प्यारे साथियों नमस्कार यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 11th में नामांकन करवाने के लिए OFFS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे और आपका भी नाम आपका मनपसंद कॉलेज में नहीं आया है और आप भी चाहते हैं अपना मनपसंद कॉलेज पाना तो आप सही आर्टिकल पाए हैं आप अपना कॉलेज कैसे बदल सकते हैं संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है


📘 Bihar Inter Admission 2025 Slide Up कैसे करें? | पूरी जानकारी आसान भाषा में

BSEB Inter 1st Merit List 2025? How to change college | Slide Up Process Guide
BSEB Inter 1st Merit List 2025? How to change college | Slide Up Process Guide

अगर आपने बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2025 के लिए फॉर्म भरा है और किसी कॉलेज में नामांकन (admission) के लिए नाम आया हुआ हैलेकिन अब आप किसी बेहतर कॉलेज में जाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको “Slide Up” करना होगा।

आइए समझते हैं Slide Up क्या है और इसे कैसे करें।

 


🔍 Slide Up क्या होता है?

Slide Up एक विकल्प (option) है जो बिहार बोर्ड (OFSS Bihar) की तरफ से उन छात्रों को दिया जाता है जो:

  • पहले किसी कॉलेज/स्कूल में एडमिशन ले चुके हैं
  • लेकिन अब उन्हें मेरिट के आधार पर कोई बेहतर कॉलेज मिल गया है
  • वे पहले वाले कॉलेज को छोड़कर नए कॉलेज में जाना चाहते हैं

👉 आसान शब्दों में: Slide Up का मतलब है – पहले वाले कॉलेज को छोड़कर, नया और बेहतर कॉलेज चुनना।


📅 Bihar Inter Admission 2025 Slide Up कब किया जा सकता है?

  • Slide Up करने का ऑप्शन बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की 1st/2nd/3rd मेरिट लिस्ट के बाद आता है
  • हर मेरिट लिस्ट के बाद OFSS Slide Up का विकल्प कुछ दिनों के लिए Active रहता है
  • इसलिए समय पर Login करके Slide Up करना जरूरी है

📝 Slide Up कैसे करें? (Step-by-Step प्रक्रिया)

✅ Step 1: OFSS Bihar की वेबसाइट पर जाएं

➡️ वेबसाइट: https:ofssbihar.net/


✅ Step 2: Student Login करें

  • लॉगिन करने के लिए
    • आपका Application Reference Number या Mobile Number चाहिए
    • साथ ही पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

✅ Step 3: Slide Up विकल्प पर क्लिक करें

  • Login करने के बाद आपके Dashboard में “Slide Up” नाम का एक बटन दिखेगा
  • उस पर क्लिक करें

✅ Step 4: नया कॉलेज/स्कूल सेलेक्ट करें

  • जो नया कॉलेज आपकी मेरिट रैंक के अनुसार उपलब्ध है, वह दिखेगा
  • आप चाहें तो उसी को चुन सकते हैं

✅ Step 5: Final Submit करें

  • सारी जानकारी चेक करें
  • फिर “Confirm” और “Submit” बटन पर क्लिक करें
  • एक प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें

⚠️ ध्यान देने योग्य बातें

  1. Slide Up का ऑप्शन सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने पहले एडमिशन लिया हो
  2. ⚠️ एक बार Slide Up करने के बाद पुराना कॉलेज ऑटोमैटिकली कैंसिल हो जाता है
  3. 📅 Slide Up का समय सीमित होता है – आखिरी तारीख से पहले करें
  4. ✅ Slide Up का फायदा उन्हीं को मिलेगा जिनकी मेरिट रैंक अच्छी है
  5. 🖨️ Final सबमिट के बाद एक कॉपी अपने पास रख लें

📌 Slide Up का फायदा क्या है?

  • आपको अपनी पसंद का कॉलेज मिलने का एक और मौका मिलता है
  • आप बेहतर पढ़ाई और सुविधाओं वाले संस्थान में पढ़ सकते हैं
  • मेरिट के हिसाब से कॉलेज बदलने का विकल्प होता है
Slide Up Login CLICK HERE

Download Intimation Latter CLICK HERE
Forgot Password CLICK HERE
Official website CLICK HERE


✅ निष्कर्ष (Conclusion)

Bihar Inter Admission 2025 में Slide Up एक बेहद जरूरी सुविधा है जो आपको बेहतर कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका देती है। ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, समय पर वेबसाइट चेक करें, और बिना किसी गलती के अपना Slide Up करें।

प्यारे साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से 9वीं 10वीं या 11वीं 12वीं पढ़ाई कर रहे हैं बिहार के किसी भी सरकारी स्कूल में तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आप लोगों का इसी माह त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है त्रैमासिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पूरी तैयारी कर लिया त्रैमासिक परीक्षा का संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में

BSEB 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं त्रैमासिक परीक्षा 2025 – highlight

परीक्षा का नाम BSEB 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं त्रैमासिक
आयोजक Bihar School Examination Board (BSEB)
9 वीं की संभावित तारीख अभी घोषित नहीं हुई
10वीं, 11वीं, 12वीं की तारीख अभी घोषित नहीं हुई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा (Quarterly Examination) 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की नियमित समीक्षा करना है। आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

✍️ Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: परीक्षा का उद्देश्य

त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन प्रत्येक तिमाही (तीन माह) के बाद किया जाता है, जिससे छात्रों के विषयवस्तु पर पकड़ का आंकलन हो सके और उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके।

📚 कक्षाएं जिनके लिए परीक्षा है

  • कक्षा 9वीं
  • कक्षा 10वीं
  • कक्षा 11वीं
  • कक्षा 12वीं

📅Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: परीक्षा की संभावित तिथि

प्रथम त्रैमासिक परीक्षा – जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में

द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा – अक्टूबर 2025 में

वार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षा – जनवरी 2026 में

(नोट: सटीक तिथि विद्यालय या जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना पर निर्भर करेगी।)

🏫 परीक्षा का आयोजन कौन करेगा?

