रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
प्रश्न 1. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) वियोजन अभिक्रिया

उत्तर: (b) विस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 2. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(a) पीली
(b) नीली
(c) चमकीला ऊजला
(d) लाल

उत्तर: (c) चमकीला ऊजला

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) Ca

उत्तर: (b) Ca(OH)2

प्रश्न 4. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था
(a) ZnSO4
(b) CuSO4
(c) FeSO4
(d) Al2(SO4)3

उत्तर: (b) CuSO4

प्रश्न 5. Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(S) + 2NaCl(aq)
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 6. शाक–सब्जियों का विघटित होकर कपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

उत्तर: (b) ऊष्माक्षेपी

प्रश्न 7. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
(a) ऑक्सीजन का योग
(b) हाइड्रोजन का वियोग
(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(d) सभी

उत्तर: (d) सभी

प्रश्न 8. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन–सा उत्पाद बनता है?
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn2 + H2
(d) Na2ZnO2 + H2

उत्तर: (d) Na2ZnO2 + H2

प्रश्न 9. CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) उदासीनीकरण
(d) रेडॉक्स

उत्तर: (b) अपचयन

प्रश्न 10. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन–सा कथन सही है? 2Cu + O2 → 2CuO
(a) कॉपर का ऑक्सीकरण
(b) कॉपर का अवकरण
(c) कॉपर का नाइट्रेशन
(d) ‘A’ और ‘B’ दोनों

उत्तर: (a) कॉपर का ऑक्सीकरण

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन–सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(a) O2
(b) NO2
(c) NO2 और N2
(d) NO2 और O2

उत्तर: (d) NO2 और O2

प्रश्न 12. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन–सा यौगिक प्राप्त होता है?
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe3O4
(d) FeS

उत्तर: (c) Fe3O4

प्रश्न 13. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है?
(a) श्वेत
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला

उत्तर: (a) श्वेत

प्रश्न 14. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(a) श्वेत
(b) हरा
(c) लाल
(d) भूरा

उत्तर: (b) हरा

प्रश्न 15. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुंए का रंग होता है
(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला

उत्तर: (a) भूरा

प्रश्न 16. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी

उत्तर: (c) ऊष्माक्षेपी

प्रश्न 17. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) Na2CO3 . 5H2O
(b) Na2CO3 . 10H2O
(c) Na2CO3 . 7H2O
(d) Na2CO3 . 2H2O
उत्तर: (b) Na2CO3 . 10H2O

प्रश्न 18. समीकरण CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?
(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

उत्तर: (a) वियोजन

प्रश्न 19. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है
(a) संकेतो के रूप में
(b) अणुसत्रों के रूप में
(c) समीकरणों के द्वारा
(d) सरल सूत्रों के द्वारा

उत्तर: (c) समीकरणों के द्वारा

प्रश्न 20. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) संतुलित

प्रश्न 21. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है?
(a) H2 + Cl2 → 2HCl
(b) 2KClO3 → 2KCl + 3O2
(c) Pb(NO3)2 → PbO + NO2 + O2
(d) 2H2 + O2 → 2H2O

उत्तर: (c) Pb(NO3)2 → PbO + NO2 + O2

प्रश्न 22. निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है?
(a) Fe + Cl2 → FeCl3
(b) NH4NO2 → N2 + 2H2O
(c) Fe + O2 → Fe2O3
(d) KBr + Cl2 → KCl + Br2

उत्तर: (b) NH4NO2 → N2 + 2H2O

प्रश्न 23. निम्नांकित में कौन समीकरण संतुलित है?
(a) Mg + O2 → MgO
(b) H2 + Cl2 → HCl
(c) Fe + Cl2 → FeCl
(d) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

उत्तर: (d) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

प्रश्न 24. कैल्सियम कानिट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) विस्थापन
(b) उभय विस्थापन
(c) उदासीनीकरण
(d) अपघटन

उत्तर: (d) अपघटन

प्रश्न 25. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) संयोजन
(b) प्रकाश-रासायनिक
(c) विस्थापन
(d) अवक्षेपण

उत्तर: (b) प्रकाश-रासायनिक

प्रश्न 26. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।
(a) उदासीनीकरण
(b) अपघटन
(c) अवक्षेपण
(d) ऊष्माक्षेपी

उत्तर: (c) अवक्षेपण

प्रश्न 27. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है
(a) अवक्षेपण
(b) उदासीनीकरण
(c) अपघटन
(d) विस्थापन

उत्तर: (b) उदासीनीकरण

प्रश्न 28. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन–सी है?
(a) CaCO3 → CaO + CO2
(b) H2 + Cl2 → 2HCl
(c) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2O
(d) NaOH + HCl → NaCl + H2O
उत्तर: (b) H2 + Cl2 → 2HCl

प्रश्न 29. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन है?
(a) Pb(s) + CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s)
(b) CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g)
(c) Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(aq)
(d) MnO2(s) + 4HCl(aq) → MnCl2(aq) + 2H2O + Cl2

उत्तर: (d) MnO2(s) + 4HCl(aq) → MnCl2(aq) + 2H2O + Cl2

प्रश्न 30. निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन–सी है?
(a) N2 + O2 → 2NO – Q जूल
(b) C + O2 → CO2 + 94.45 kcal
(c) H2 + I2 + 11.82 kcal → 2HI
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) C + O2 → CO2 + 94.45 kcal

प्रश्न 31. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) H2S
(d) O2

उत्तर: (d) O2

प्रश्न 32. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?
(a) H2SO4
(b) O2
(c) H2S
(d) HNO3

उत्तर: (c) H2S

प्रश्न 33. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है।
(a) अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) अवक्षेपण

उत्तर: (b) ऑक्सीकरण

प्रश्न 34. अभिक्रिया, Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) वियोजन अभिक्रिया
(b) संयोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

उत्तर: (c) विस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 35. अभिक्रिया, CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) अपचयन
(b) विस्थापन
(c) अपघटन
(d) उपचयन

उत्तर: (a) अपचयन

प्रश्न 36. अभिक्रिया, 2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2(g) के लिए निम्नांकित में कौन कथन सत्य है?
(a) सीसा अपचयित हो रहा है।
(b) CO2 उपचयित हो रहा है।
(c) लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) इनमें कोई भी नहीं

उत्तर: (c) लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है।

प्रश्न 37. AB + CD → AD + CB, अभिक्रिया का नाम बताएँ
(a) संयोजन
(b) वियोजन
(c) उभयविस्थापन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) उभयविस्थापन

प्रश्न 38. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) दोनों भौतिक और रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) रासायनिक

प्रश्न 39. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों को कहते हैं
(a) प्रतिफल
(b) अभिक्रिया
(c) अभिकारक
(d) इनमें सभी

उत्तर: (c) अभिकारक

प्रश्न 40. वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा अवशोषित होती है, कहलाती हैं
(a) योगशील अभिक्रिया
(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(c) उपचयन अभिक्रिया
(d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

उत्तर: (d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

प्रश्न 41. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है
(a) ऊष्माक्षेपी
(b) ऊष्माशोषी
(c) विस्फोटक
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (a) ऊष्माक्षेपी

प्रश्न 42. क्लोरोफिल और सूर्य–प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) अपघटन
(b) प्रकाश-रासायनिक
(c) संयोजन
(d) अवक्षेपण

उत्तर: (b) प्रकाश-रासायनिक

प्रश्न 43. निम्नलिखित में कौन–सा पदार्थ सूर्य–प्रकाश के प्रभाव से अपघटित हो जाता है?
(a) KCl
(b) HCl
(c) NaCl
(d) AgBr

उत्तर: (d) AgBr

प्रश्न 44. निम्नांकित में कौन उपचायक है?
(a) H2
(b) CO
(c) O2
(d) H2S

उत्तर: (c) O2

प्रश्न 45. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) अवकरण
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) ऑक्सीकरण

प्रश्न 46. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया होने पर लवण एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है
(a) संयोजन
(b) अपघटन
(c) उदासीनीकरण
(d) अवक्षेपण

उत्तर: (c) उदासीनीकरण

प्रश्न 47. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य–सामग्री को जब लंबे समय तक रख दिया जाता है तो वह विकृतगंधी हो जाता है। इसका कारणहै उसका
(a) उपचयित हो जाना
(b) अपचयित हो जाना
(c) उदासीन हो जाना
(d) अपघटित हो जाना

उत्तर: (a) उपचयित हो जाना

प्रश्न 48. प्राकृतिक गैस (CH4) का दहन है
(a) ऑक्सीकरण
(b) संश्लेषण प्रतिक्रिया
(c) विस्थापन प्रतिक्रिया
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (d) इनमें कोई नहीं

प्रश्न 49. निम्नलिखित में कौन–सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
(a) मोमबत्ती
(b) किरोसिन
(c) कोयला
(d) मेथेन गैस

उत्तर: (c) कोयला

प्रश्न 50. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से निम्नांकित में कौन–सी क्रिया होती है?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं फेरस क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) फेरिक लवण एवं जल बनता है।

उत्तर: (a) हाइड्रोजन गैस एवं फेरस क्लोराइड बनता है।

प्रश्न 51. लाल तप्त लोहा पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर निम्नांकित में कौन सा यौगिक बनता है?
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe3O4
(d) Fe(OH)3

उत्तर: (c) Fe3O4

प्रश्न 52. निम्नांकित में कौन–सा युग्म एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl2 विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
(c) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

उत्तर: (d) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

प्रश्न 53. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान–प्रदान होता है, कहलाती है
(a) संयोजन
(b) द्विविस्थापन
(c) अपघटन
(d) अवक्षेपण

उत्तर: (b) द्विविस्थापन

प्रश्न 54. चाँदी के संरक्षारण के फलस्वरूप उसपर किस रंग की परत बनती
(a) हरी
(b) उजली
(c) काली
(d) लाल

उत्तर: (c) काली

प्रश्न 55. H2S + I2 → 2HI + S में कौन उपचायक है?
(a) H2S
(b) I2
(c) HI
(d) S

उत्तर: (b) I2

प्रश्न 56. लोहे पर जंग लगने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) संक्षारण
(b) विकृतगंधिता
(c) विस्थापन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) संक्षारण

