01. बातचीत
जन्म : 23 जून, 1844. > निधन : 20 जुलाई 1914<निवास-स्थान : इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
Hindi 100 Marks 12th Objective PDF Download
01. .अशिक्षित लोगों की बातचीत का क्या कहते हैं ।
(a) बतकही
(b) ठिढोली
(c) गप्प
(d) हसी-मजाक
Ans. (a)
02. बालकृष्ण भट्ट का निधन कब हुआ था ?
(a) 20.07.1914
(b) 10.06.1907
(c) 15.09.2014
(d) 28.03.2010
Ans. (a)
03. गद्य का विकास किस काल में हुआ ?
(a) आदिकाल
(b) भक्ति काल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
Ans. (d)
04. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील को श्रेणी में रखा है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) डॉ. नागेन्द्र
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) रामविलास शर्मा
Ans. (c)
05. बालकृष्णा भट्ट किस युग के निबंधकार/रचनाकार थे ?
(a) प्रसाद युग
(b)भारतेन्दु युग
(c) द्विवेदी युग
(d) स्वातंत्र्योत्तर युग
Ans. (b)
06. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?
(a) विद्वतापूर्ण बात करना
(b)तर्कपूर्ण बात करना
(c) भीड़ से बात करना
(d) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
Ans. (d)
07. ‘संवाद’ से सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(a) तर्क
(b)जिज्ञासा
(c) आत्मीयता
(d)प्रवाहपूर्ण भाषा
Ans. (c)
08. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?
(a) प्रताप नामक
(b) कर्मवीर नामक
(c) हिन्दी प्रदीप नामक
(d) ज्योत्स्ना नामक
Ans. (c)
12th Hindi Subjective Question Answer
09. ‘संयोगिता स्वयंवर’ किसकी रचना है ?
(a)श्रीनिवास दास की
(b) श्यामसुंदर दास की
(c)रामचन्द्र शुक्ल की
(d)लाला भगवान दीन की
Ans. (a)
11. कौन-सी कृति बालकृष्ण भट्ट की लिखी हुई है ?
(a) ‘रेणुका’
(b) ‘रेल का विकट खेल’
(c) वैशाली का नगरवधू’
(d) ‘आर्यावर्त’
Ans. (b
12. बालकृष्ण भट्ट किस युग के साहित्यकार हैं ?
(a)द्विवेदी युग के
(b)भारतेंदु युग के
(c) प्रेमचंद युग के
(d) छायावाद युग के
Ans. (b)
13. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है ?
(a) आलोचना
(b) गीत
(c) शोध
(d) निबंध
Ans. (d)
13. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है ?
(a) आलोचना
(b) गीत
(c) शोध
(d) निबंध
Ans. (d)
14. रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी ?
(a) फ्राइडे के
(b) सन्डे के
(c) एडीसन के
(d)स्टील के
Ans. (a)
12 क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव PDF Download
15. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मोहन राकेश
(c) नामवर सिंह
(d)बालकृष्ण भट्ट
Ans. (d)
16. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ?
(a) बातचीत की शैली
(b) भाषण की शैली
(c) संवाद की शैली
(d) इनमें कोई नहीं
Ans. (a)
17. 1869 से 1875 तक बालकृष्ण भट्ट ने किस स्कूल में अध्यापन किया ?
(a) प्रयाग के मिशन स्कूल में
(b)प्रयाग के सी. ए. वो. स्कूल में
(c) हैदराबाद के स्कूल में
(d) इनमें से कोई भी
Ans. (a)
18. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है
(a) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(b) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
(c) मथुरा, उत्तरप्रदेश
(d) वाराणसी, उत्तरप्रदेश
Ans. (a)
20. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है ।
(a) स्मरणशक्ति
(b) श्रवणशक्ति
(c) वाक्शक्ति
(d) दित्यशक्ति
Ans. (c)
21. एडीसक के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है ?
(a) तीन
(c) दो
(b) चार
(d) सात-आठ
12th Hindi Objective Chapter 1
22. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता हैं किसने कहाँ ?
(a) वेन जॉनसन
(c) नील जॉनसन
(b) मार्क जॉनसन
(d) लिन जॉनसन
Ans. (a)
23. राविंसन कूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को न मिला ?
(a) 12 वर्ष तक
(c) 13 वर्ष तक
(b) 16 वर्ष तक
c) 13 वर्ष तक
(d) 18 वर्ष तक
Ans. (b)
24. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है।
(a) हल्का और स्वच्
(b) भारी और बोझिल
(c) मैला-कुचैला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
25. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहते है ?
(a) भजन
(c) मंगलाचारण
(b) आरती
(d) नांदीपाठ
Ans. (b)
12th Hindi Subjective Question Answer PDF
Download
26. भट्ट जी हिन्दी साहित्य की किस विद्या के महान रचनाकार थे ?
(a) आलोचन
(०) उपन्यास
(b) नाटक
(d) इनमें सभी
Ans. (d)
27. बालकृष्ण भट्ट का जम्म हुआ था-
(a) 23 जून, 1884 को
(c) 20 जुलाई, 1902 को
(b) 23 जून, 1844 को
(d) 18 सितम्बर, 1834 को
Ans. (b)
28. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
(a) नूतन ब्रह्मचारी
(b) सौ अजान एक सुजान
(c) सद्भाव का अभाव
परीक्षा गुरु
Ans. (d
29. ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है-
(a) बालकृष्ण भट्ट की
(b) प्रताप नारायण मिश्र की
(c) श्रीनिवास दास की
(d) मैथिलीशरण गुप्त की
Ans. (c)
30. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?
(a) रेल का विकट खेल
कछुआ भरम
(c) रेणुका
(d) प्राच्यविद्या
Ans. (a)
31. रेल का विकट खेल किसकी रचना है ?
(a) मलयज
(b) मोहन राकेश
(c) वालकृष्ण भट्ट
(d) ओम प्रकाश बाल्मीकि
Ans. (c)
32. बालकृष्ण भट्ट कैसे स्वभाव के व्यक्ति थे ?
(a) नम्र
(b) उग्र
(c) उदार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
33. भट्ट जी के हिन्दी साहित्य को क्या दिया ?
(a) नवीन धरातल, नवीन दिशा और नया रंग रूप दिया
(b) अंग्रेजी का अनुवाद
(c) प्राचीनता की पुष्टि किया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
34.असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्ति में होती है, यह किसका मत है ?
(a) एडीसन का
(b) रूसो का
(c) प्लेटोका
(d) मार्क्स का
Ans.(A)
35.बालकृष्ण भटट् किस काल के रचनाकार है ।
(a)आदिकाल
(b) भक्ति काल
(c)रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
Ans. (d)


Bihar School Examination Board, Patna