परीक्षा का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा, लेकिन प्रश्नपत्र और मूल्यांकन प्रणाली BSEB के दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगे।

📄 परीक्षा का स्वरूप

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)

लघु उत्तरीय प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

कुल अंक और समयावधि प्रत्येक विषय के अनुसार अलग-अलग होगी।

📘 पाठ्यक्रम

परीक्षा का पाठ्यक्रम NCERT और BSEB द्वारा निर्धारित सिलेबस पर आधारित होगा।

त्रैमासिक परीक्षा में पिछले तीन महीनों का पाठ्यक्रम ही पूछा जाएगा।

📝Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: प्रश्नपत्र एवं मूल्यांकन

प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर बनाया जाएगा लेकिन BSEB द्वारा सुझाए गए पैटर्न का पालन करना अनिवार्य होगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक द्वारा निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।

🎯Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: महत्व

त्रैमासिक परीक्षाओं का प्रदर्शन छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन में भी सहायक होता है।

यह परीक्षा छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और दबाव के लिए तैयार करती है।

📌 Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025:जरूरी निर्देश

सभी छात्रों को त्रैमासिक परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है।

अनुपस्थित छात्रों को विशेष अनुमति के बिना दोबारा परीक्षा देने का अवसर नहीं मिलेगा।छात्रों को परीक्षा से पहले अपना /Identity Card अनिवार्य रूप से लाना होगा।

✅Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण सुझाव

नियमित अध्ययन करें।

पिछले त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को हल करें।टाइम टेबल का पालन करें और रिवीजन पर ध्यान दें।और हमारा व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें वहां पर प्रश्न पत्र उत्तर साथ उपलब्ध कराए जाएंगे परीक्षा से पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट: http://biharboardonline.bihar.gov.in

Bseb 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा 2025 Routine Download

BSEB EXAM 2025 9TH & 11TH ANNUAL EXAM
9TH ROUTINE 2025 CLICK HERE
to 12th ROUTINE 2025 11th VIEW || 9th VIEW
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE
Whtsapp Channel JOIN

SC ST OBC Scholarship 2025 शिक्षा का क्षेत्र में सभी पढ़े और सभी आगे बढ़े ईसी को ध्यान रखते हुए छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के द्वारा SC ST OBC Scholarship 2025 योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहद प्री मैट्रिक या पोस्ट मैट्रिक या अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं का फॉर्म भरकर आप सभी छात्र-छात्रा 47000 हजार की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं इसको लेकर संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दिया गया है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें

2025 में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएँ उपलब्ध हैं, जो उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। नीचे इन योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई है:

SC ST OBC Scholarship 2025 : Overview

Name of the Article  Post Matric Scholarship 2025
Who Can Apply? बिहार राज्य के सभी SC, ST BC and ECB वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं / मैट्रिक पास कर लिया है वे आवेदन कर सकते है
Mode of Application Online
New Extended Last Date of Online Application 5 जून से 10 जुलाई तक

🏛️ SC ST OBC Scholarship Yojana क्या है?

1. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (SC/ST/OBC)

लाभार्थी: SC/ST/OBC वर्ग के छात्र जो कक्षा 11 से लेकर उच्च शिक्षा (स्नातक, परास्नातक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम) तक अध्ययनरत हैं। आर्थिक सहायता: कोर्स के प्रकार और छात्र की स्थिति (डे स्कॉलर या हॉस्टलर) के आधार पर ₹2,500 से ₹13,000 प्रति वर्ष तक।आवेदन प्रक्रिया: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से। नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप (NOS) लाभार्थी: SC, ST, OBC और अन्य वंचित वर्गों के छात्र जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। आर्थिक सहायता: विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस, रहने का खर्च आदि शामिल।

🏞️ बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजनाएँ

  • 1. बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (SC/ST)
  • पात्रता: बिहार के निवासी SC/ST छात्र जिनकी पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम है।
  • आर्थिक सहायता: ₹13,500 तक वार्षिक, साथ ही रखरखाव भत्ता, पुस्तक भत्ता आदि।
  • आवेदन पोर्टल: pmsonline.bih.nic.in
  • 2. मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना (SC/ST छात्राएं)
  • लाभार्थी: SC/ST वर्ग की छात्राएं जिन्होंने बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा प्रथम या द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
  • आर्थिक सहायता के लिए  प्रथम श्रेणी के लिए ₹15,000 और द्वितीय श्रेणी के लिए ₹10,000।
  • 3. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग स्कॉलरशिप योजना (BC/EBC)
  • SC ST OBC Scholarship 2025 पात्रता क्या है
  • बिहार के BC/EBC वर्ग के छात्र जिनकी पारिवारिक आय BC के लिए ₹2.5 लाख और EBC के लिए ₹3 लाख से कम है।
  • आर्थिक सहायता: ₹15,000 तक वार्षिक, साथ ही अन्य शैक्षणिक खर्चों की प्रतिपूर्ति की जाएगी

🏙️ SC ST OBC Scholarship Yojana का उद्देश्य क्या है?