प्रश्न 57. चिप्स की थैली में चिप्स को उपचयन से बनाने के लिए कौन–सी गैस भरी होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) मिथेन

उत्तर: (b) नाइट्रोजन

प्रश्न 58. नम वायु की उपस्थिति में लोहे की बनी नई वस्तुओं पर कुछ समय पश्चात जंग लग जाता है जिससे काफी क्षति होती है। इस क्रिया को कहते हैं
(a) अपचयन
(b) संक्षारण
(c) उदासीनीकरण
(d) अपघटन

उत्तर: (b) संक्षारण

प्रश्न 59. निम्न में से कौन अवकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) O2
(d) H2S

उत्तर: (d) H2S

प्रश्न 60. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी

उत्तर: (c) ऊष्माक्षेपी

प्रश्न 61. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) H2S
(d) O2

उत्तर: (d) O2

प्रश्न 62. रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?
(a) (s)
(b) (l)
(c) (aq)
(d) (g)

उत्तर: (c) (aq). अम्ल, क्षारक एवं लवण

प्रश्न 1. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बनिट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन सा रंग दिखेगा?
(a) नीला
(b) हरा
(c) नारंगी
(d) पीला

उत्तर: (b) हरा

प्रश्न 2. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है?
(a) Ca(HCO3)2
(b) Ca(OH)2
(c) Na(OH)
(d) Na (HCO3)

उत्तर: (b) Ca(OH)2

प्रश्न 3. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10

उत्तर: (a) 5

प्रश्न 4. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है
(a) 7
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) 7 से अधिक

प्रश्न 5. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(a) संतरा
(b) टमाटर
(c) सिरका
(d) इमली

उत्तर: (b) टमाटर

प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है?
(a) H+
(b) OH–
(c) Cl–
(d) O2-

उत्तर: (b) OH–

प्रश्न 7. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CaCO3
(b) MgCO3
(c) Ca(HCO3)2
(d) Mg(HCO3)2

उत्तर: (a) CaCO3

प्रश्न 8. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CH3COOH
(b) C6H12O6
(c) C12H22O11
(d) CH3CHO

उत्तर: (c) C12H22O11

प्रश्न 9. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) Na2CO2
(d) NaCl
उत्तर: (a) Na2CO3

प्रश्न 10. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(a) H2S2O7
(b) H2SO4
(c) H2S2O3
(d) H2S2O8

उत्तर: (b) H2SO4

प्रश्न 11. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CuSO4 . 7H2O
(b) CuSO4 . 5H2O
(c) CuSO4 . 4H2O
(d) CuSO4 . 10H2O

उत्तर: (b) CuSO4 . 5H2O

प्रश्न 12. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(a) Na2CO3
(b) CaCO3
(c) NaHCO3
(d) NaNO3

उत्तर: (c) NaHCO3

प्रश्न 13. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) MgCO3
(b) CaO
(c) CaCO3
(d) Ca(HCO3)2

उत्तर: (c) CaCO3

प्रश्न 14. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है
(a) C2H5OH
(b) C6H12O6
(c) C6H6O6
(d) C6H6

उत्तर: (b) C6H12O6

प्रश्न 15. निम्नांकित में कौन लवण है?
(a) HCl
(b) NaOH
(c) K2SO4
(d) NH4OH

उत्तर: (c) K2SO4

प्रश्न 16. अम्लीय विलयन का pH मान होता है
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) 7 से कम

प्रश्न 17. उदासीन जल का pH होता है
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) 7

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से pH का कौन–सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(a) 2
(b) 7
(b) 6
(d) 13

उत्तर: (d) 13

प्रश्न 19. दूध से दही बनने में निम्नांकित में कौन–सी क्रिया होती है?
(a) अपघटन
(b) प्रकाश-संश्लेषण
(c) किण्वन
(d) उत्सर्जन

उत्तर: (c) किण्वन

प्रश्न 20. लिटमस विलयन बैंगनी रंजक होता है, जो निम्न में किससे निकाला जाता है?
(a) लाइकेन
(b) लाल पत्तागोभी
(c) हल्दी
(d) पेटूनिया फूल

उत्तर: (a) लाइकेन

प्रश्न 21. सोडियम कानिट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेन्ज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) नीला

उत्तर: (a) पीला

प्रश्न 22. किसी कोलायडी विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है
(a) वायुमंडलीय प्रभाव
(b) किंडल प्रभाव
(c) टिंडल प्रभाव
(d) क्वींटल प्रभाव

उत्तर: (c) टिंडल प्रभाव

प्रश्न 23. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है?
(a) 6.0 से 6.8
(b) 7.0 से 7.8
(c) 2.1 से 3.8
(d) 5.1 से 5.8

उत्तर: (b) 7.0 से 7.8

प्रश्न 24. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा
(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

उत्तर: (d) 10

प्रश्न 25. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(a) Na2O
(b) Ca(OH)2
(c) CuO
(d) HNO3

उत्तर: (d) HNO3

प्रश्न 26. निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है?
(a) KOH
(b) ZnO
(c) Al(OH)3
(d) NaCl

उत्तर: (d) NaCl

प्रश्न 27. निम्नांकित में कौन लवण है?
(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

उत्तर: (b) NaCl

प्रश्न 28. निम्नांकित में किनमें अम्ल के गुण नहीं होते?
(a) जो लाल लिटमस पन को नीला करते हैं।
(b) जिनका स्वाद खट्टा होता है।
(c) जो धातु से अभिक्रिया करते हैं।
(d) जो क्षार से अभिक्रिया करते हैं।

उत्तर: (a) जो लाल लिटमस पन को नीला करते हैं।

प्रश्न 29. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) क्षार

प्रश्न 30. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

उत्तर: (b) कार्बोनिक अम्ल

प्रश्न 31. ऐसीटिक अम्ल दुर्बल अम्ल है क्योंकि
(a) इसका जलीय विलयन अम्लीय है।
(b) यह पूर्णतः आयनित होता है।
(c) यह आंशिक रूप से आयनित होता है।
(d) इसमें -COOH समूह होता है।

उत्तर: (c) यह आंशिक रूप से आयनित होता है।

प्रश्न 32. निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है?
(a) NH4OH
(b) NaOH
(c) Mg(OH)2
(d) Cu(OH)2

उत्तर: (b) NaOH

प्रश्न 33. निम्नलिखित किंस लवण में रवाजल नहीं रहता है?
(a) नीला थोथा
(b) बेकिंग सोडा
(c) जिप्सम
(d) धोनेवाला सोडा

उत्तर: (b) बेकिंग सोडा

प्रश्न 34. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(a) कैल्सियम ऑक्साइड
(b) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) सोडियम ऑक्साइड

उत्तर: (c) सल्फर डाइऑक्साइड

प्रश्न 35. निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है?
(a) CO2
(b) Na2O
(c) SO2
(d) P2O5

उत्तर: (b) Na2O

प्रश्न 36. सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन
(a) उदासीन होगा
(b) क्षारीय होगा
(c) अम्लीय होगा
(d) बफर होगा

उत्तर: (a) उदासीन होगा

प्रश्न 37. आरहेनियस अम्ल जलीय विलयन में
(a) [OH–] बढ़ता है
(b) [H+] बढ़ाता है
(c) लवण बनाता है
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) [H+] बढ़ाता है

प्रश्न 38. निम्नांकित में किस अवस्था में ऐसीटिक अम्ल विद्युत का संचालन करता है?
(a) टॉलूइन के विलयन में
(b) जल के विलयन में
(c) किरोसिन में
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) जल के विलयन में

प्रश्न 39. जलीय विलयन में ऐसीटिक अम्ल का आयतन
(a) नहीं होता है
(b) आंशिक रूप में होता है
(c) पूर्णतः होता है
(d) अनुत्क्रमणीय होता है

उत्तर: (b) आंशिक रूप में होता है

प्रश्न 40. NaOH का 10 mL विलयन HCl के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। NaOH के उसी विलयन का 20 mL HCl के उसी विलयन के कितनी मात्रा से पूर्णतः उदासीन होगा?
(a) 4 mL
(b) 8 mL
(c) 12 mL
(d) 16 mL

उत्तर: (d) 16 mL

प्रश्न 41. अपच का उपचार करने के लिए निम्नांकित में किस औषधि का उपयोग होता है?
(a) ऐंटिबायोटिक (प्रतिजैविकी)
(b) ऐनालजेसिक (पीड़ाहारी)
(c) ऐंटैसिड (प्रतिअम्ल)
(d) ऐंटिसेप्टिक (रोगाणुरोधक)

उत्तर: (c) ऐंटैसिड (प्रतिअम्ल)

प्रश्न 42. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(a) CaCl2
(b) CaO
(c) CaOCl2
(d) CaOCl

उत्तर: (c) CaOCl2

प्रश्न 43. निम्न में कौन अम्ल नहीं है?
(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) KOH

उत्तर: (d) KOH

प्रश्न 44. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(a) CuO
(b) H2SO4
(c) Na2O
(d) Ca(OH)2

उत्तर: (b) H2SO4

प्रश्न 45. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती हैं
(a) Cl2
(b) O2
(c) H2
(d) SO2

उत्तर: (c) H2

प्रश्न 46. जल का pH मान कितना होता है?
(a) 7
(b) 3
(c) 4
(d) 10

उत्तर: (a) 7

प्रश्न 47. एक जलीय विलयन लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है। इस विलियन में निम्नलिखित में किसे अधिक मात्रा में मिलाया जाए कि वह विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर दे?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) चूना-जल
(d) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड

उत्तर: (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

प्रश्न 48. निम्नांकित में कौन हाइड्रॉनियम आयन है?
(a) H3O+
(b) H3O–
(c) OH–
(d) OH+

उत्तर: (a) H3O+

प्रश्न 49. बेकिंग पाउडर का एक अवयव सोडियम बाइकानिट है। इसका दूसरा अवयव है।
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) जिंक सल्फेट
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) चूना-जल

