातचीत का क्या कहते हैं ।

(a) बतकही

(b) ठिढोली

(c) गप्प

(d) हसी-मजाक

Ans. (a)

02. बालकृष्ण भट्ट का निधन कब हुआ था ?

(a) 20.07.1914

(b) 10.06.1907

(c) 15.09.2014

(d) 28.03.2010

Ans. (a)

03. गद्य का विकास किस काल में हुआ ?

(a) आदिकाल

(b) भक्ति काल

(c) रीतिकाल

(d) आधुनिक काल

Ans. (d)

04. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील को श्रेणी में रखा है?

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(b) डॉ. नागेन्द्र

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) रामविलास शर्मा

Ans. (c)

05. बालकृष्णा भट्ट किस युग के निबंधकार/रचनाकार थे ?

(a) प्रसाद युग

(b)भारतेन्दु युग

(c) द्विवेदी युग

(d) स्वातंत्र्योत्तर युग

Ans. (b)

06. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

(a) विद्वतापूर्ण बात करना

(b)तर्कपूर्ण बात करना

(c) भीड़ से बात करना

(d) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

Ans. (d)

07. ‘संवाद’ से सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(a) तर्क

(b)जिज्ञासा

(c) आत्मीयता

(d)प्रवाहपूर्ण भाषा

Ans. (c)

08. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?

(a) प्रताप नामक

(b) कर्मवीर नामक

(c) हिन्दी प्रदीप नामक

(d) ज्योत्स्ना नामक

Ans. (c)

12th Hindi Subjective Question Answer

09. ‘संयोगिता स्वयंवर’ किसकी रचना है ?

(a)श्रीनिवास दास की

(b) श्यामसुंदर दास की

(c)रामचन्द्र शुक्ल की

(d)लाला भगवान दीन की

Ans. (a)

11. कौन-सी कृति बालकृष्ण भट्ट की लिखी हुई है ?

(a) ‘रेणुका’

(b) ‘रेल का विकट खेल’

(c) वैशाली का नगरवधू’

(d) ‘आर्यावर्त’

Ans. (b

12. बालकृष्ण भट्ट किस युग के साहित्यकार हैं ?

(a)द्विवेदी युग के

(b)भारतेंदु युग के

(c) प्रेमचंद युग के

(d) छायावाद युग के

Ans. (b)

13. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है ?

(a) आलोचना

(b) गीत

(c) शोध

(d) निबंध

Ans. (d)

13. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है ?

(a) आलोचना

(b) गीत

(c) शोध

(d) निबंध

Ans. (d)

14. रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?

(a) फ्राइडे के

(b) सन्डे के

(c) एडीसन के

(d)स्टील के

Ans. (a)

12 क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव PDF Download

15. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) मोहन राकेश

(c) नामवर सिंह

(d)बालकृष्ण भट्ट

Ans. (d)

16. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ?

(a) बातचीत की शैली

(b) भाषण की शैली

(c) संवाद की शैली

(d) इनमें कोई नहीं

Ans. (a)

17. 1869 से 1875 तक बालकृष्ण भट्ट ने किस स्कूल में अध्यापन किया ?

(a) प्रयाग के मिशन स्कूल में

(b)प्रयाग के सी. ए. वो. स्कूल में

(c) हैदराबाद के स्कूल में

(d) इनमें से कोई भी

Ans. (a)

18. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है

(a) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

(b) लखनऊ, उत्तरप्रदेश

(c) मथुरा, उत्तरप्रदेश

(d) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

Ans. (a)

20. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है ।

(a) स्मरणशक्ति

(b) श्रवणशक्ति

(c) वाक्शक्ति

(d) दित्यशक्ति

Ans. (c)

21. एडीसक के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है ?

(a) तीन

(c) दो

(b) चार

(d) सात-आठ

12th Hindi Objective Chapter 1

22. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता हैं किसने कहाँ ?

(a) वेन जॉनसन

(c) नील जॉनसन

(b) मार्क जॉनसन

(d) लिन जॉनसन

Ans. (a)

23. राविंसन कूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को न मिला ?