  • 1. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना (दिल्ली)
  • लाभार्थी: दिल्ली के SC/ST/OBC वर्ग के छात्र जो कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत हैं।
  • आर्थिक सहायता: ₹10,000 तक वार्षिक।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025।
  • 2. उत्तर प्रदेश OBC छात्रवृत्ति योजना
  • लाभार्थी: OBC वर्ग के छात्र।
  • आर्थिक सहायता: पोस्ट मैट्रिक स्तर पर ₹10,000 से ₹50,000 तक, कोर्स के अनुसार।
  • अन्य पहल: OBC छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधाओं में सुधार हेतु ₹2 करोड़ का आवंटन।

📌 SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) भारत सरकार द्वारा संचालित एक केंद्रीकृत पोर्टल है, जहाँ विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • 1. पंजीकरण करें:
  • NSP की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ।
  • “New Registration” पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।2. लॉगिन करें:
  • पंजीकरण के बाद प्राप्त एप्लिकेशन ID और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • 3. छात्रवृत्ति योजना चुनें:
  • उपलब्ध योजनाओं की सूची में से अपनी पात्रता के अनुसार योजना का चयन करें।
  • 4. आवेदन पत्र भरें: व्यक्तिगत, शैक्षणिक और बैंक संबंधी विवरण भरें।
  • 5. दस्तावेज़ अपलोड करें:
  • आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन की गई प्रतियाँ अपलोड करें।
  • 6. आवेदन जमा करें:
  • सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें और उसकी प्रिंटआउट लें।

आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल (निवास) प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की अंकतालिका
  • बैंक खाता विवरण (IFSC कोड सहित)

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे लिंक क्लिक करके डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Quick Links

Direct Link of Bihar Post Matric Scholarship 2025 ( BC & EBC) Online Apply Direct Link of Bihar Post Matric Scholarship 2025 ( SC & ST) Online Apply
Application Status For BC & EBC Application Status For SC & ST
Official Website For BC/EBC Students Official Website For SC/ST Students
Go To Our Homepage Join Our Telegram Channel

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025: कक्षा 10वीं पास ₹10,000 स्कॉलरशिप, इस लिंक से करें आवेदन

नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा 2025 में दिए हुए और आपकी दसवीं पास कर चुके हैं और प्रशांत राशि ओरिजिनल 2025 का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे वैसे तमाम छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आ रहा है इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा 25 करोड़ रूपया जारी कर दिया गया विद्यार्थियों को अकाउंट में पैसा कब जाएगा और कब से ऑनलाइन होगा संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दिया गया है

bihar board 11th first merit list 2025: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

बिहार बोर्ड 10वीं पास छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए यह योजना एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 highlight

योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना
लाभार्थी बिहार बोर्ड 10वीं पास छात्र-छात्राएं 2025
स्कॉलरशिप राशि प्रथम श्रेणी: ₹10,000, द्वितीय श्रेणी: ₹8,000
आवेदन की शुरुआत (संभावित) जून 2025

📌 योजना का नाम:

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2025

✅ पात्रता मानदंड: क्या है

विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से 2025 में 10वीं कक्षा प्रथम या द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। तब स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अर्थात अगर अन्य बोर्ड से पास किए हैं तो आपको स्कॉलरशिप का लाभ आपको नहीं मिलने वाला है

निवास: आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।आय सीमा: परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।विद्यालय: सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से 10वीं पास होना आवश्यक है। अन्य छात्रवृत्ति: आवेदक को किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलना चाहिए। आरक्षण: एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

💰 छात्रवृत्ति राशि: कितना मिलेगा

प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र: ₹10,000 से ₹25,000 तक की एकमुश्त राशि।

द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण छात्र: ₹5,000 से ₹8,000 तक की एकमुश्त राशि।

*नोट: राशि का निर्धारण सरकारी अधिसूचना के अनुसार किया जाएगा। *

📝 जरूरी दस्तावेज

आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट

2.आधार कार्ड

3.निवास प्रमाण पत्र

4.बैंक खाता विवरण (IFSC कोड सहित)

5.पासपोर्ट आकार का फोटो

6.पारिवारिक आय प्रमाण पत्र

7.जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

8.स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (टीसी)

🌐 Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025: आवेदन कैसे करें?