उत्तर: (c) टार्टरिक अम्ल

प्रश्न 50. किसी विलयन के pH का मान 4 है तो विलयन
(a) अम्लीय होगा
(b) क्षारीय होगा
(c) उदासीन होगा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) अम्लीय होगा

प्रश्न 51. निम्नांकित में कौन विलयन प्रबल अम्लीय होगा?
(a) pH = 4.5
(b) pH = 0
(c) pH = 14
(d) ‘A’ और ‘B’ दोनों

उत्तर: (d) ‘A’ और ‘B’ दोनों

प्रश्न 52. अभिक्रिया H2O + HCl → H3O+ + Cl– में H2O का आचरण कैसा होगा?
(a) अम्ल जैसा
(b) भस्म जैसा
(c) लवण जैसा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) भस्म जैसा

प्रश्न 53. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा? .
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 6

उत्तर: (d) 6

प्रश्न 54. उत्फुल्लन लवण होते हैं
(a) अनार्द्र लवण जो वायु के जलवाष्प को अवशोषित करते हैं।
(b) जलयोजित लवण जो वायुमंडल में जल के अणु त्यागते हैं।
(c) नीले लिटमस पत्र को लाल रंग में परिवर्तित करते हैं।
(d) लाल लिटमस पत्र को नीले रंग में परिवर्तित करते हैं।

उत्तर: (b) जलयोजित लवण जो वायुमंडल में जल के अणु त्यागते हैं।

प्रश्न 55. निम्नलिखित में किसकी प्रकृति अम्लीय है?
(a) मानव रक्त
(b) चूना-जल
(c) ऐंटासिड
(d) लाइम जूस

उत्तर: (d) लाइम जूस

प्रश्न 56. अगर आपको शंका है कि मिट्टी की अम्लीयता के कारण गमले में फूल का पौधा ठीक से विकसित नहीं हो रहा है तो निम्नांकित में किस पदार्थ को मिट्टी में मिलाएँगे?
(a) चाय पत्ती
(b) बेकिंग पाउडर
(c) नमक
(d) चीनी

उत्तर: (b) बेकिंग पाउडर

प्रश्न 57. नींबू के खट्टा स्वाद को खत्म करने के लिए निम्न में किसका उपयोग सबसे अधिक उपयुक्त होगा?
(a) चीनी
(b) एक पदार्थ जिसका pH मान 7 के बराबर हो
(c) एक पदार्थ जिसका pH मान 6 से नीचे हो।
(d) एक पदार्थ जिसका pH मान 8 से अधिक हो

उत्तर: (d) एक पदार्थ जिसका pH मान 8 से अधिक हो

प्रश्न 58. निम्नांकित में प्राकृतिक सूधक कौन है?
(a) हल्दी
(b) मेथिल ऑरेंज
(c) फेनॉल्पथैलीन
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (a) हल्दी

प्रश्न 59. अम्लों का स्वाद होता है
(a) मीठा
(b) खट्टा
(c) कोई स्वाद नहीं
(d) तीक्ष्ण

उत्तर: (b) खट्टा

प्रश्न 60. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
(a) H+ आयनों का
(b) OH– आयनों का
(c) Cl– आयनों का
(d) Na+ आयनों का

उत्तर: (a) H+ आयनों का

प्रश्न 61. लाल पत्तागोभी उदाहरण है
(a) प्राकृतिक सूचक
(b) कृत्रिम सूचक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) प्राकृतिक सूचक

प्रश्न 62. उदासीनीकरण क्रिया में
(a) अम्ल बनता है
(b) लवण व जल बनते हैं
(c) क्षार बनता है
(d) क्षारक बनता है

उत्तर: (b) लवण व जल बनते हैं

प्रश्न 63. किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है
(a) 1 × 10-4 मोल/लिटर
(b) 1 × 10-7 मोल/लिटर
(c) 1 × 10-14 मोल/लिटर
(d) 1 × 10-8 मोल/लिटर

उत्तर: (a) 1 × 10-4 मोल/लिटर

प्रश्न 64. क्षारीय वियलन में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है
(a) गुलाबी
(b) पीला
(c) नीला
(d) रंगहीन

उत्तर: (a) गुलाबी

प्रश्न 65. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है
(a) H2
(b) O2
(c) Cl2
(d) CO2

उत्तर: (c) Cl2

प्रश्न 66. प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का रंग होता है
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) रंगहीन

उत्तर: (a) लाल

प्रश्न 67. शुद्ध जल का pH मान है
(a) 0
(b) 1
(c) 7
(d) 14

उत्तर: (c) 7

प्रश्न 68. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो सना–जल को दुधिया कर देता है। इस विलयन में निम्नांकित में काममा पदार्थ उपस्थित है?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCl
(d) KCl

उत्तर: (b) HCl

प्रश्न 69. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है
(a) नौसादर
(b) खड़िया
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) लाल दवा

उत्तर: (c) ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न 70. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
(a) धोवन सोडा
(b) बेकिंग पाउडर
(c) फिटकरी
(d) विरंजक चूर्ण

उत्तर: (d) विरंजक चूर्ण

प्रश्न 71. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है
(a) खाने का सोडा
(b) नौसादर
(c) धोवन सोडा
(d) फिटकरी

उत्तर: (d) फिटकरी

प्रश्न 72. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4

उत्तर: (d) 4

प्रश्न 73. निम्न में कौन–सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?
(a) NaCl
(b) Na2CO3
(c) NH4Cl
(d) CaOCl2

उत्तर: (c) NH4Cl

प्रश्न 74. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है
(a) Al2(SO4)3 . 24H2O
(b) Al2(SO4)3 . 5H2O
(c) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
(d) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O

उत्तर: (c) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O

प्रश्न 75. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10

उत्तर: (a) pH = 1

प्रश्न 76. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है
(a) अम्ल लवण
(b) क्षारकीय लवण
(c) सामान्य लवण
(d) मिश्रित लवण

उत्तर: (a) अम्ल लवण

प्रश्न 77. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
(a) SO2
(b) NO2
(c) P2O5
(d) Na2O

उत्तर: (d) Na2O

प्रश्न 78. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(a) CaO
(b) SO2
(c) MgO
(d) CuO

उत्तर: (b) SO2

प्रश्न 79. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?
(a) अम्लीय लवण
(b) सामान्य लवण
(c) क्षारकीय लवण
(d) मिश्रित लवण

उत्तर: (c) क्षारकीय लवण

प्रश्न 81. अम्ल–वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान
(a) 7 से कम हो जाए
(b) 5.6 से कम हो जाए
(c) 8.6 से अधिक हो जाए
(d) 10 हो जाए

उत्तर: (b) 5.6 से कम हो जाए

प्रश्न 82. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
(a) ऐंटैसिड
(b) ऐनालजेसिक
(c) ऐंटिबायोटिक
(d) ऐंटिसेप्टिक

उत्तर: (a) ऐंटैसिड

प्रश्न 83. धातु के ऑक्साइड होते हैं
(a) अम्ल
(b) क्षारक
(c) लवण
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) क्षारक

प्रश्न 84. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(a) CaO
(b) KOH
(c) NaCl
(d) HCl

उत्तर: (d) HCl

प्रश्न 85. सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?
(a) श्वेत
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला

उत्तर: (a) श्वेत

प्रश्न 86. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है ?
(a) pH = 1
(b) pH = 5
(c) pH = 8
(d) pH = 10

उत्तर: (a) pH = 1

प्रश्न 87. निम्नांकित में कौन लवण है?
(a) HCl
(b) NaCl
(c) NaOH
(d) KOH

उत्तर: (b) NaCl

प्रश्न 88. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(a) H2S2O7
(b) H2SO4
(c) H2S2O3
(d) H2S2O8

उत्तर: (b) H2SO4

प्रश्न 89. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) Na2CO2
(d) NaCl

उत्तर: (a) Na2CO3

प्रश्न 90. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH2

उत्तर: (c) CaCl2

प्रश्न 91. ‘NaOH’ है
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) क्षार

प्रश्न 92. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(a) सफेद
(b) हरा
(c) लाल
(d) भूरा

उत्तर: (b) हरा

प्रश्न 94. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(a) CaO
(b) KOH
(c) HCl
(d) Na2O

उत्तर: (c) HCl

प्रश्न 95. बेकिंग पाउडर है–
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्व
(d) मिश्रधातु

उत्तर: (a) मिश्रण

प्रश्न 96. निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
(a) ZnO
(b) SO2
(c) CO2
(d) NO2

उत्तर: (a) ZnO

प्रश्न 97. उदासीन विलयन का pH मान होता है
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 14

उत्तर: (b) 7

प्रश्न 99. तनु HCl का pH मान होगा
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 0

उत्तर: (d) 0

प्रश्न 100. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 6

उत्तर: (d) 6

प्रश्न 101. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCl एवं HNO3 का अनुपात होता है
(a) 3 : 1
(b) 1 : 3
(c) 2 : 2
(d) 1 : 2

उत्तर: (a) 3 : 1

प्रश्न 102. निम्नलिखित में से pH का कौन–सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 13

उत्तर: (d) 13

प्रश्न 104. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेन्ज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) नीला

उत्तर: (c) हरा

प्रश्न 105. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या होगा?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCl
(d) KCl

उत्तर: (b) HCl

प्रश्न 106. NaOH का 10 mL विलयन, HCl के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें, तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?
(a) 4 mL
(b) 8 mL
(c) 12 mL
(d) 16 mL

उत्तर: (d) 16 mL

प्रश्न 109. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है
(a) CaSO4 . H2O
(b) CaSO4 . H2O
(c) (CaSO4)2H2O
(d) CaSO4

उत्तर: (a) CaSO4 . H2O

प्रश्न 111. अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा?
(a) 7 के बराबर
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) 7 से कम

प्रश्न 112. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं
(a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(b) क्लोर अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) संयोजन अभिक्रिया