(a) 12 वर्ष तक

(c) 13 वर्ष तक

(b) 16 वर्ष तक

c) 13 वर्ष तक

(d) 18 वर्ष तक

Ans. (b)

24. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है।

(a) हल्का और स्वच्

(b) भारी और बोझिल

(c) मैला-कुचैला

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

25. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहते है ?

(a) भजन

(c) मंगलाचारण

(b) आरती

(d) नांदीपाठ

Ans. (b)

12th Hindi Subjective Question Answer PDF

Download

26. भट्ट जी हिन्दी साहित्य की किस विद्या के महान रचनाकार थे ?

(a) आलोचन

(०) उपन्यास

(b) नाटक

(d) इनमें सभी

Ans. (d)

27. बालकृष्ण भट्ट का जम्म हुआ था-

(a) 23 जून, 1884 को

(c) 20 जुलाई, 1902 को

(b) 23 जून, 1844 को

(d) 18 सितम्बर, 1834 को

Ans. (b)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?

(a) नूतन ब्रह्मचारी

(b) सौ अजान एक सुजान

(c) सद्भाव का अभाव

परीक्षा गुरु

Ans. (d

29. ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है-

(a) बालकृष्ण भट्ट की

(b) प्रताप नारायण मिश्र की

(c) श्रीनिवास दास की

(d) मैथिलीशरण गुप्त की

Ans. (c)

30. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?

(a) रेल का विकट खेल

कछुआ भरम

(c) रेणुका

(d) प्राच्यविद्या

Ans. (a)

31. रेल का विकट खेल किसकी रचना है ?

(a) मलयज

(b) मोहन राकेश

(c) वालकृष्ण भट्ट

(d) ओम प्रकाश बाल्मीकि

Ans. (c)

32. बालकृष्ण भट्ट कैसे स्वभाव के व्यक्ति थे ?

(a) नम्र

(b) उग्र

(c) उदार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

33. भट्ट जी के हिन्दी साहित्य को क्या दिया ?

(a) नवीन धरातल, नवीन दिशा और नया रंग रूप दिया

(b) अंग्रेजी का अनुवाद

(c) प्राचीनता की पुष्टि किया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

34.असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्ति में होती है, यह किसका मत है ?

(a) एडीसन का

(b) रूसो का

(c) प्लेटोका

(d) मार्क्स का

Ans.(A)

35.बालकृष्ण भटट् किस काल के रचनाकार है ।

(a)आदिकाल

(b) भक्ति काल

(c)रीतिकाल

(d) आधुनिक काल

Ans. (d)

 

 

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025

नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक काबोर परीक्षा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास हुआ है तो आप सभी को पता होगा की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी मेधावी छात्र छात्राओं प्रोत्साहन राशि दिया जाता है अगर आप भी 2025 में मैट्रिक का बोर्ड परीक्षा दिए थे और आप ( प्रथम श्रेणी ) पास किए हुए हैं तो आप इस योजना लाभ ले सकते हैं हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाल ऑनलाइन अप्लाई कब से होगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और कितना रुपया आपको मिलने वाला है

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025   सिर्फ वैसे छात्र-छात्राओं मिलेगा जो 2025 के बोर्ड प्रथम श्रेणी से पासवा किया हुआ है

लेख का नाम Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025
‘लेख का प्रकार स्कालर्शिप
आवेदन करने की अंतिम तिथि अगस्त 2025
आवेदन का तरीका 15 April 2025
छात्रवृत्ति राशि 10000

10th scholarship 2025 apply online

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक पास छत्र-छात्राओं का स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संभावित  तिथि बिहार बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि जो भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से उतरन किए हैं वैसे विद्यार्थी Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल कर सकते हैं और इसका ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि जो रखा गया है 15 जुलाई तक अतिम तिथि बोर्ड के द्वारा घोषित किया गया है इसके बीच में ऑनलाइन आवेदन आपको करना पड़ेगा

Bihar 11th Admission 2025-बिहार इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू डॉक्यूमेंट रखो तैयार