1. medhasoft.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

2. “मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2025”

सेक्शन में “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

3. व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, प्राप्त अंक आदि भरें।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

5. सभी जानकारी की पुष्टि करके आवेदन सबमिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन प्रारंभ: जल्द ही medhasoft.bih.nic.in पर अधिसूचित किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: अभी घोषित नहीं की गई है; नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करते रहें।

important link:-

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Link 1 Link 2
Student log in click here
Official website click here
WhatsApp channel click here

bihar board matric inter compartmental result 2025

नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में सम्मिलित हुए थे और आप भी रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो प्यारे साथियों आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट आर्टिकल क्योंकि आपको इस आर्टिकल में स्पष्ट जानकारी मिलने वाला है मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट कब जारी होगा और अब कैसे चेक कर पाएंगे

bihar board compartmental result 2025

वैसे तमाम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए बता दे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल के बीच किया हुआ था 14 अप्रैल को जो है परीक्षा की समाप्ति हुई कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में मैट्रिक इंटर दोनों मिलकर 280000 विद्यार्थी एग्जाम में सम्मिलित हुए

Bihar Board 12th 10th Special and Compartmental Result 2025 – OverAll

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना
कक्षा 10th 12th
 परीक्षा तारीख 2 मई से 14 मई तक
ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonli

वै से तमाम छात्र-छात्राओं जानकारी के लिए बता दो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉपियां का मूल्यांकन का कार्य बिहार बोर्ड के द्वारा पहले ही समाप्त कर लिया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉर्पियो का मूल्यांकन का कार्य 14 मई से लेकर 16 के मई बीच किया गया था अब बारी है रिजल्ट का बिहार बोर्ड के द्वारा आप लोग का मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में ही प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है मई के अंत तक बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया

Matric inter compartmental result check 2025 मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट हुआ जारी

बिहार बोर्ड के द्वारा 2024 में मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट आप लोगों का इसी मंथ यानी की मई महीने में ही जारी किया गया था जैसे की जैसे कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 2024 में 26 मई को जारी किया गया था वही मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 2024 29 मई को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किया गया था 2025 मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट की बात करें बिहार बोर्ड बहुत हद तक का मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट की तैयारी कर लिया है बहुत जल्दी इसका प्रकाशन भी कर दिया जाएगा जैसे की 25 मई के आसपास बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा वहीं अगर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट की बात करें तो 29 मई के आसपास मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी बिहार बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया जाएगा नीचे विस्तार से जानकारी दिया गया है कि मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट कैसे आप चेक कर सकते हैं

compartmental result kaise check Karen 2025

मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए
(1)सबसे पहले आपको results.biharboardonline.com पर जाना होगा
उसके बाद से Bihar Intermediate Compartment-cum-Special Examination Result 2025″ लिंक पर क्लिक करें।

3. डिटेल्स भरें:

अपना रोल कोड डालें।

अपना रोल नंबर डालें।

कैप्चा कोड भरें।

1. व्यू पर क्लिक करें: “View” बटन पर क्लिक करें।

2. रिजल्ट डाउनलोड करें: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर

दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Bihar Board Compartmental Result 2025 Link

COMPARTMENTA  CUM SPECIAL RESULT DOWNLOAD LINK
12th COMPART MENTAL CUM SPECIAL RESULT LINK1 ||

LINK 2

10th COMPART MENTAL CUM SPECIAL RESULT LINK1 ||

LINK 2

OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
TELEGRAM CHANNEL CLICK HERE
YOU TUBE CHANNEL CLICK HERE

Bihar Board 10th 12th Scrutiny Result 2025 कैसे चेक करे Link Active

नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा 2025 में दिए हुए थे किसी कारण 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे और आप भी रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो तो आपके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बहुत बड़ा अपडेट आ गया है इंटर स्कूटनी का रिजल्ट जो है किसी भी वक्त जारी हो सकता है बिहार परीक्षा समिति का अध्यक्ष अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट कहां है के इंटर स्कूटनी रिजल्ट कुछ भी घंटे में जारी किया जाएगा रिजल्ट कैसे चेक करना है रिजल्ट कब आ रहा है संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पढ़ें

Bihar Board 12th 10th Scrutiny Result 2025: Overview

BOARD NAME BSEB PATNA
CLASS 10th/12th
TYPE Scrutiny Result
जारी होने की तिथि 00/05/2025

वैसे तमाम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए बता दु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक चला था जिसमें छात्र-छात्राओं को ₹120 प्रति विषय दर से आवेदन शुल्क किया गया था वही मेट्रिक स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 तारीख से शुरू हुआ था और 12 अप्रैल तक चला था जो छात्र-छात्रा स्कूटीनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे उन तमाम विद्यार्थियों का उत्तर पुस्तिकाओं को पटना मंगवाया गया था समिति के द्वारा इसकी जांच के लिए अलग-अलग शिक्षक रखे गए थे शिक्षकों से मूल्यांकन करवाया गए थे स्कूटीनी में बहुत सारे छात्र-छात्राओं को मार्क्स बड़ा है इसको कोई जानकारी नहीं सकता 

Bihar Board 10th/12th Scrutiny Result Date 2025:

मैट्रिक इंटर स्कूटनी का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तैयार कर लिया गया है जो भी विद्यार्थियों का मार्क्स बुढा है वैसे विद्यार्थियों का स्कूटनी रिजल्ट भी बनाने का काम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शुरू कर लिया है अब बहुत जल्द आप लोग का रिजल्ट जो है वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा और आपका आसानी पूर्वक ऑनलाइन चेक कर पाएंगे

How To Check 10th 12th Scrutiny Result 2025

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर स्कूटनी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे वाले लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा उसे पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यह यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लोगों करेंगे उसके बाद आपको क्लियर बता दिया जाएगा की स्कूटनी रिजल्ट में आपका नंबर बढ़ोतरी हुआ है या नहीं