उत्तर: (a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया

प्रश्न 113. लिटमस विलयन बैंगनी रंजक होता है, जो निम्न किसने निकाला जाता है?
(a) लाइकेन
(b) लाल पत्तागोभी
(c) हल्दी
(d) पेटूनिया फूल

उत्तर: (a) लाइकेन

प्रश्न 114. सिरका जो अचार बनाने में उपयोग में लाया जाता है, निम्नलिखित में से क्या है?
(a) 5 – 10% एसीटिक अम्ल
(b) 100% एसीटिक अम्ल
(c) 10 – 20% एसीटिक अम्ल
(d) 50% एसीटिक अम्ल

उत्तर: (c) 10 – 20% एसीटिक अम्ल

प्रश्न 117. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं
(a) अपमार्जक
(b) साबुन
(c) प्लास्टिक
(d) रबड़

उत्तर: (b) साबुन

प्रश्न 118. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा
(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) अम्लीय

प्रश्न 119. अम्ल का मान होता है
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 14

उत्तर: (a) 7 से कम

प्रश्न 120. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CaCO3
(b) MgCO3
(c) Ca(HCO3)2
(d) Mg(HCO3)2

उत्तर: (a) CaCO3

प्रश्न 121. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?
(a) चूना-पत्थर
(b) खड़िया
(c) संगमरमर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

उत्तर: (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस.
धातु एवं अधातु Objective Question 2023
धातु एवं अधातु

प्रश्न 1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध थातु को बनाया जाता है
(a) एनोड
(b) कैथोड
(c) अपघट्य
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) एनोड

प्रश्न 2. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है
(a) 0.01%
(b) 0.05%
(c) 0.03%
(d) 0.02%

उत्तर: (c) 0.03%

प्रश्न 3. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(a) Mg
(b) Ca
(c) Na
(d) K

उत्तर: (a) Mg

प्रश्न 4. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जा सकता है?
(a) विरंजक चूर्ण
(b) जिप्सम
(c) चूना पत्थर
(d) कच्चा चूना

उत्तर: (b) जिप्सम

प्रश्न 5. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) जिंक

उत्तर: (d) जिंक

प्रश्न 6. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) ऐलुमीनियम
(d) बेरियम

उत्तर: (c) ऐलुमीनियम

प्रश्न 7. धातुओं की प्रकृति होती है
(a) विद्युत धनात्मक
(b) विद्युत ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) विद्युत धनात्मक

प्रश्न 8. ग्रेफाइट होता है
(a) विद्युत का कुचालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) दोनों कुचालक और सुचालक
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) विद्युत का सुचालक

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन–सा रॉक साल्ट है?
(a) NaCO3
(b) NaCl
(c) CaCl2
(d) CaF2

उत्तर: (b) NaCl

प्रश्न 10. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb

उत्तर: (d) Sb

प्रश्न 11. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) एल्यूमिनियम का
(d) टीन का

उत्तर: (a) लोहा का

प्रश्न 12. कौन–सा अधात कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम

उत्तर: (a) ब्रोमीन

प्रश्न 13. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गन मेटल
(d) उपधातु

उत्तर: (a) सोल्डर

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(a) लिथियम
(b) कैल्सियम
(c) कॉपर
(d) आयरन

उत्तर: (a) लिथियम

प्रश्न 15. निम्नलिखित में कौन–सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है?
(a) ताँबा
(b) गोल्ड
(c) जिंक
(d) पोटाशियम

उत्तर: (b) गोल्ड

प्रश्न 16. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट

उत्तर: (b) 24 कैरेट

प्रश्न 17. लोहे की परमाणु संख्या है
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24

उत्तर: (b) 26

प्रश्न 18. निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au

उत्तर: (b) C

प्रश्न 19. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(a) संक्षारण.
(b) गैल्वनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन

उत्तर: (b) गैल्वनीकरण

प्रश्न 20. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) हीरा

उत्तर: (d) हीरा

प्रश्न 21. ताँबा का प्रमुख अयस्क है
(a) Cu2S
(b) CuCl2
(c) CuSO4
(d) CuO

उत्तर: (a) Cu2S

प्रश्न 22. कार्बन क्या है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) अधातु

प्रश्न 23. सिलिका क्या है?
(a) विद्युतलेपन
(b) शोधन
(c) मिश्रधातु में परिवर्तन
(d) निस्तापन

उत्तर: (d) निस्तापन

प्रश्न 24. जर्मन सिल्वर है
(a) Cu + Ni
(b) Pb + Sn
(c) Cu + Ni + Zn
(d) Pb + Ni + Zn

उत्तर: (b) Pb + Sn

प्रश्न 25. कियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ
(a) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन देती है।
(b) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है।
(c) जल के साथ साधारण ताप पर ही अभिक्रिया करती है।
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (d) इनमें कोई नहीं

प्रश्न 26. निम्नलिखित में कौन–सी धातु अम्लराज के अलावे किसी अन्य अम्ल में नहीं घुलती है?
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu

उत्तर: (c) Au

प्रश्न 27. खाद्य पदार्थवाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता लेप नहीं, क्योंकि
(a) जस्ता टिन से अधिक महँगा होता है।
(b) जस्ता का द्रवणांक टिन अधिक होता है।
(c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।
(d) जस्ता टिन से कम क्रियाशील होता है।

उत्तर: (c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।

प्रश्न 28. सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर
(a) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है।
(b) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है।
(c) क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है।
(d) सहसंयोजक यौगिक बनाता है।

उत्तर: (b) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है।

प्रश्न 29. तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 6 और तत्व B का 2, 8, 8, 1 है। A और B के संयोग से बने यौगिक की प्रवृत्ति होगी
(a) आयनिक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) अध्रुवीय

उत्तर: (a) आयनिक

प्रश्न 30. चाँदी के चम्मच को लंबे समय तक खुली वायु में छोड़ देने पर उसकी सतह काली हो जाती है। निम्नलिखित में से किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है?
(a) Ag2O
(b) Ag3N
(c) Ag2S
(d) AgOH

उत्तर: (c) Ag2S

प्रश्न 31. A और B परमाणुओं के संयोग से आयनिक बंधन तब बनता है जब
(a) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं।
(b) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(c) A धातु और B अधातु हो।
(d) A और B दोनों धातु हो।

उत्तर: (c) A धातु और B अधातु हो।

प्रश्न 32. निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) यौगिक

उत्तर: (c) मिश्रधातु

प्रश्न 33. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है
(a) विद्युतऋणात्मक
(b) विद्युतधनात्मक
(c) रेडियोसक्रिय
(d) उपधातु

उत्तर: (b) विद्युतधनात्मक

प्रश्न 34. सिनाबार किसका अयस्क है?
(a) ताँबा
(b) पारा
(c) सल्फर
(d) सिलिकन

उत्तर: (b) पारा

प्रश्न 36. निम्नांकित में कौन–सी विधि लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है?
(a) ग्रीज लगाकर
(b) रँगाई करके
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) इनमें सभी के द्वारा

उत्तर: (c) जिंक की परत चढ़ाकर

प्रश्न 37. निम्नांकित में कौन–सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है?
(a) मैग्नीशियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) कैल्सियम
(d) सोडियम

उत्तर: (d) सोडियम

प्रश्न 38. निम्नांकित में कौन–सी धातु जल के साथ बिलकुल अभिक्रिया नहीं करती है?
(a) लोहा
(b) ऐलुमिनियम
(c) चाँदी
(d) पोटैशियम

उत्तर: (c) चाँदी

प्रश्न 39. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला। ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है। यह निम्नांकित में कौन–सा तत्त्व है?
(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा

उत्तर: (a) कैल्सियम

प्रश्न 40. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है।
(a) पारा
(b) कैल्सियम
(c) लीथियम
(d) सोडियम

उत्तर: (a) पारा

प्रश्न 41. ऐलुमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) ऐनोडीकरण
(b) यशद्लेपन
(c) क्रोमियम लेपन
(d) मिश्रात्वन

उत्तर: (a) ऐनोडीकरण

प्रश्न 42. मुक्त अवस्था में पाई जानेवाली धातु है
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) सोना
(d) पारा

उत्तर: (c) सोना

प्रश्न 43. सबसे अधिक सक्रिय धातु है
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) लोहा
(d) ताँबा

उत्तर: (a) पोटैशियम

प्रश्न 44. संक्षारणकी क्रिया निम्नांकित में किसकी उपस्थिति में घटित होती है?
(a) वायु + H2
(b) वायु + N2
(c) वायु + जलवाष्प
(d) ऑक्सीजन

उत्तर: (c) वायु + जलवाष्प

प्रश्न 45. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu

उत्तर: (c) Au

प्रश्न 46. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है?
(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) कैल्सियम
(d) ताँबा

उत्तर: (d) ताँबा

प्रश्न 47. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?
(a) टाँका
(b) जर्मन सिल्वर
(c) ड्यूरेलियम
(d) स्टेनलेस स्टील

उत्तर: (d) स्टेनलेस स्टील

प्रश्न 48. सोल्डर है
(a) Pb + Sn
(b) Pb + Ni + Zn
(c) Cu + Sn
(d) Pb + Cu

उत्तर: (a) Pb + Sn

प्रश्न 49. एक मिश्रधातु है
(a) Cu तथा Zn की
(b) Cu तथा Pb की
(c) Cu तथा Mn की
(d) Cu तथा Fe की

उत्तर: (a) Cu तथा Zn की

प्रश्न 50. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
(a) Na
(b) Ca
(c) Al
(d) Fe

उत्तर: (d) Fe

प्रश्न 51. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
(a) लोहे का
(b) टंग्स्ट न का
(c) ताँबे का
(d) सोने का

उत्तर: (b) टंग्स्टन का

प्रश्न 52. कौन–सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है?
(a) ब्रोमीन
(b) आयोडीन
(c) क्लोरीन
(d) ऑक्सीजन

उत्तर: (a) ब्रोमीन

प्रश्न 53. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(a) अम्लीय
(b) उदासीन
(c) क्षारकीय
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (c) क्षारकीय