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 संपूर्ण जानकारी

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जल्दी शुरू किया जएगा इसका इंतजार कर रहा है 14 लाख 68 हजार 868 विद्यार्थियों का इंतजार का घड़ी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसी महीना यानी की अप्रैल महीना में समाप्त करने वाला है जो भी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास किए हुए है उन सभी छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार यानी कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ₹10000 का स्कॉलरशिप का राशि प्रदान किया जएगा वही जो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास किए हुए हैं उन सभी विद्यार्थियों को ₹8000 का प्रोत्साहन राशि मिलने वाला है

Bihar Board 10th Scholarship 2025: मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थियों के नीचे जानकारी दिया गया है कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा ऑनलाइन आवेदन में

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं का मार्कशीट
  • आवेदन का बैंक पासबुक (DBT लिंक होना चाहिए)
  • आवेदक आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (जो कि चालू होना चाहिए)
  • एक्टिव ईमेल आईडी

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 apply online 

Bihar Board 10thPass Scholarship 2025 Click Here
Student log in Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here

नमस्कार यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 11वीं में नामांकन के इंतजार बेसब्रीसे कर रहे थे तो प्यारे साथियों आप सभी विद्यार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 11th एडमिशन 2025.2027 को लेकर बिहार बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कब से एडमिशन शुरू होगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिलने वाला है

Bihar 11th Admission 2025-बिहार इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू

पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए सत्र में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाएगी। बोर्ड ने संस्थानों के नाम के साथ संकायवार सीटों का विवरण जारी कर दिया है। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार 10006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होगा। सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है। समिति की वेबसाइट पर इसकी सूचना दी गई है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www. ofssbihar in पर अपलोड है। इस बार डिग्री कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं होना है।जानकारी के अनुसार 11वीं मे नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल के बाद से शुरू हो सकती है।विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 से 25 अप्रैल तक कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति की – वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

Bihar board 11th admission documents कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए यह सारे डॉक्यूमेंट रखो तैयार

• 10वीं कक्षा की मार्कशीट

• आधार कार्ड

• स्कूल द्वारा जारी किया गया स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC)

• 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

• अन्य आवश्यक दस्तावेज (स्कूल/कॉलेज के अनुसार)

• एडमिशन शुल्क ।

कक्षा 11वीं में एडमिशन करवाने में कितना पैसा लगेगा

आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शुल्क है तय किया गया है 1250 रुपया रखा गया है उसमें आपकी जाति के ऊपर डिपेंड करता है और आपके स्कूल कॉलेज के ऊपर भी निर्भर करता है अगर आप प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लीजिएगा तो थोड़ा सा आपको एडमिशन चार्ज ज्यादा देना पड़ेग वहीं यदि आप सरकारी स्कूल या 2+ मैं एडमिशन करवाएंगे तो थोड़ा सा आपको ऐडमिशन फी कम देना पड़ेगा जहां तक आप कोशिश करें कि आपका सरकारी स्कूल में नामांकन है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी स्कूल मे बहुत कम पैसा लगाते हैं इसलिए आपसे निवेदन सरकारी मे नामांकन ले

Bihar 11th Admission 2025 : Important Links 

Apply Soon Official Website
APPLY ONLINE LINK1 || LINK2
STUDENTS LOGIN CLICK HERE

यदि आप भी बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 में दिए हुए थे और किसी कारण वश आपका मार्क्स कम आया या फिर फेल हो गए अगर आपका कम आया है तो आप मार्क्स को बढ़ा सकते हैं अगर आप फेल हो गए हैं तो आप इसी साल पास हो सकते हैं अगर यह आप सारी जानकार जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से  अंत तक पढ़े आपको स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी प्रदान किया जएगा

Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2025

Name of the Board Bih9ar School Examination Board
Name of the Article Bihar Board Inter Scrutiny Form 2025
Stream rts, Commerce And SciencAe
Online Apply Starts Date 28-03-2025

