WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Biology Class 12th MCQ Subjective Question Answer For Bihar Board 2024 | 12th Biology Subjective Question

Biology Class 12th MCQ Subjective Question Answer For Bihar Board 2024 | 12th Biology Subjective Question

 

1-: शुक्राणुजनन एवं वीर्यसेचन की परिभाषा लिखे

BSEB-> 2016-17-20

शुक्राणुजनन : वृषण में शुक्राणु जनन निर्माण की प्रक्रिया को शुक्राणुजनन कहते हैं वीर्यसेचन : शुक्राणुजनन के पश्चात शुक्राणु शीर्ष सटोली कोशिकाओं में अंतःस्थापित हो जाता है और अंत में जिस प्रक्रिया द्वारा शुक्राणू, शुक्राणुजनक नलिकाओं से मोचित (रिलीज) होता है इस प्रक्रिया को वीर्यवेचन करते हैं.  

2-: टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं

Ans-: टेस्ट ट्यूब बेबी पात्रे निषेचन का एक उदाहरण है इसमें अंडों का निषेचन शरीर के बाहर होता है फिर Zygote को 8 कोशिय भ्रूण तक विकसित कर माता के शरीर में फैलोपियन ट्यूब में प्रवेश किया जाता है जहां भ्रूण का आगे का विकास हो पाता है

3-: एड्स के दो लक्षणों को विवेचना करें

(i) एक प्रकार का फेफड़ा का रोग हो जाता है

(ii) त्वचा का कैंसर हो जाता है

4: क्रमिक विकास क्या है

Ans-: क्रमिक विकास किसी जनसंख्या के जीन पूल में वह सूक्ष्म परिवर्तन है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच कर एक नई जनसंख्या उत्पन्न करता है 

5-: वायुपरागित पुष्पों के अनुकूलन बताएं

(i) ये पुष्प चटकीले तथा भड़कीले नहीं होते हैं

ये पुष्प छोटे, रंगहीन तथा गंदहीन होते हैं (iii) ये पुष्प हल्के तथा चिकने होते हैं

6-: अलैंगिक जनन मुकुलन से आप क्या समझते हैं

Ans-: इस प्रकार के जनन में जनक के शरीर में कोई बल्ब सरीखी प्रवर्ध निकल आती है जिसे मुकुलन कहते हैं

7-: पुंपुर्वता से आप क्या समझते हैं इसके लाभ बताएं

Ans-: पुंपुर्वता ‌द्विलिंगी पुष्प में पर-परागण के लिए एक स्थिति है जिसमें नर जनन भाग मादा जनन भाग से बहुत पहले परिपक्व होकर पराग कण को मुक्त कर पर-परागण को उत्सर्जित करता है

लाभ : द्विलिंगी पुष्प में स्वनिषेचन को रोककर विभिन्नता उत्पन्न करता है

8-: क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम पर प्रकाश डालें।

Ans-: यह एक गुणसूत्रीय विकास है यह ट्राइसोमी का एक उदाहरण है लेकिन इनमें लिंग क्रोमोसोम X की एक अतिरिक्त प्रतिलिपि के मौजूद होने के चलते मानव कोशिकाओं में 47 क्रोमोसोम (44+xxy) हो जाता है यह लक्षण पुरुषों में पाया जाता है जो देखने में सामान्य लगता है

9-: सहलग्नता को परिभाषित करें

Ans-: दो होमोलोगस गुणसूत्रों के धागों को एक दूसरे के साथ जोड़ने की घटना सहलग्नता कहलाता है

10 अलगिक जनन मुकुलन से आप क्या समझते है

Ans- इस प्रकार के जनन में जनक के शरीर में कोई बल्य-नारीखी प्रवर्ध निकल आती है जिसे मुकुलन कहते हैं

12th Board Physics Objective & Subjective Question on Latest Pattern 2024 Exam Question Answer VVI Important Class Notes PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top