प्रश्न 54. निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है?
(a) H2
(b) He
(c) O2
(d) CO2

उत्तर: (b) He

प्रश्न 55. निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) मरकरी
(d) टंगस्टन

उत्तर: (b) सोडियम

प्रश्न 56. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है?
(a) सोना
(b) सोडियम
(c) लोहा
(d) ताँबा

उत्तर: (a) सोना

प्रश्न 57. निम्नलिखित में कौन–सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है?
(a) LiCl
(b) BaSO4
(c) Na3PO4
(d) NaCl

उत्तर: (d) NaCl

प्रश्न 58. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है?
(a) कैल्सियम
(b) सोडियम
(c) ताँबा
(d) पोटैशियम

उत्तर: (c) ताँबा

प्रश्न 59. लौह स्तंभ का भार है
(a) 5 टन
(b) 2 टन
(c) 10 टन
(d) 6 टन

उत्तर: (d) 6 टन

प्रश्न 60. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(a) सल्फर
(b) प्लैस्टिक
(c) आयोडीन
(d) ग्रेफाइट

उत्तर: (d) ग्रेफाइट

प्रश्न 61. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है?
(a) Mg
(b) Br
(c) Ca
(d) S

उत्तर: (c) Ca

प्रश्न 62. एक धातु जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) पारा
(d) सोडियम

उत्तर: (d) सोडियम

प्रश्न 63. एक धातु जो विद्युत और ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लेड
(d) प्लैटिनम

उत्तर: (b) चाँदी

प्रश्न 64. एक धातु जो विद्युत और ऊष्मा की कुचालक होती है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लेड (Pb)
(d) प्लैटिनम

उत्तर: (c) लेड (Pb)

प्रश्न 65. एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
(a) सोडियम
(b) सीजियम
(c) चाँदी
(d) लीथियम

उत्तर: (b) सीजियम

प्रश्न 66. सर्वाधिक तन्य धातु है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) प्लैटिनम
(d) जिंक

उत्तर: (a) सोना

प्रश्न 67. मिश्रधातु में एक धातु पारद हो तो उसे क्या कहते हैं?
(a) अमलगम गम
(b) इस्पात
(c) जस्तीकरण
(d) यशदलेपन

उत्तर: (a) अमलगम गम

प्रश्न 68. एक अधातु जो गैसीय अवस्था में पायी जाती है
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) फॉस्फोरस

उत्तर: (c) हाइड्रोजन

प्रश्न 69. एक अधातु जो विद्युत का सुचालक होता है
(a) कार्बन (ग्रेफाइट)
(b) कार्बन (हीरा)
(c) सल्फर
(d) नाइट्रोजन

उत्तर: (a) कार्बन (ग्रेफाइट)

प्रश्न 70. निम्न में से सर्वोत्तम चालक है?
(a) Al
(b) Ag
(c) Au
(d) Pb

उत्तर: (b) Ag

प्रश्न 71. निम्न में उपधातु है–
(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) सल्फर
(d) पारा

उत्तर: (b) सिलिकॉन

प्रश्न 72. MgO यौगिक में कौन–से आयन उपस्थित है?
(a) Mg2+ और O2-
(b) Mg2- और 2Cl–
(c) Mg2+ और 2Cl–
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) Mg2+ और O2-

प्रश्न 73. दो थातुएँ जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाए जाते हैं
(a) Au और Ag
(b) Na और Fe
(c) Au और Zn
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) Au और Ag

प्रश्न 74. सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि से किया जाता है?
(a) निक्षालन
(b) फेन पल्वन
(c) गरुरतीय पृथक्करण
(d) चालन

उत्तर: (b) फेन पल्वन

प्रश्न 75. कानिट अयस्क को किस विधि से ऑक्साइड में बदला जाता है?
(a) निस्तापन
(b) जारण
(c) प्रगलन
(d) निक्षालन

उत्तर: (a) निस्तापन

प्रश्न 76. लोहा के प्रमुख अयस्क हैं
(a) सिनेबार
(b) बॉक्साइट
(c) हेमेटाइट
(d) क्यूप्राइट

उत्तर: (c) हेमेटाइट

प्रश्न 78. कॉपर धातु का निष्कर्षण किस विधि से किया जाता है?
(a) ऊष्मीय अपचयन
(b) उपचयन
(c) फेन प्लवन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) ऊष्मीय अपचयन

प्रश्न 79. पारा धातु का मुख्य अयस्क है।
(a) कॉपर ग्लांस
(b) सिनेबार
(c) बॉक्साइट
(d) जिंकाइट

उत्तर: (b) सिनेबार

प्रश्न 80. लोहा ऑक्सीजन से संयोग कर क्या बनाता है?
(a) FeCO3
(b) FeSO4
(c) Fe3O4
(d) FeO

उत्तर: (c) Fe3O4

प्रश्न 81. काँसा का मुख्य अवयव है
(a) Cu + Sn
(b) Cu + Zn
(c) Cu + Zr
(d) Sn + Pb

उत्तर: (a) Cu + Sn

प्रश्न 83. जिंक के साथ अन्य किस धातु को मिलाकर जिंक अमलगम बनाया जाता है?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Hg (पारद)

उत्तर: (d) Hg (पारद)

प्रश्न 84. लेड और टिन की मिश्रधातु है
(a) पीतल
(b) काँसा
(c) सोल्डर
(d) अमलगम

उत्तर: (c) सोल्डर

प्रश्न 85. दो धातुओं या एक धातु या एक अधातु का समांगी मिश्रण कहलाता है
(a) मिश्रधातु
(b) उपचयन
(c) अपचयन
(d) सभी

उत्तर: (a) मिश्रधातु

प्रश्न 86. किसी मिश्रधातु में यदि एक धातु पारद (Hg) हो तो यह कहलाता है
(a) पीतल
(b) काँसा
(c) सोल्डर
(d) अमलगम

उत्तर: (d) अमलगम

प्रश्न 87. पोलोनियम क्या है?
(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) उपधातु

प्रश्न 88. एक ऐसी धातु जो वायु में संक्षारित नहीं होती है
(a) Na
(b) K
(c) Mg
(d) Au (सोना)

उत्तर: (d) Au (सोना)

प्रश्न 89. CO2 गैस को जल में घुलाने पर कौन–सी गैस बनती है?
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) कार्बोनिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

उत्तर: (c) कार्बोनिक अम्ल

प्रश्न 90. अम्लों के साथ अभिक्रिया के दौरान धातुओं द्वारा विस्थापित गैस का नाम है
(a) Cl2
(b) H2
(c) CO2
(d) CH4

उत्तर: (b) H2

प्रश्न 91. सक्रियता श्रेणी में सबसेस ऊपर स्थित धातुओं का निष्कर्षण किस विधि से होता है?
(a) विद्युत अपघटन
(b) प्रगलन
(c) फेन प्लवन
(d) जारण

उत्तर: (a) विद्युत अपघटन

प्रश्न 93. लोहा पर जिंक की परत चढ़ाने की विधि कहलाती है
(a) यशद लेपन या जस्तीकरण
(b) क्रोमलेपन
(c) जारण
(d) भर्जन

उत्तर: (a) यशद लेपन या जस्तीकरण

प्रश्न 94. सबसे अधिक अघातवर्ध्य और तन्य थातु है
(a) सोना (Au)
(b) चाँदी (Ag)
(c) सोडियम (Na)
(d) पोटैशियम (K)

उत्तर: (a) सोना (Au)

प्रश्न 95. सिनेवार किस धातु का अयस्क है?
(a) Au
(b) Ag
(c) Hg
(d) Cr

उत्तर: (c) Hg

प्रश्न 96. एक धातु जिसका संक्षारण होता है।
(a) Fe
(b) Au
(c) Ag
(d) Pt

उत्तर: (a) Fe

प्रश्न 97. दो धातुएँ जो अत्यधिक तनु HNO3 के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस बनाती है
(a) Mg, Cu
(b) Mg, Mn
(c) Mn, Na
(d) Mn, Fe

उत्तर: (b) Mg, Mn

प्रश्न 98. धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
(a) जारण
(b) निस्तापन
(c) प्रगलन
(d) अवकरण या अपचयन

उत्तर: (d) अवकरण या अपचयन

प्रश्न 99. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है
(a) HCN
(b) CCl4
(c) KCl
(d) CO2

उत्तर: (c) KCl

प्रश्न 102. क्लोरीन की संयोजकता क्या है?
(a) 1
(b) 2
(c) -1
(d) -2

उत्तर: (c) -1

प्रश्न 104. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है?
(a) Na
(b) Ca
(c) Al
(d) Fe

उत्तर: (d) Fe

प्रश्न 105. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है
(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) एथाइंन
(d) एथिलीन]

उत्तर: (c) एथाइंन

प्रश्न 106. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है
(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 3 : 1
(d) 2 : 2

उत्तर: (b) 2 : 1

प्रश्न 107. अधातु के ऑक्साइड होते हैं
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) अम्लीय

प्रश्न 109. लोहे की परमाणु संख्या है
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24

उत्तर: (b) 26

प्रश्न 113. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(a) लिथियम
(b) कैल्सियम
(c) कॉपर
(d) आयरन

उत्तर: (a) लिथियम

प्रश्न 115. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है–
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu

उत्तर: (c) Au

प्रश्न 117. कौन–सा अधातु विद्युत का सुचालक है?
(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) क्लोरिन
(d) फास्फोरस

उत्तर: (b) ग्रेफाइट

प्रश्न 118. सोडियम की परमाणु संख्या है
(a) 11
(b) 10
(c) 12
(d) 14

उत्तर: (a) 11

प्रश्न 119. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है?
(a) Cu
(b) Ag
(c) Al
(d) Fe

उत्तर: (b) Ag

प्रश्न 120. साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है
(a) P
(b) P2
(c) P3
(d) P4

उत्तर: (d) P4

प्रश्न 121. नाइट्रोजन डाय–ऑक्साइड (NO2) के धुएँ का रंग होता है
(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला

उत्तर: (a) भूरा

प्रश्न 122. अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं
(a) समृद्धि
(b) निस्तापन
(c) भर्जन
(d) अपचयन

उत्तर: (a) समृद्धि

प्रश्न 123. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) अम्लीय

प्रश्न 126. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा

उत्तर: (a) कैल्सियम

प्रश्न 127. लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन–सी विधि उपयुक्त है
(a) ग्रीज लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) ऊपर के सभी

उत्तर: (c) जिंक की परत चढ़ाकर

प्रश्न 129. किरोसिन में डुबाकर किस धातु को रखा जाता है
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) मैग्नेशियम
(d) एल्युमिनियम

उत्तर: (a) सोडियम

प्रश्न 130. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रया करता है, तो कौन–सा उत्पाद बनता है?
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn2 + H2
(d) Na2ZnO2 + H2

उत्तर: (d) Na2ZnO2 + H2

प्रश्न 132. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) एल्युमिनियम का
(d) टीन का

उत्तर: (a) लोहा का

प्रश्न 133. इनेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(a) सहसंयोजी
(b) वैद्युत संयोजी
(c) कार्बनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) सहसंयोजी
|.
कार्बन एवं इसके यौगिक objective Question 2023
कार्बन एवं इसके यौगिक

प्रश्न 1. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है
(a) मेथेनोइक अम्ल
(b) प्रोपेनोइक अम्ल
(c) एथेनोइक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल

उत्तर: (c) एथेनोइक अम्ल

प्रश्न 2. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें
(a) 7 सहसंयोजक आबंध है
(b) 8 सह संयोजक आबंध है
(c) 9 सहसंयोजक आबंध है
(d) 10 सह संयोजक आबंध है

उत्तर: (d) 10 सह संयोजक आबंध है

प्रश्न 3. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 1
(d) 1 : 3

उत्तर: (c) 3 : 1

प्रश्न 4. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है।
(a) CH4
(b) CH3Cl
(c) CH2Cl2
(d) C2H4

उत्तर: (b) CH3Cl

प्रश्न 5. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है
(a) 72
(b) 180
(c) 78
(d) 82

उत्तर: (c) 78

प्रश्न 6. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्युटेन

उत्तर: (a) मिथेन

प्रश्न 7. फुलेरीन अपरूप है
(a) ऑक्सीजन
(b) फास्फोरस
(c) कार्बन
(d) सल्फर

उत्तर: (c) कार्बन

प्रश्न 8. इथोलिन में कार्बन–कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिनमें
(a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(b) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(c) दोनों पाई (π) आबंध है
(d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

उत्तर: (a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है

प्रश्न 9. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 7

उत्तर: (d) 7

प्रश्न 10. मिथेन में कितने सहसंयोजक आबंध है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

उत्तर: (b) 4

प्रश्न 11. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 3

उत्तर: (d) 3

प्रश्न 12. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है।
(a) अल्काइन
(b) एल्कीन
(c) एल्केन
(d) प्रोपाइल

उत्तर:(c) एल्केन

प्रश्न 13. निम्नलिखित में कौन–सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है?
(a) CH4
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) C3H8

उत्तर: (c) C6H6

प्रश्न 14. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है?
(a) आयनिक यौगिक
(b) हाइड्रोकार्बन
(c) हैलोजन
(d) अम्लराज

उत्तर: (b) हाइड्रोकार्बन

प्रश्न 15. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है?
(a) –CHO
(b) –COOH
(C) –CO
(d) –NH2

उत्तर: (b) –COOH

प्रश्न 16. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई आबंध नहीं

उत्तर: (b) दो

प्रश्न 17. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात
(a) 2 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 1
(d) 2 : 2

उत्तर: (a) 2 : 1

प्रश्न 18. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है। इसमें हैं।
(a) 6 सहसंयोजक बंधन
(b) 7 सहसंयोजक बंधन
(c) 8 सहसंयोजक बंधन
(d) 9 सहसंयोजक बंधन

उत्तर: (b) 7 सहसंयोजक बंधन

प्रश्न 19. निम्नलिखित में कौन युग्म समावयवी है?
(a) C2H6 और C6H6
(b) C5H10 और C6H12
(c) C2H5OH और CH3OCH3
(d) CH4 और C2H6

उत्तर: (c) C2H5OH और CH3OCH3

प्रश्न 20. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) अवायवीय

प्रश्न 21. HCHO का IUPAC नाम है
(a) मिथाइल
(b) मेथेनॉल
(c) मेथेनैल
(d) मेथेनॉइक

उत्तर: (b) मेथेनॉल

प्रश्न 22. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C3H4
(d) C3H8

उत्तर: (c) C3H4

प्रश्न 23. कार्बोनिल ग्रूप प्रतिकारक कौन है?
(a) –CHO
(b) >CO
(c) –COOH
(d) –O–

उत्तर: (b) >CO

प्रश्न 24. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है
(a) –OH
(b) –CHO
(c) –COOH
(d) >CO

उत्तर: (a) –OH

प्रश्न 25. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है
(a) CH3OH
(b) C2H5OH
(c) C2H6OH
(d) C2H2OH

उत्तर: (b) C2H5OH

प्रश्न 26. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH3

उत्तर: (c) CaCl2

प्रश्न 27. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(a) Cu
(b) Hg
(c) Ag
(d) Au

उत्तर: (a) Cu

प्रश्न 28. –COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल
(d) ईथर

उत्तर: (c) अम्ल

प्रश्न 29. –CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) एल्डिहाइड

प्रश्न 30. –OH– का क्रियाशील मूलक कौन है?
(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) ऐल्कोहॉल

प्रश्न 31. अभिक्रियाशील मूलक >C=C< वाले यौगिक कहलाते हैं
(a) एल्केन
(b) एल्कीन
(c) एल्काइन
(d) एल्काइल

उत्तर: (b) एल्कीन

प्रश्न 32. इनमें कौन–सा यौगिक NaHCO3 के संतृप्त जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके फदफदाहट के साथ CO2 गैस मुक्त करता है?
(a) एथेनॉल
(b) एथेन
(c) ऐल्कीन
(d) एथेनोइक अम्ल

उत्तर: (d) एथेनोइक अम्ल

प्रश्न 33. खाना बनाते समय यदि वर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि
(a) भोजन पूरी तरह नही पक रहा है।
(b) इंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।
(c) इंधन आर्द्र है।
(d) इंधन पूरी तरह से जल रहा है।

उत्तर: (b) इंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।

प्रश्न 34. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है?
(a) C6H12O6
(b) CH3COOH
(c) CH3CHO
(d) CHCl3

उत्तर: (a) C6H12O6

प्रश्न 35. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है
(a) ऐल्केन
(b) एथेन
(c) एथीन
(d) एथाइन

उत्तर: (d) एथाइन

प्रश्न 36. Al4C3 के जल–अपघटन से बनता है।
(a) ऐल्कीन
(b) एथीन
(c) मेथेन
(d) एथेन

उत्तर: (c) मेथेन

प्रश्न 37. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है, के कितने संरचना–समावयवी संभव है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

उत्तर: (b) 3

प्रश्न 38. निम्नांकित में कौन–सा ऐरोमैटिक यौगिक है?
(a) बेंजीन
(b) मेथेन
(c) ब्यूटेन
(d) प्रोपेन

उत्तर: (a) बेंजीन

प्रश्न 39. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
(a) CH4
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) C2H6

उत्तर: (c) C6H6

प्रश्न 40. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(a) आइसोप्रीन का
(b) ब्यूटाइन का
(c) ड्यूप्रीन का
(d) एसीटिलीन का

उत्तर: (a) आइसोप्रीन का

प्रश्न 41. मिथेन के दहन से प्राप्त होता है
(a) CO2
(b) NO2
(c) SO2
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) CO2

प्रश्न 42. ऐल्काइन है
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) CH4

उत्तर: (c) C2H2

प्रश्न 43. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन–सा यौगिक ऐल्काइन है?
(a) ऐसीटिलीन
(b) मेथेन
(c) एथिल ऐल्कोहॉल
(d) क्लोरोफॉर्म

उत्तर: (a) ऐसीटिलीन

प्रश्न 44. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4

उत्तर: (a) 2

प्रश्न 45. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1

उत्तर: (c) 4

प्रश्न 46. मेथेन किसका उदाहरण है?
(a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(b) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन
(c) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(d) अकार्बनिक यौगिक

उत्तर: (a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

प्रश्न 47. ऐल्केन में कार्बन परमाणुओं के बीच बंधन का प्रकार होता है
(a) एकल बंधन
(b) द्वि-बंधन
(c) त्रि-बंधन
(d) बहुबंधन

उत्तर: (a) एकल बंधन

प्रश्न 48. एथिलीन का IUPAC नाम है
(a) एथेन
(b) एथीन
(c) एथाइन
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) एथीन

प्रश्न 49. एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म करने पर बनता है
(a) C2H6
(b) C2H2
(c) C2H4
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (c) C2H4

प्रश्न 50. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

उत्तर: (c) 3

प्रश्न 51. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है
(a) CH4
(b) CH3COCH3
(c) NH2–CO–NH2
(d) CH3COOCH

उत्तर: (c) NH2–CO–NH2

प्रश्न 52. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था?
(a) कोल्वे ने
(b) वोहलर ने
(c) बर्जिलियस ने
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) वोहलर ने

प्रश्न 53. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) बर्जिलियस ने
(b) लभ्वाजे ने
(c) वोहलर ने
(d) कोल्वे ने

उत्तर: (a) बर्जिलियस ने

प्रश्न 54. कार्बनिक यौगिकों में निम्नलिखित कौन–से गुण पाए जाते हैं?
(a) ये रंगहीन एवं गंधहीन होते हैं
(b) इनके क्वथनांक अथवा द्रवणांक निम्न होते हैं
(c) ये कार्बनिक विलायकों में अविलेय होते हैं
(d) ये समावयवता प्रदर्शित नहीं करते