प्यारे साथियों आप सभी को पता होगा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसमें बहुत सारे विद्यार्थियों का रिजल्ट उम्मीद से बहुत अच्छा आया है और बहुत विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब भी हुआ है। अगर आपका भी मार्क्स अगर कम आया हआ है तो आप Scrutiny के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से नीचे

क्या Scrutiny करने से मार्क्स बढ़ता है

तो आप सभी को बता दे अगर आपने अपने कॉपी को बेहतरीन तरीकासे लिखा थ पर आपको लगता है कि मेरा मार्क्स काम है मान लीजिए आपका 20 नबर आने वाला था और आपको नंबर उस कम आया है तो आप बिल्कुल  Scrutiny के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद से आपका मार्क्स जो है बढ़ाने का पूरी संभावना रहेगी

क्या Scrutiny दोबारा कॉपी चेक होता है

ह तो आपकी जानकारी केलिए बता देना चाहता हूं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आप लोग का कॉफी को आपके जिला से मंगवा कर दोबारा मूल्यांकन कराया जता है

Scrutiny में क्या-क्या चेक होता है

आपको बता दे कि आप आपका केवल कॉपियां का मूल्यांकन होता है और जो आपका मार्कशीट तैयार होता हैं वहां पर भी चेक किया जाता है की ही गलती तो नहीं है और आपका ओएमआर शीट है वहां पर कोई दोबारा जांच नहीं होता है क्योंकि ओएमआर शीट मशीन द्वारा चेक किया जाता है वहां पर कोई गलती होने का गुंजाइश नहीं है

Scrutiny करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा तो

आपको बता दु साथियों Scrutiny आवेदन जो है ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा उसमें केवल आपका रोल रोल कोड लगेगा

Step By Step Online Process of Bihar Board inter Scrutiny Form 2025?

इस पेज पर आने के बाद आपको New User? Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वख बरना होगा,
न्यू रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका सक्रूटनी फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
इसके बाद आपको स्क्रूटनी शुल्क का पेमेंट करना होगा और
अन्त मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको स्क्रूटनी अप्लाई का स्लीप दिखा दिया जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड एंव प्रिंट कर पायेगे आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी विद्यार्थी आसानी से अपने – अपने इंटर स्क्रूटनी, 2025 हेतु अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Link 

Bihar School Examination Board, Patna 2025

Apply for Online Scrutiny Click Here
Official Notification Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Official Website Click Here

Matric inter ka marksheet kab milega 2025 नमस्कार साथियों यदि आप सभी बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की बोर्ड परीक्षा 2025 दिए हुए थे और परीक्षा में पास हो चुके हैं और ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मिलने वला है Matric inter ka marksheet kab milega

आप सभी विद्यार्थियों के जानकारी के लिए बता दूं  2024 में जो विद्यार्थी पास हए थे उन तमाम विद्यार्थियों का मार्कशीट मार्कशीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजने की जो प्रक्रिया थी 16 में से इसकी शुरूआत किया गया था और 2 जून से स्कूल मे मिलने की प्रक्रिया शुरू किया गया था

Matric inter ka marksheet kab milega-Overall

Name of the Board Bihar School Examination Board, Patna
Name of the Article Matric inter ka marksheet kab मिलेगा 2025
Type of Article Latest Update

मैट्रिक व इंटर ओरिजिनल मार्कशीट इस दिन मिलेगा: Matric inter ka marksheet kab मिलेगा 2025

देखिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2025 का मार्कशीट बिहार विद्यालय परीक्षा समित जल्द ही आपके स्कूल कॉलेज में भेज देगा और आप वहां से प्राप्त भी कर पाएंगे जून के  प्रथम सप्ताह में बिहार विद्यालय परीक्षा समति मैट्रिक इंटर का ओरिजिनल  मार्कशीट आपके स्कूल कॉलेज मे भेज देगा और आप वहां से आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं

आपको कैसे पता चलेगा कि आपका ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में दिया जा रहा है

हम बता दे की इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कोई भी अपडेट आता है सबसे पहले वहां पर दिया जाता है तो सबसे ऊपर में लिंक है ज्वाइन कर सकते हैं व्हाट्सएप व्हाट्सएप पर क्लिक करके

