प्रश्न 1. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(a) पीली
(b) नीली
(c) चमकीला ऊजला
(d) लाल
उत्तर: (c) चमकीला ऊजला
: प्रश्न 2. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था
(a) ZnSO4
(b) CuSO4
(c) FeSO4
(d) Al2(SO4)3
उत्तर: (b) CuSO4
[ प्रश्न 3. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन–सा उत्पाद बनता है?
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn2 + H2
(d) Na2ZnO2 + H2
उत्तर: (d) Na2ZnO2 + H2
प्रश्न 4. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुंए का रंग होता है
(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला
उत्तर: (a) भूरा
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) Na2CO3 . 5H2O
(b) Na2CO3 . 10H2O
(c) Na2CO3 . 7H2O
(d) Na2CO3 . 2H2O
उत्तर: (b) Na2CO3 . 10H2O
: प्रश्न 6. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है
(a) संकेतो के रूप में
(b) अणुसत्रों के रूप में
(c) समीकरणों के द्वारा
(d) सरल सूत्रों के द्वारा
उत्तर: (c) समीकरणों के द्वारा
: प्रश्न 7. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है?
(a) H2 + Cl2 → 2HCl
(b) 2KClO3 → 2KCl + 3O2
(c) Pb(NO3)2 → PbO + NO2 + O2
(d) 2H2 + O2 → 2H2O
उत्तर: (c) Pb(NO3)2 → PbO + NO2 + O2
प्रश्न 8. कैल्सियम कानिट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) विस्थापन
(b) उभय विस्थापन
(c) उदासीनीकरण
(d) अपघटन
उत्तर: (d) अपघटन
प्रश्न 9. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।
(a) उदासीनीकरण
(b) अपघटन
(c) अवक्षेपण
(d) ऊष्माक्षेपी
उत्तर: (c) अवक्षेपण
: प्रश्न 10. निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन–सी है?
(a) N2 + O2 → 2NO – Q जूल
(b) C + O2 → CO2 + 94.45 kcal
(c) H2 + I2 + 11.82 kcal → 2HI
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) C + O2 → CO2 + 94.45 kcal
: प्रश्न 11. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते?
(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गर्म दिन
(d) पवनों वाले दिन
उत्तर: (b) बादलों वाले दिन
: प्रश्न 12. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन–सी गैस उत्तरदायी है?
(a) N2
(b) CO2
(c) O2
(d) NH2
उत्तर: (b) CO2
प्रश्न 13. सौर जल–ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए नहीं किया जा सकता है
(a) धूपवाले दिन में
(b) बादलवाले दिन में
(c) गर्म दिन में
(d) तूफानी दिन में
उत्तर: (b) बादलवाले दिन में. प्रश्न 14. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है
(a) पेट्रो
(b) टरबो
(c) नाइट्रो
(d) हाइड्रो
उत्तर: (d) हाइड्रो
: प्रश्न 15. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) सूर्य
(d) चन्द्रमा
उत्तर: (c) सूर्य
[: प्रश्न 16. लगभग 4sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है
(a) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(b) 4 से 5 वोल्ट
(c) 1 से 3 वोल्ट
(d) 3 से 4 वोल्ट
उत्तर: (a) 0.4 से 0.5 वोल्ट. : प्रश्न 17. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा–कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी
उत्तर: (d) उपरिमुखी
: प्रश्न 18. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णीगति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है?
(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई
उत्तर: (c) आधे
: प्रश्न 19. जब चालक को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उन गतिशील इलेक्ट्रॉन पर बल लगते हैं जिन्हें क्या कहते हैं?
(a) लॉरेन्ज बल
(b) विद्युत चुंबकीय प्रेरण
(c) चुंबकीय फ्लक्स
(d) विद्युत जनित्र
उत्तर: (a) लॉरेन्ज बल
प्रश्न 20. विद्युत फ्युज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) ऊष्मीय
: प्रश्न 21. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दीर्घ-दृष्टि दोष
(c) जरा-दूर दृष्टिता
(d) मोतियाबिंद
उत्तर: (c) जरा-दूर दृष्टिता
: प्रश्न23. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(a) लाल
(b) नारंगी
(c) हरा
(d) नीला
उत्तर: (d) नीला
: प्रश्न 24. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
उत्तर: (a) लाल
: प्रश्न 25. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
उत्तर: (a) लाल
: प्रश्न 26. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
(a) 5X पर
(b) 10X पर
(c) 25X पर
(d) 45X पर
उत्तर: (b) 10X पर
प्रश्न 27. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्तं का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(c) प्लेट लैट्स
(d) लसीका
उत्तर: (d) लसीका
: प्रश्न 28. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?
(a) ADP
(b) ATP
(c) DTP
(d) PDP
उत्तर: (b) ATP
: प्रश्न 29. इथाइलअल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) अवायवीय
: प्रश्न 30. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(a) संयोजन क्रिया
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) अपघटन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) प्रकाश संश्लेषण
: प्रश्न 31. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
(a) 120 mm Hg
(b) 150 mm Hg
(c) 90 mm Hg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 120 mm Hg
: प्रश्न 31. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है
(a) हिमोडायलिसिस
(b) डायलाइसेट
(c) सेलोफेन
(d) डायलाइजर
उत्तर: (a) हिमोडायलिसिस
[प्रश्न 32. सामान्यतः ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्नांकित में कौन उपस्थित नहीं होता है?
(a) ग्लूकोस.
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) ऐल्ब्युमिन
उत्तर: (d) ऐल्ब्युमिन
: प्रश्न 33. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बनिट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन सा रंग दिखेगा?
(a) नीला
(b) हरा
(c) नारंगी
(d) पीला
उत्तर: (b) हरा
: प्रश्न 34. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
उत्तर: (a) 5
: प्रश्न 35. निम्नलिखित में से pH का कौन–सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(a) 2
(b) 7
(b) 6
(d) 13
उत्तर: (d) 13
: प्रश्न 36. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं?
(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 46
उत्तर: (c) 23
: प्रश्न 37. समजात अंगों के उदाहरण हैं
(a) हमारे हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(c) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(d) इनमें सभी
उत्तर: (a) हमारे हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
: प्रश्न 38. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है?
(a) लेमार्क
(b) अरस्तू
(c) डार्विन
(d) स्पेंसर
उत्तर: (c) डार्विन
: प्रश्न 39. ‘The origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) डार्विन
(b) ओपेरिन
(c) लेमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) डार्विन
: प्रश्न 40. मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है
(a) 22 जोड़ी
(b) 23 जोड़ी
(c) 11 जोड़ी
(d) 24 जोड़ी
उत्तर: (a) 22 जोड़ी