क्या स्कूटीनी में अंक बढ़ा है

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसको लेकर कोई ऑफिशल तो नहीं आया है लेकिन अपने अनुसार अगर आपको बताएं तो बहुत सारे छात्र छात्राओं का स्कूटीनी में नंबर में बढ़ोतरी हुआ है बहुत सारे विद्यार्थियों का नंबर नहीं बढ़ा है

How To Check 10th 12th Scrutiny Result 2025

TYPE Scrutiny Result
DOWNLOAD LINK LINK 1 ||

LINK 2

Forgot Password CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
OFFICIAL UPDATE CLICK HERE

CBSE 10th 12th Result 2025: यदि आप भी सीबीएसई बोर्ड से 10वीं या 12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 में दिए हुए थे और आप भी रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं उन 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार का घड़ी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आज फाइनली समाप्त कर दिया गया है सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है आपको इस आर्टिकल में बताएंगे क्या आप रिजल्ट किस तरह से चेक कर सकते हैं इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िएगा

वही आप सभी वद्यार्थियों के जानकारी के लिए बता दूं इस बार सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट काफी शानदार होने वाला है क्योंकि आप सभी को पताकी काफी राज्यों में चुनाव होने वाला है इसी कारण सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2025 का बहुत ही शानदार रिजल्ट होने वाला है

CBSE 10th 12th Result 2025: Overview
Exam Conducting Body Central Board of Secondary Education (CBSE)
Classes Class 10th and Class 12th
Result Date OUT
Official Websites cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in
Login Credentials Required Roll number, school number, admit card ID, date of birth
Total Students Appeared Over 44 लाख
 Year 2025

 

02. उसने कहा था ।

चंद्रधर शर्मा गुलेरी

जब्बम : 7 जुलाई, 1883

किचन : 12 वितंबर 1922

01. ‘उसने कहा था’ कहानी पर किसने फिल्म बनायी थी ?

(a) राजकपूर

(b) बिमल राय

(c) देवानंद

(d) अमजद खान

Ans. (b)

02. बिना फेरे घोड़ा विगड़ता है और बिना लड़े सिपाही, ऐसा कौन कहता है ?

(a)लहना सिंह

(b)सिपाही सिंह

(c) मालासिंह

(d) मथूरा सिंह

Ans. (a)

03. एक-एक अकलिया सिक्स सवा लाख के बराबर होता है, यह बात किसके कहीं?

(a) लहना सिंह

(b) वजीरा सिंह

c) झुगार सिंह

(d) इनमें सभी

Ans. (a)

04. सूबेदार जी, सच है पर क्या कोई हडि‌यो में तो जाड़ा डस गया है, किसने कहा?

(a) लहना सिंह

(b) जुगार सिंह

(c) जर्मनी सैनिक

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans. (a)

05. ‘तुम राजा हो, मेरे मुल्क को बचाने आये है’ ये बात कौन कहती है ?

(a) फिरंगी मेम

(b) लेखिका

(c) कवि

(d) शक्षिका

Ans. (a)

05. ‘तुम राजा हो, मेरे मुल्क को बचाने आये है’ ये बात कौन कहती है ?

(a) फिरंगी मेम

(b) लेखिका

(c) कवि

(d) शक्षिका

Ans. (a)

06. उसने कहा था किस विद्या की रचना है।

(a) समीक्षा

(b) लंवी कविता

(c) नाटक

(d) कहानी

Ans. (d)

07. उसने कहा था ‘किस प्रकार की कहानी हैं ?

(a) कर्म प्रधान

(b) चरित्र प्रधान

(c) धर्म प्रधान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)

08. लहना किस कहानी का पात्र है ?

(a) रोज

(b) उसने कहा था

(c) जूठन

(d) तिरिछ

Ans. (b)

09. मृत्यु के कुद समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है जन्म भर की घटनाएँ एक-एक करके सामने आती है। यह किस पाठ की पंक्तियाँ है ?

(a) उसने कहा था

(b) रोज

(c) सिपाही की माँ

(d) बात-चीत

Ans. (a)

10. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ का निधन कब हुआ था ।

(a) 12 सिंतबर, 1922 ई०

(b) 5 मार्च, 1922 ई०

(c) 10 जुलाई, 1895 ई०

(d) 5 सिंतबर, 2005 ई०

Ans. (a)

11. लहना सिंह किस पद पर था ?

(a) सूबेदार के

(b) लेफ्टिनेंट के

(c) जमादार के

(d) मेजर के

Ans. (c)

12. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ?

(a) कीरत सिंह

(b) वजीरा सिंह

(c) अंतर सिंह

(d) महीप सिंह

Ans. (b)

13. पलटन का विदूषक कौन था ?

(a) हजारा सिंह

(b) मुख्तार सिंह

(c) वजीरा सिंह

(d) कुलदीप सिंह

Ans. (c)

14. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था-

(a) बोधा सिंह

(b) महा सिंह

(c) कीरत सिंह

(d) जगधारी सिंह

Ans. (a)

15. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?

(a) फ्रांसीसियों के साथ

(b) तुर्कों के साथ

(c) अँगरेजों के साथ

(d) जर्मनी के साथ

Ans. (d)

16. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ?