मैट्रिक इंटर ओरिजिनल मर्कशीट इस दिन से मिलेगा 

मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर परीक्षा का ओरिजिनल मार्कशीट  अप्रैल के अत तक आपके स्कूल कॉलेज में भेज दिया जएगा

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर विद्यार्थी कहां से प्राप्त करेंगे मार्कशीट 

हम आपको बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आप सभी का ओरिजिनल मार्कशीट सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी के पास आएगा उसके बाद वहां से स्कूल कॉलेज में भेजा जएगा

Matric inter ka marksheet kab milega-Overall 2025

Name of the Board Bihar School Examination Board, Patna
Name of the Article Matric inter ka marksheet kab milega
Type of Article Latest Update
12th Original Marksheet Release Date May,2025
10th Original Marksheet Release Date May,2025

Bihar Board 10th Result Date 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, इस दिन घोषित 2025नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 को लेकर  सभी छात्र एवं छत्राएं रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं उन तमाम छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा हर वर्ष मार्च महीने में मे ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिहार बोर्ड जारी कर देता है इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2025 का परिणाम कब जारी किया जाएगा और कैसे चेक कर कर सकते हैं

Bihar Board 10th Result 2025 कब आएगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ दिन पहले कैलेंडर जारी किया गया था उसे कैलेंडर के अनुसार अगर बात करें तो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम मार्च अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने बात कही गई है लेकिन उम्मीद है कि आप लोग का रिजल्ट 25 मार्च के पहले के पहले जारी कर दिया। जाए

Bihar Board 10th Result 2025 : Overall

Article Name Bihar Board 10th Result 2025
Article Type Result Update
Check Mode Online
Result March or April 2025

Bihar Board 10th Result 2025 जारी करने की प्रक्रिया

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी करने में  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया पुरी करनी होती है जैसे की

  • 1. OMR शीट का मूल्यांकन – ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है।=-
  • 2 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तरों की जांच विषय विशेषज्ञ शिक्षक करते हैं।
  • 3. टॉपर बेरिफिकेशन उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सत्यापन किया जाता है।
  • 4. रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड करना – बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाता है।
  • 5. रिजल्ट का प्रकाशन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बोर्ड आधिकारिक रूप से रिजल्ट जारी करता है।

Bihar Board 10th Result Kab aayega 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है. होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा. इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा. इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे व उसी दिन काम शुरू करेंगे. मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा. दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं

कॉपी चेकिंग प्रक्रिया : Bihar Board 10th Result 2025

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन केंद्र के बाहर, बरामदे में, मूल्यांकन कक्ष व वज्रगृह (जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जायेगी) में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जायेयंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे. निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है. इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे. सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे.

How to Check Bihar Board 10th Result 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी पूर्वक रिजल्ट चेक कर सकते हैं

1 सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

biharboardonline.com

2. “Click Here For 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

3. रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें

4. “View” बटन पर क्लिक करें

5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं ध्यान=दे

कई बार एक साथ अधिक छात्र रिजल्ट चेक करने के लिएवेबसाइट पर आ जाते हैं, जिससे वेबसाइट साइड क्रश हो  सकती है  ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर से कोशिश करें और पेज को रिफ्रेश करे आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा  

Bihar Board 10th Result 2025 : Important Links 

मैं आपके लिए direct links लेकर आई हूँ ताकि आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकें:

यदि आप भी बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 में दिए हुए थे और किसी कारण वश आपका मार्क्स कम आया या फिर फेल हो गए अगर आपका कम आया है तो आप मार्क्स को बढ़ा सकते हैं अगर आप फेल हो गए हैं तो आप इसी साल पास हो सकते हैं अगर यह आप सारी जानकार जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से  अंत तक पढ़े आपको स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी प्रदान किया जएगा

Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2025

Name of the Board Bih9ar School Examination Board
Name of the Article Bihar Board Inter Scrutiny Form 2025
Stream rts, Commerce And SciencAe
Online Apply Starts Date 28-03-2025