उत्तर: (b) इनके क्वथनांक अथवा द्रवणांक निम्न होते हैं

प्रश्न 55. कार्बनिक यौगिकों में तत्त्वों के संयोग का आधार होता है प्रायः
(a) विद्युत संयोजकता
(b) सहसंयोजकता
(c) उपसहसंयोजकता
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) सहसंयोजकता

प्रश्न 56. ऐल्डिहाइड श्रेणी के यौगिकों में निम्नांकित में कौन क्रियाशील समूह विद्यमान होता है?
(a) –OH
(b) –COOH
(c) –CHO
(d) –NH2

उत्तर: (c) –CHO

प्रश्न 57. अणुसूत्र C5H12 के कितने शृंखला समावयवी होंगे?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

उत्तर: (b) 3

प्रश्न 58. पॉलिथीन बहुलक है
(a) एसीटिलीन का
(b) एथीलीन का
(c) प्रोपीलीन का
(d) ब्यूटाईन

उत्तर: (b) एथीलीन का

प्रश्न 59. निम्नांकित में किसकी थोड़ी मात्रा पीने से मृत्यु हो सकती है?
(a) मेथेनॉल
(b) एथेनॉल
(c) एथेनोइक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल

उत्तर: (a) मेथेनॉल

प्रश्न 62. निम्नांकित यौगिकों में कौन जल में अविलेय है?
(a) ग्लूकोस
(b) एथेनॉल
(c) एथाइन
(d) एथेनोइक

उत्तर: (c) एथाइन

प्रश्न 63.ब्यूटेनोन का अणुसूत्र C4H8O है। इसका क्रियाशील समूह है
(a) ऐल्डिहाइडिक
(b) ऐल्कोहॉलिक
(c) कीटोनिक
(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल

उत्तर: (c) कीटोनिक

प्रश्न 70. निम्न में कौन–सी गैस धातु वेल्डिंग में प्रयुक्त होती है?
(a) ऐसीटिलीन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एथिलीन

उत्तर: (c) ब्यूटेन

प्रश्न 71. ऐल्कोहॉल बनाने में शर्करा का किण्वन किसकी क्रिया से होती है?
(a) एंजाइम
(b) ऑक्सीजन
(c) वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर: (a) एंजाइम

प्रश्न 72. पावर एल्कोहॉल में पेट्रोल एवं एल्कोहॉल की क्रमशः मात्रा होती है।
(a) 80% एवं 20%
(b) 20% एवं 80%
(c) 60% एवं 40%
(d) 40% एवं 60%

उत्तर: (a) 80% एवं 20%

प्रश्न 73. हीरा की रचना कहलाती है
(a) त्रिविम रचना
(b) दैत्याकार रचना
(c) मधु-छत्र रचना
(d) इनमें सभी

उत्तर: (d) इनमें सभी

प्रश्न 75. एल्काइल मूलक का सूत्र है
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n+1
(c) CnH2n
(d) CnH2n-2

उत्तर: (b) CnH2n+1

प्रश्न 76. ऐल्काइन में कार्बन–कार्बन परमाणुओं के बीच रहता है
(a) एकल बंधन
(b) द्विबंधन
(c) बहुबंधन
(d) त्रिबंधन

उत्तर: (d) त्रिबंधन

प्रश्न 77. Al4C3 के जल–अपघटन से बनाता है
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) ऐल्कीन
(d) एथीन

उत्तर: (d) एथीन

प्रश्न 79. निम्नांकित में किसको सांद्र H2SO4 के साथ 443K ताप गर्म करने पर एथीन बनाता है
(a) CH3CH2OH
(b) HCHO
(c) CH3OH
(d) CH3COCH3

उत्तर: (a) CH3CH2OH

प्रश्न 80. निम्नांकित में कौन–सी गैस धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त होती है?
(a) एथाइन
(b) मेथेन
(c) एथेन
(d) एथिलीन

उत्तर: (a) एथाइन

प्रश्न 82. कार्बन परमाणु को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉनों की आवश्यकता होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

उत्तर: (c) 4

प्रश्न 83. कार्बन के दो प्रमुख अपररूप हैं।
(a) हीरा, ग्रेफाइट
(b) हीरा, मिथेन
(c) ग्रेफाइट, मिथेन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) हीरा, ग्रेफाइट

प्रश्न 84. हीरा किस तत्व का अपररूप है
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन
(c) सोडियम
(d) सल्फर

उत्तर: (b) कार्बन

प्रश्न 85. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक कहलाते हैं
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) हाइड्रोसल्फर
(c) हाइड्रोक्लोरीन
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) हाइड्रोकार्बन

प्रश्न 86. तीन कार्बन परमाणुओं वाली ऐल्केन का नाम है
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन

उत्तर: (c) प्रोपेन

प्रश्न 87. त्रि–आबंध वाले असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के यौगिक का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n+1

उत्तर: (c) CnH2n-2

प्रश्न 88. संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कौन अधिक क्रियाशील होते हैं?
(a) संतृप्त
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) असंतृप्त

प्रश्न 89. कार्बन के बाहरी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

उत्तर: (d) 4

प्रश्न 90. कार्बन का कौन–सा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) फुल्लेरीन
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) ग्रेफाइट

प्रश्न 91. कार्बनिक यौगिक से हाइड्रोजन को विस्थापित करने वाले परमाणु को कहते हैं।
(a) विषम परमाणु
(b) सम परमाणु
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) विषम परमाणु

प्रश्न 97. प्रकार्यात्मक समूह का नाम है
(a) एल्डिहाइडिक
(b) कार्बोनिल
(c) हाइड्रॉक्सिल
(d) इनमें सभी

उत्तर: (b) कार्बोनिल

प्रश्न 98. प्रकार्यात्मक समूह का नाम है
(a) हाइड्रॉक्सिल
(b) ऐल्डिहाइडिक
(c) कार्बोक्सिलिक
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) ऐल्डिहाइडिक

प्रश्न 99. प्रकार्यात्मक समूह का नाम है
(a) हाइड्रॉक्सिल
(b) ऐलिडहाइडिक
(c) कीटोनिक
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) हाइड्रॉक्सिल

प्रश्न 100. H–C–H में उपस्थित प्रकार्यात्मक समूह है
(a) –OH
(b) –CHO
(c) –COOH
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) –CHO

प्रश्न 102. में उपस्थित प्रकार्यात्मक समूह है
(a) –OH
(b) –CHO
(c) –COOH
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) –COOH

प्रश्न 103. CH3COCH3 में उपस्थित प्रकार्यात्मक समूह है।
(a) >C3O
(b) –CHO
(c) –OH
(d) –COOH

उत्तर: (a) >C3O

प्रश्न 104. “International Union of Pure and Appplied Chemistry” संक्षिप्त रूप है
(a) IUPAC
(b) IUOPAAC
(c) UPACI
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) IUPAC

प्रश्न 105. CH3Cl का IUPAC नाम है
(a) मेथिल क्लोराइड
(b) एथिल क्लोराइड
(c) प्रोपिल क्लोराइड
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) मेथिल क्लोराइड

प्रश्न 106. इथेलन का सूत्र है
(a) H–CHO
(b) CH3–CHO
(c) C2H5–CHO
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) CH3–CHO

प्रश्न 107. एसीटोन का सूत्र है?
(a) CH3COCH3
(b) CH3COC2H5
(c) C2H5COC2H5
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) CH3COCH3

प्रश्न 108. सिरका में कौन–सा अम्ल पाया जाता है?
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) एसीटिक अम्ल

प्रश्न 109. निम्न में कार्बनिक अम्ल कौन है?
(a) HCl
(b) H2SO4
(c) HNO3
(d) HCOOH

उत्तर: (d) HCOOH

प्रश्न 110. किस प्रकार के हाइड्रोकार्बन में संकलन अभिक्रिया होता है?
(a) संतृप्त
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) असंतृप्त

प्रश्न 111. किस प्रकार के हाइड्रोकार्बन में प्रतिस्थापन अभिक्रिया होती है?
(a) संतृप्त
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) संतृप्त

प्रश्न 112. ब्यूटेन के कितने समावयवी होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

उत्तर: (b) 2

प्रश्न 113. सोडियम एसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर बननेवाला यौगिक है
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C3H8
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) CH4

प्रश्न 114. H2 अणु में किस प्रकार का बंधन पाया जाता है?
(a) आयनिक
(b) सहसंयोजक

(c) दोनों (d) कोई नहीं

प्रश्न 115.नाइट्रोजन के द्विपरमाणुक अणु में कैसा आबंध होगा?
(a) एक आबंध
(b) द्वि-आबंध
(c) त्रि-आबंध
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) त्रि-आबंध

प्रश्न 116. अमोनिया के अणुओं में कितने आबंध हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

उत्तर: (c) 3

प्रश्न 117. एथेनॉल के वायु में दहन से कौन–से उत्पाद जल के अतिरिक्त बनता है?
(a) CO2
(b) Cl2
(c) O2
(d) N2

उत्तर: (a) CO2

प्रश्न 118. ऐल्कोहॉल की सोडियम के साथ अभिक्रिया में H2 गैस के अतिरिक्त और कौन–सा दूसरा उत्पाद प्राप्त होता है?
(a) सोडियम एथॉक्साइड
(b) एथेन।
(c) एथीन
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) सोडियम एथॉक्साइड

प्रश्न 120. हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का प्रयोग होता है?
(a) अम्ल उत्प्रेरक
(b) धातु उत्प्रेरक
(c) क्षार उत्प्रेरक
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) धातु उत्प्रेरक

प्रश्न 121. एथेनॉइक अम्ल का साधारण नाम है
(a) एसीटिक अम्ल
(b) फॉर्मिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) एसीटिक अम्ल

प्रश्न 122. एथाइन का साधारण नाम है
(a) एथीलीन
(b) एसिटिलीन
(c) मिथेन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) एसिटिलीन

प्रश्न 126.साबुन उद्योग का एक उपोत्पाद है
(a) ग्लाइकॉल
(b) ग्लिसरॉल
(c) ऑक्जिम
(d) सभी