(a) सूबेदार ने

(b) बोधा सिंह ने

(c) लहना सिंह ने

(d) वजीरा सिंह ने

Ans. (c)

17. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था ?

(a) 77

(b) 105

(c) 1805

(d) 72

Ans. (d)

18. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी हैं ?

(a) संजलपुर में

(c) जलालपुर में

(b) अलावलपुर में

(d) लायलपुर में

Ans. (d)

19. गुलेरीजी का जन्म हुआ था-

(a) हरियाणा में

(b) जयपुर (राजस्थान) में

(c) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में

(d) गुजरात में

Ans. (b)

20. ‘सुखमय जीवन’ किसकी रचना है ?

(a) चद्रंधर शर्मा ‘गुलेरी’

(b) देवकीनंदन खत्री

(c) गोपाल राम गहमरी

(d) बालकृष्णा भट्ट

Ans. (a)

21. ‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई ?

(a) 1913 में

(b) 1912 में

(c) 1915 में

(d) 1900 में

Ans. (c)

22. ‘कछुआ धरम’ किसकी कृक्ति है ?

(a) प्रताप नारायण मिश्र

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

Ans. (d)

23. ‘पुरानी हिन्दी’ रचना है-

(a) रामचंद्र शुक्ल की

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(c) नामवर सिंह की

(d) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की

Ans. (d)

24. गुलेरी जी की कहानी ‘उसने कहा था’ किस शहर के भीड़ भरे बाजार में शुरू होती है।

(a) अमृतसर

(b) लुधियाना

(c) जयपुर

(d) लखनऊ

25.लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ?

(a) मगरे

(b) माँझे

(c) कटरा

(d) लखनऊ

Ans. (b)

26. कौन-सी कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी हुई नहीं है ?

(a) ‘सुखमय जीवन’

(b) ‘बुद्ध का काँटय’

(c) ‘उसने कहा था’

(d) ‘कफन

Ans. (d)

27. गुलेरीजी किस गाँव के मूल निवासी थे ?

(a) फतहपुर

(b) गुलेर

(c) मनेर

(d) गहमर

Ans. (b)

28. ‘कछुआ धरम’ किसका निबंध है ?

(A) गुलाब राय का

(b) शांतिप्रिय द्विवेदी का

(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी का

(d) चंद्रधर शर्मा गुलेरी का

Ans. (d)

29. कौन-सा निबंध गुलेरी रचित नहीं है ?

(A) ‘देवानाप्रिय’

(b) ‘मजबूरी और प्रेम’

(c) ‘पुरानी हिन्दी’

(d) ‘मारेसि मोहिं कुठाँव’

Ans. (b)

30. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है ? क

(a) मँगनी

(b) विवाह

(c) कड़वी बात

(d) दहेज

Ans. (a)

31. बोधा कौन था ?

(a) हजारा सिंह का भाई

(b) लहना सिंह का भाई

(c) वजीरा सिंह का भाई

(d) सूबेदार हजारा सिंह का बेटा

Ans. (d)

32. लहना सिंह क्या था ?

(a) जमादार

(b) सूबेदार

(c) मेजर

(d) कैप्टेन (कप्तान)

Ans. (a)

 

. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है ?

(a) ‘जूठन’

(c) ‘उसने कहा था’

(b) ‘रोज’

(d) ‘तिरिछि’

34. चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म किस दिन हुआ ?

(a) 7 जुलाई, 1883

(c) 7 जुलाई, 1882

(a) सुखमय जीवन

(c) उसने कहा था

Ans. (c)

(b) 8 जुलाई, 1883

(d) 7 जुलाई, 1880

35. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी गुलेरी जी की नहीं है ?

Ans. (a)

(b) बुद्ध का काँटा

(d) पूस की रात

Ans. (d)

36. लड़का और लड़की पहली बार कहाँ पर मिले थे ?

(a) घर

(c) दुकान

(b) बाग

(d) गली

Ans. (c)

37. बचपन में लहनासिंह लड़की से बार-बार क्या प्रश्न करता था ?

(A) तेरी कुड़माई हो गई ?

(d) तेरा नाम क्या है ?

(C) सूबेदार

(d) बोधासिंह

Ans. (A)

38. लहनासिंह अपना कंबल किसे उड़ाता था ?

(a) वजीरासिंह

(b) सूबेदार

(c) लपटन साहव

(d) बोधासिंह

Ans. (d)

39. लपटन साहब सूबेदार को कितने आदमी बंदक में छोड़कर जाने को कहता हैं

(a) दस

(c) बीस

(b) पंद्रह

(d) आठ

Ans. (c)

40. लहनासिंह लपटन साहब के साथ किस जिले में शिकार करने गया था ?

(a) भिवाड़ी

(c) जगाधरी

(a) बोधासिंह

(c) अतरसिंह

(b) जगाहारी

(d) जगपुरी

Ans. (c)

41. लहनासिंह सूबेदार को वापस बुलाने के लिए किसे भेजता है ?

(a) बोधासिंह

(c) अतरसिंह

(b) वजीरासिंह

(d) कीरत सिंह

Ans. (b)

42. खाई में कितने जर्मनों ने हमला किया था ?

(a) सत्तर

(b) सत्रह

(c) पचास

(d) सौ

Ans. (A)

43. लहनासिंह ने मृत्यु को गले क्यों लगाया ?