प्यारे साथियों आप सभी को पता होगा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसमें बहुत सारे विद्यार्थियों का रिजल्ट उम्मीद से बहुत अच्छा आया है और बहुत विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब भी हुआ है। अगर आपका भी मार्क्स अगर कम आया हआ है तो आप Scrutiny के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से नीचे

क्या Scrutiny करने से मार्क्स बढ़ता है

तो आप सभी को बता दे अगर आपने अपने कॉपी को बेहतरीन तरीकासे लिखा थ पर आपको लगता है कि मेरा मार्क्स काम है मान लीजिए आपका 20 नबर आने वाला था और आपको नंबर उस कम आया है तो आप बिल्कुल  Scrutiny के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद से आपका मार्क्स जो है बढ़ाने का पूरी संभावना रहेगी

क्या Scrutiny दोबारा कॉपी चेक होता है

ह तो आपकी जानकारी केलिए बता देना चाहता हूं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आप लोग का कॉफी को आपके जिला से मंगवा कर दोबारा मूल्यांकन कराया जता है

Scrutiny में क्या-क्या चेक होता है

आपको बता दे कि आप आपका केवल कॉपियां का मूल्यांकन होता है और जो आपका मार्कशीट तैयार होता हैं वहां पर भी चेक किया जाता है की ही गलती तो नहीं है और आपका ओएमआर शीट है वहां पर कोई दोबारा जांच नहीं होता है क्योंकि ओएमआर शीट मशीन द्वारा चेक किया जाता है वहां पर कोई गलती होने का गुंजाइश नहीं है

Scrutiny करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा तो

आपको बता दु साथियों Scrutiny आवेदन जो है ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा उसमें केवल आपका रोल रोल कोड लगेगा

Step By Step Online Process of Bihar Board inter Scrutiny Form 2025?

इस पेज पर आने के बाद आपको New User? Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वख बरना होगा,
न्यू रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका सक्रूटनी फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
इसके बाद आपको स्क्रूटनी शुल्क का पेमेंट करना होगा और
अन्त मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको स्क्रूटनी अप्लाई का स्लीप दिखा दिया जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड एंव प्रिंट कर पायेगे आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी विद्यार्थी आसानी से अपने – अपने इंटर स्क्रूटनी, 2025 हेतु अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Important Link 

 Bihar School Examination Board, Patna

 

Apply for Online Scrutiny Click Here
Official Notification Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here
Official Website Click Here

Bihar Board 12th Result Date 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, इस दिन घोषित 2025नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 को लेकर  सभी छात्र एवं छत्राएं रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं उन तमाम छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा हर वर्ष मार्च महीने में मे ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिहार बोर्ड जारी कर देता है इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2025 का परिणाम कब जारी किया जाएगा और कैसे चेक कर कर सकते हैं

Bihar Board 12th Result 2025 कब आएगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ दिन पहले कैलेंडर जारी किया गया था उसे कैलेंडर के अनुसार अगर बात करें तो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम मार्च अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने बात कही गई है लेकिन उम्मीद है कि आप लोग का रिजल्ट 25 मार्च के पहले के पहले जारी कर दिया। जाए

Bihar Board 12th Result 2025 : Overall

Article Name Bihar Board 12th Result 2025
Article Type Result Update
Check Mode Online
Result March or April 2025

Bihar Board 12th Result 2025 जारी करने की प्रक्रिया

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी करने में  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया पुरी करनी होती है जैसे की

  • 1. OMR शीट का मूल्यांकन – ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है।=-
  • 2 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तरों की जांच विषय विशेषज्ञ शिक्षक करते हैं।
  • 3. टॉपर बेरिफिकेशन उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सत्यापन किया जाता है।
  • 4. रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड करना – बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाता है।
  • 5. रिजल्ट का प्रकाशन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बोर्ड आधिकारिक रूप से रिजल्ट जारी करता है।

Bihar Board 12th Result Kab aayega 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है. होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा. इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा. इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे व उसी दिन काम शुरू करेंगे. मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा. दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं

कॉपी चेकिंग प्रक्रिया : Bihar Board 12th Result 2025

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन केंद्र के बाहर, बरामदे में, मूल्यांकन कक्ष व वज्रगृह (जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जायेगी) में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जायेयंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे. निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है. इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे. सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे.