(a) देश की रक्षा के लिए

(b) हजारासिंह के कहने पर

(c) सूबेदारनी की बात रखने के लिए

(d) घरवालों के लिए

Ans. (c)

44. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी ?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) पाँच

Ans. (c)

45. गुलेरीजी किस गाँव के मूल निवासी थे ?

(a) गुलेस

(b) फतहपुर

(c) मनेर

(d) गहमर

Ans. (a)

46. चन्द्रवर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है ?

(a) उसने कहा था

(b) रोज

(c) जुठन

(d) तिरिछ

Ans. (a)

 

bihar board 11th first merit list 2025: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन प्यारे साथी यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा 11th नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे और आप bihar board 11th first merit list 2025: इंतजार बेसब्री से कर रहे थे तो प्यारे साथियों आप सभी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बड़ा अपडेट आ चुका है bihar board 11th first merit list 2025 जारी कर दिया गया है आपको इस आर्टिकल में वही जानकारी मिलने वाला है कि आप कैसे bihar board 11th first merit list 2025 डाउनलोड कर पाएंगे और कैसे स्कूल में नामांकन करवाएंगे संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है

Class 11th First Merit List 2025 Download Now: Overview

Name Of Article Bihar Board 11th First Merit List 2025 Download
Organization Name Online Facilitation System for Students
Admissions For Class Intermediate (11th)
Admission  Year 2025-2027

Bihar Board Inter 1st merit List 2025 Download

बिहार बोर्ड कक्षा 11th नामांकन लेने वाले वैसे तमाम विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है पूरे बिहार भर में कुल 19 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है जिसमें सबसे अधिक सीट साइंस स्ट्रीम में साइंस आर्ट्स कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 19 लाख सीटों पर नामांकन होना है जिसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभी-अभी Bihar Board Inter 1st merit List 2025 जारी कर दिया है Bihar Board Inter 1st merit List 2025 Download 2025 में कुल छात्रों का चयन 7 लाख के आसपास हुआ है और जो बाकी विद्यार्थी छूते हुए हैं उनका सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम आएगा उसमें भी नाम अगर आपका नहीं आता है तो तृतीय मेरिट लिस्ट आएगा अगर उसने भी आपका नाम नहीं आता है तो आप जाकर डायरेक्ट एक्सपोर्ट एडमिशन करवा सकते हैं

Class 11th First Merit List 2025 Download संपूर्ण जनकारी

Class 11th First Merit List 2025 Download आप सभी तमाम छात्र छात्राओं की जानकारी के लिए बता दु प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम उन्ही छात्र-छात्राओं का आया हुआ है जिनका नंबर कम से कम 300 के आसपास है अगर आपका भी नाम Class 11th First Merit List 2025 मैं नहीं है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है द्वितीय मेरिट लिस्ट में बिहार बोर्ड के द्वारा बहुत जल्द जारी किया जाएगा उसमें आपका नाम आएगा आप वहां से भी एडमिशन जो है आसानी पूर्वक करवा सकते हैं अगर उसने भी आपका नाम नहीं आता है तो आप सभी विद्यार्थियों के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट अगर उसमें भी आपका नाम नहीं आता है तो कंपार्टमेंट वालों बच्चों के साथ आपको स्पॉट एडमिशन करवा सकते हैं

Bihar Board Inter एडमिशन 2025 Documents ?

अगर आपका भी नाम Class 11th First Merit List 2025 आ गया है तो आपको यह सारे डॉक्यूमेंट तैयार रखने की आवश्यकता है

  • 10वीं पास मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • SSLC सर्टिफिकेट / आचरण प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का पासबुक फोटो व आधार कार्ड फ़ोटो
  • एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म लगेगा
  • ( Active mobile no  Active Email Id)
  • How to Check 11th First merit list 2025:

Bihar Board Inter 1st merit List 2025 Downloadl LINK

अगर आप भी फर्स्ट मेरिट लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं हमारे दिए गए स्टेट को फॉलो करके आसानी पर्वक Bihar Board Inter 1st merit List 2025 डाउनलोड कर सकते हैं

निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फस्र्ट मेरिट लिस्ट चेक कर पाएंगे ।

  • Step 1: कक्षा 11वीं नामांकन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.org a www ks taget exam.in टाइप करना है।
  • Step-2:- सबसे पहले BARCODE NO. डालना है…..
  • Step 3:- उसके बाद Mobile No. देना है वह नंबर देना है जो Number Online करते समय दिए है) ।
  • Step 4:- उसके बाद Captcha डलना है।
  • Step 5: उसके बाद Submit पे Click करना है। मेरिट लिस्ट देखने को मिल जाएगा।

BSEB 11th Merit List 2025 Download: Link Active

11th First Merit List 2025-27 Link 1

Link 2

Link 3

Bihar Board Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

 

नमस्कार साथियों यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की बोर्ड परीक्षा पास कर लिए हए हैं किसी करण से आपका ओरिजिनल  डॉक्यूमेंट खो गया है जैसे की ओरिजिनल मूल प्रमाणपत्र माइग्रेशन औपबंधिक प्रमाणपत्र या एडमिट कार्ड या पंजीयन पत्र खो गया या चोरी हो गया है या किसी कारणवश नष्ट हो गया है और आप भी सोच रहे हैं कि हम नया सर्टिफिकेट कहां से और कैसे निकलवाए तो प्यारे सथियों आप सही आर्टिकल पर आए हुए हैं आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी कि आप अपना क्यूमेंट कैसे निकलवा