How to Check Bihar Board 12th Result 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी पूर्वक रिजल्ट चेक कर सकते हैं

1 सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

biharboardonline.com

2. “Click Here For 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

3. रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें

4. “View” बटन पर क्लिक करें

5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं ध्यान=दे

कई बार एक साथ अधिक छात्र रिजल्ट चेक करने के लिएवेबसाइट पर आ जाते हैं, जिससे वेबसाइट साइड क्रश हो  सकती है  ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर से कोशिश करें और पेज को रिफ्रेश करे आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा  

Bihar Board 12th Result 2025 : Important Links 

मैं आपके लिए direct links लेकर आई हूँ ताकि आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकें:

प्यारे साथीओ यदि आप भी बिहार कक्षा Class 11th  subject Final exam 2025 देने वाले हैं all subject question paper डाउनलोड करना चाहते हैं आप सही आर्टिकल पर आए हैं आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलने की किस तरह से आप सभी विषय का क्वेश्चन पेपर किस तरह से आप डाउनलोड कर सकते है

Class 11th Physics Annual Final Exam Question paper 2025

CLASS 11th
exam type final exam
WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा 2025 का क्वेश्चन पेपर कहां से आता है

आप सभी छात्र-छात्राओं के जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कक्षा 11th फाइनल परीक्षा 2025 का क्वेश्चन पेपर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सेट किया गया है और क्वेश्चन बिहार बोर्ड के द्वारा ही आपके स्कूल में क्वेश्चन भेजा जाएगा

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड आएगा या नही

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्पष्ट कहां है 11th फाइनल परीक्षा कोई एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड जारी नहीं किया जाएगा हालांकि आपका परीक्षा आपके स्कूल में ही होने वाला है इसलिए आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा का केंद्र कहां जाएगा

अगर परीक्षा केंद्र की बात करें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्पष्ट कहा है कि आप जहां पर ही पढ़ाई कर रहे हैं जिस स्कूल मे इस स्कूल में आपका परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करने वाला है

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे तो क्या होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा की आपको किसी भी परिस्थिति में इस परीक्षा में सम्मिलित होना है अगर आप इस परीक्षा को नहीं देते आपके स्कूल कॉलेज के द्वारा आपके पास नही किया जएगा और फिर आप इस क्लास में रह जाएंगे आप क्लास 12th में नहीं जा पएंगे

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा

आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दे किसका रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समति जारी नहीं करता है लेकिन आपके स्कूल कॉलेज के द्वारा आपका रिजल्ट जो है बताया जाता है मूल्यांकनक बाद तब आपको अगले कक्षा में एडमिशन मिलता है

11th फाइनल परीक्षा का कॉपी चेक कहां होगा

तो आपको बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है जो आप लोगों का मूल्यांकन का कार्य होगा आपके स्कूल के स्तर से होगा यानी कॉपियां का मूल्यांकन स्कूल के द्वारा ही किया जाएगा

BSEB 11th Physics Annual Exam 2025 Objective Answer Key-

Q.NO ANS Q.NO ANS Q.NO ANS Q.NO ANS
1. C 26. D 51. 76.
2. D 27. C 52. 77.
3. C 28. C 53. 78.
4. A 29. A 54. 79.
5. A 30. B 55. 80.
6. B 31. A 56. 81.
7. C 32. C 57. 82.
8. A 33. B 58. 83.
9. B 34. C 59. 84.
10. B 35. B 60. 85.
11. D 36. A 61. 86.
12. B 37. 62. 87.
13. B 38. 63. 88.
14. A 39. 64. 89.
15. B 40. 65. 90.
16. D 41. 66. 91.
17. C 42. 67. 92.
18. D 43. 68. 93.
19. B 44. 69. 94.
20. B 45. 70. 95.
21. B 46. 71. 96.
22. D 47. 72. 97.
23. B 48. 73. 98.
24. D 49. 74. 99.
25. D 50. 75. 100.

11th Annual exam Physics Subjective Question Download Link –

 

कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा में कितने छात्र छात्राएं शामिल होंगे

आप सभी तमाम छात्र-छात्राओं को बता दे की इस परीक्षा में लगभग 17 लाख आसपास सम्मिलित होने वाले हैं और इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 17 मार्च से करेगा

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

ANNUAL EXAM-MARCH CLASS 11TH 2024-26
PHYSICS SUBJECTIVE ANSWER PDF CLICK HERE
PHYSICS QUESTION PAPER CLICK HERE
WHATSAPP GROUP JOIN US
TELEGRAM CHANNEL JOIN US
YOUTUBE CHANNEL SUBSCRIBE

प्यारे साथीओ यदि आप भी बिहार कक्षा Class 11th  subject Final exam 2025 देने वाले हैं all subject question paper डाउनलोड करना चाहते हैं आप सही आर्टिकल पर आए हैं आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलने की किस तरह से आप सभी विषय का क्वेश्चन पेपर किस तरह से आप डाउनलोड कर सकते है

Bihar Board Class 11th Annual Exam All Subjects Paper Download 2025 

CLASS 11th
exam type final exam
WhatsApp Group Join Now
YouTube Channel Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा 2025 का क्वेश्चन पेपर कहां से आता है

आप सभी छात्र-छात्राओं के जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कक्षा 11th फाइनल परीक्षा 2025 का क्वेश्चन पेपर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सेट किया गया है और क्वेश्चन बिहार बोर्ड के द्वारा ही आपके स्कूल में क्वेश्चन भेजा जाएगा

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड आएगा या नही

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्पष्ट कहां है 11th फाइनल परीक्षा कोई एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड जारी नहीं किया जाएगा हालांकि आपका परीक्षा आपके स्कूल में ही होने वाला है इसलिए आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा का केंद्र कहां जाएगा

अगर परीक्षा केंद्र की बात करें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्पष्ट कहा है कि आप जहां पर ही पढ़ाई कर रहे हैं जिस स्कूल मे इस स्कूल में आपका परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करने वाला है

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे तो क्या होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा की आपको किसी भी परिस्थिति में इस परीक्षा में सम्मिलित होना है अगर आप इस परीक्षा को नहीं देते आपके स्कूल कॉलेज के द्वारा आपके पास नही किया जएगा और फिर आप इस क्लास में रह जाएंगे आप क्लास 12th में नहीं जा पएंगे

बिहार बोर्ड कक्षा 11th फाइनल का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा

आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दे किसका रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समति जारी नहीं करता है लेकिन आपके स्कूल कॉलेज के द्वारा आपका रिजल्ट जो है बताया जाता है मूल्यांकनक बाद तब आपको अगले कक्षा में एडमिशन मिलता है

11th फाइनल परीक्षा का कॉपी चेक कहां होगा

तो आपको बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है जो आप लोगों का मूल्यांकन का कार्य होगा आपके स्कूल के स्तर से होगा यानी कॉपियां का मूल्यांकन स्कूल के द्वारा ही किया जाएगा

कक्षा 11th वार्षिक परीक्षा में कितने छात्र छात्राएं शामिल होंगे

आप सभी तमाम छात्र-छात्राओं को बता दे की इस परीक्षा में लगभग 17 लाख आसपास सम्मिलित होने वाले हैं और इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 17 मार्च से करेगा

Science Annual exam Question Paper 2025 Download link

Download 11TH Arts All Subjects Question Paper With Answer

इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के कक्षा 11वीं आर्ट्स के सभी विषयों का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।

Class 11th Arts Annual Exam Question Paper 2025 Download link

Download 11th Commerce All Subjects Question Paper With Answer

इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के कक्षा 11वीं कॉमर्स के सभी विषयों का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।

Class 11th Commerce Annual exam 2025 Question Paper Download link

 

Scroll to Top