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें की सभी जिला का क्षत्रिय कर्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बनाया गया है तो आपको नीचे में लिस्ट मिल जाएगा उसको देखकर पता लगा सकते हैं आपका क्षेत्रीय कार्यालय कहां है

 

क्षेत्रीय कार्यालय पता जिला  क्षेत्रीय कार्यालय मोबाइल नंबर 
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, पटना 1 राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लालबहादुर शास्त्री नगर, पटमा 800023 पटना नालंदा, भोजपुर बक्सर रोहतास बीमूर 0612-2950549
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, मुजपफत्त्पुर

2 बी०बी० कॉलेजियेट कैम्पस मोतीझील

मुजफ्फरपुर- 842001

बेतीया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर सितामढी, शिवहर, वैशाली 0621-2242609
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, छपरा

विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ, छपरा- 841301

सारण, सिवान गोपालगंज 06152-245030
4 जिला स्कूल परिसर में (नियर नाका नं०06)

लहेरियासराय, दरभंगा 846000

दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर 06272-295244
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, कोशी

5 जिला स्कूल परिसर में समाहरणालय रोज (सदर अस्पताल के पूरय), सहरसा 852201

सहरसा, मधेपुरा, सुपौल 06478-222351
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णियां 6 जिला स्कूल को कैम्पस में निघर भट्टा बाजार पूर्णियां 854301 पूर्णियां कटिहार, अररिया किशनगंज 06454-244312
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर 7 जगलाल उच्च विद्यालय कैम्पस कंपनीवाग,

पोस्ट- भागलपुर सिटी, भागलपुर 812002

भागलपुर, बाका 0641-2401034
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, मुंगेर

8 मुंगेर जिला स्कूल छात्रावास, छोटी केलायाडी, मुंगेर 311201

मुंगेर बेगूसराय खगरीया, जमुई लखीसराय, शेखपुरा 06344-222332
परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय, मगध

हरिदास रोमनी 2 स्कूल कैम्प निवर सरकारी बस स्टेना बाना-सिविल लेन पोस्ट जीपीयू गया 823001

गया नवादा औरंगाबाद जहानाबाद अरवल 0631-2951010

सबसे पहले आपके जानकारी के लिए बता दूं कि आपको एप्लीकेशन एक लिखना है जो के नीचे एप्लीकेशन दिया गया है

 

सेवा में,

श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,

क्षेत्रीय कार्यालय,.

विषय- मैट्रिक इंटर मार्कशीट दोबारा निकलवाने के संबंध में,

द्वारा- प्रधानाध्यापक, अपने स्कूल कॉलेज का नाम

महाशय,

उपरोक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि मैं ने वर्ष.. परीक्षा समिति, पटना से मैट्रिक इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। मेरा नाम-….पिता….. ….रौल नंबर… रजिस्ट्रेशन नंबर. कोड-…में बिहार विद्यालय .. रोल कोडहै। उक्त परीक्षा का मेरा मार्कशीट/पंजीयन पत्र/एडमिट कार्ड खो गया है जल गया है पानी में गल गया है। जिसके कारण मुझे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में समस्याएं आ रही हैं।

अतः आप से निवेदन है कि मुझे मार्कशीट एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड/मूल प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति निर्गत करने की कृपया करें। में इसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा रहेंगी।

अनुलग्नक-

1. मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड

2. मैट्रिक इंटर का मार्कशीट

3. प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से निर्गत शपथ-पत्र

आपका विश्वासी

नाम-

पिता का नाम-

माता का नाम-

परीक्षा का नाम-

रौल कोड-

रौल नंबर-

रजिस्ट्रेशन नंबर-

एप्लीकेशन लिखने के बाद आप जिस भी स्कूल से मैट्रिक या इंटर पास किए हुए हैं वहां पर आपको जाना है और अपने प्रधानाध्यापक से इसी एप्लीकेशन पर साइन और मोहर करवा लेना हैं करवाने  बाद से आपको कोर्ट चले जाना है कोर्ट जाने के बाद आपको affidavit बनवा लेन है किसी वकील से सपर्क करके आप आसानी पूर्वक affidavit बनवा सकते हैं affidavit बनने में तीन ₹400 का खर्च आएगा अगर आप वकील बनवाएगा तो

affidavit बनने के सीधे आपको  क्षेत्रीय कार्यालय चले जाना है

1. आवेदन (ओरिजिनल)

2. एफिडेविट (ओरिजिनल)

3. आधार कार्ड की फोटो-कॉपी

4. मार्कशीट की फोटो कॉपी

5. TC/SLC

क्षेत्रीय बिहार बोर्ड के कार्यालय पहुंचने के बाद सारा डॉक्यूमेंट सबमिट कर देना है जब सबमिट कर दीजिएगा तो आपको एक चालान काट कर देगा चालान को रखलना है 45 दिन के अदर में जो भी डॉक्यूमेंट के लिए अप्लाई किए थे वह डॉक्यूमेंट आपके घर डाक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा भेज दिया जाएगा

 

 

Scroll to Top