उत्तर: (b) ग्लिसरॉल

प्रश्न 127. निम्न में एक साबुन है
(a) CH3COO–Na+
(b) C17H35COO–Na+
(c) C2H5–COO–Na+
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) C17H35COO–Na+

प्रश्न 128. निम्न में एक अपमार्जक है
(a) सोडियम स्टिएरेट
(b) सोडियम ओलिएट
(c) सोडियम लौरिल सल्फेट
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (c) सोडियम लौरिल सल्फेट

प्रश्न 129. कठोर जल के साथ भी झाग कौन देता है?
(a) साबुन
(b) अपमार्जक
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) अपमार्जक

प्रश्न 130. कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्त्व है
(a) C
(b) S
(c) P
(d) H

उत्तर: (a) C

प्रश्न 131. निम्नलिखित में कौन विद्युत संयोजी यौगिक है?
(a) CH4
(b) CO2
(c) NaCl
(d) CCl4

उत्तर: (c) NaCl

प्रश्न 134. एल्कीन में कार्बन परमाणुओं के बीच रहता है
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb

उत्तर: (a) Fe

प्रश्न 136. जक एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म किया जाता है, तब बनता है
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) C2H4

प्रश्न 140. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाये जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) दो

प्रश्न 141. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C3H4
(d) C3H8

उत्तर: (c) C3H4

प्रश्न 142. कार्बोनिल ग्रुप प्रतिकारक कौन है?
(a) –CHO
(b) >CO
(c) –COOH
(d) –O–

उत्तर: (b) >CO

प्रश्न 145. एसीटिलीन में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7

उत्तर: (c) 5

प्रश्न 146. इथीन के एक अणु में कार्बन के दो परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या क्सा है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4

उत्तर: (d) 4

प्रश्न 147. ब्यूट्नोन चतुकार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डिहाइड
(c) कीटोन
(d) एल्कोहॉल

उत्तर: (c) कीटोन

प्रश्न 149. गैस जल में घुलकर कौन–सा अम्ल बनाती है?
(a) कार्बोनिक अम्ल
(b) काबॉलिक अम्ल
(c) कारव्यूरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल

उत्तर: (a) कार्बोनिक अम्ल

प्रश्न 151. इथेन का आण्विक सूत्र –C2H6– है। इसमें
(a) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(c) 8 सहसंयोजक आबंध हैं
(d) 9 सहसंयोजक आबंध हैं

उत्तर: (b) 7 सहसंयोजक आबंध हैं

प्रश्न 154. मिथेन किसका उदाहरण है?
(a) संतृप्त. हाइड्रोकार्बन
(b) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(c) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(d) अकार्बनिक यौगिक

उत्तर: (a) संतृप्त. हाइड्रोकार्बन

प्रश्न 155. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) C6H12O6
(b) CH3COOH
(c) C12H22O11
(d) CH3CHO

उत्तर: (c) C12H22O11

प्रश्न 156. निम्नलिखित में कौन युग्म समावयवी है?
(a) C2H6 और C6H6
(b) C2H5OH और CH3OCH3
(c) CH4 और C2H6
(d) C5H10 और C6H12

उत्तर: (c) CH4 और C2H6

प्रश्न 161. फुलेरीन अपरूप है
(a) ऑक्सीजन
(b) फास्फोरस
(c) कार्बन
(d) सल्फर

उत्तर: (c) कार्बन

प्रश्न 162. इथीलिन में कार्बन–कार्बन के बीच दो आबन्ध मौजूद हैं, जिनमें
(a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबन्ध हैं
(b) दोनों सिग्मा (σ) आबन्ध हैं
(c) दोनों सिग्मा (π) आबन्ध हैं
(d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबन्ध हैं

उत्तर: (d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबन्ध हैं

प्रश्न 164. हाइड्रोकार्बन कौन है?
(a) H2O
(b) C6H12O6
(c) CO2
(d) HNO3

उत्तर: (b) C6H12O6

प्रश्न 165. बेंजीन का अणुसूत्र है
(a) CH4
(b) C2H2
(c) C6H6
(d) C2H4

उत्तर: (c) C6H6

प्रश्न 167. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है
(a) 0.01%
(b) 0.05%
(c) 0.03%
(d) 0.02%

उत्तर: (c) 0.03%

प्रश्न 168. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्युटेन

उत्तर: (a) मिथेन

तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Objective Question 2023
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण

प्रश्न 1. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुणधर्म
(a) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(b) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है।
(c) परमाणु साइज का आवर्त फलन है।
(d) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है।

उत्तर: (b) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है।

प्रश्न 2. आधुनिक आवर्त सारणीमें बाई से दायीं ओर जाने पर परमाणुसाइज (आकार)
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) बढ़ता है

प्रश्न 3. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है?
(a) 7
(b) 9
(c) 15
(d) 18

उत्तर: (d) 18

प्रश्न 4. अष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) डॉबेराइनर
(b) न्यूलैंड्स
(c) मेंडलीफ
(d) मोसले

उत्तर: (b) न्यूलैंड्स

प्रश्न 5. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है
(a) H
(b) Ar
(c) CO2
(d) Cl2

उत्तर: (b) Ar

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन–सा तत्व आसानी से इलेक्ट्रॉन खो देता है।
(a) Mg
(b) Na
(c) K
(d) Ca

उत्तर: (c) K

प्रश्न 7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है
(a) परमाणु आयतन
(b) परमाणु घनत्व
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) परमाणु संख्या

उत्तर: (d) परमाणु संख्या

प्रश्न 8. एक तत्व जो सभी कार्बनिक यौगिाके का आवश्यक अवयव है, संबंधित है
(a) समूह 1
(b) समूह 14
(c) समूह 15
(d) समूह 16

उत्तर: (b) समूह 14

प्रश्न 9. अक्रिय तत्त्व कौन है?
(a) कार्बन
(b) हीलियम
(c) सोना
(d) हाइड्रोजन

उत्तर: (b) हीलियम

प्रश्न 10. आवर्त सारणी के वर्ग 17 के तत्व कहलाते हैं?
(a) क्षार धातु
(b) दुर्लभ तत्व
(c) हैलोजन
(d) संक्रमण तत्व

उत्तर: (c) हैलोजन

प्रश्न 11. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं?
(a) सात
(b) नौ
(c) आठ
(d) बारह

उत्तर: (a) सात

प्रश्न 12. मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्वों को सजाया
(a) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(b) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(c) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

प्रश्न 13. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएं से दाएँ जाने पर तत्वों की परमाणु–त्रिज्या
(a) घटती है।
(b) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) बढ़ती है

उत्तर:(a) घटती है।

प्रश्न 14. निम्नांकित में सर्वाधिक विद्युतणात्मक तत्व कौन है?
(a) F
(b) H
(c) K
(d) I

उत्तर: (a) F

प्रश्न 15. अब तक कितने तत्वों का पता लग चुका है?
(a) 118
(b) 114
(c) 104
(d) 116

उत्तर: (a) 118

प्रश्न 16. मेंडलीफ ने आवर्त नियम कब दिया था?
(a) सन् 1889 में
(b) सन् 1899 में
(c) सन् 1669 में
(d) सन् 1869 में

उत्तर: (d) सन् 1869 में

प्रश्न 17. न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्त्व तक प्रभावी है?
(a) कैल्सियम
(b) बेरियम
(c) सिलिकन
(d) क्रिप्टन

उत्तर: (a) कैल्सियम

प्रश्न 18. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है
(a) अम्लीय धातु
(b) क्षारीय धातु
(c) अक्रिय गैस
(d) मिश्र धातु

उत्तर: (b) क्षारीय धातु

प्रश्न 19. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(a) परमाणु संख्याओं के
(b) परमाणु द्रव्यमानों के
(c) परमाणु आयतन के
(d) घनत्व के

उत्तर: (b) परमाणु द्रव्यमानों के

प्रश्न 20. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(a) परमाणु द्रव्यमानों के
(b) परमाणु संख्याओं के
(c) परमाणु आकार के
(d) धातुई गुण के

उत्तर: (b) परमाणु संख्याओं के

प्रश्न 21. मेंडलीव ने तत्वों को निम्नलिखित में किसके बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) रासायनिक सक्रियता
(d) घनत्व

उत्तर: (b) परमाणु द्रव्यमान

प्रश्न 22. आधुनिक आवर्त–सारणी में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8 युक्त तत्त्व को आप किस समूह में पाते हैं।
(a) 8
(b) 18
(c) 10
(d) 12

उत्तर: (b) 18

प्रश्न 23. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था?
(a) लोथर मेयर
(b) मेंडलीव
(c) डोबरेनर
(d) न्यूलैंड्स

उत्तर: (c) डोबरेनर

प्रश्न 24. परमाणु साइज आवर्त में बायीं से दायीं जाने पर
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) भिन्न-भिन्न
(d) पहले घटती फिर बढ़ती है

उत्तर: (a) घटती है

प्रश्न 25. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कब दिया था?
(a) सन् 1893 में
(b) सन् 1892 में
(c) सन् 1793 में
(d) सन् 1883 में

उत्तर: (a) सन् 1893 में

प्रश्न 26. Li, Be, B, Na को बढ़ती आयनन ऊर्जा के क्रम में व्यवस्थित कीजिए
(a) Na < Li < B < Be
(b) Na > Li > Be > B
(c) Na > Li > B > Be
(d) Na < B < Li < Be

उत्तर: (a) Na < Li < B < Be

प्रश्न 27. तत्त्वों A, B, C, D तथा E के परमाणु क्रमांक क्रमशः 9, 11, 17, 12 तथा 13 है। तत्त्वों का कौन–सा युग्म समान समूह से संबंधित है?
(a) A तथा B
(b) B तथा D
(c) D तथा E
(d) A तथा C

उत्तर: (d) A तथा C

प्रश्न 28. तीन तत्व B, Si तथा Ge है।
(a) धातुएँ
(b) अधातुएँ
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 29. आवर्त सारणी के उदा स्तंभ कहलाते हैं
(a) आवर्त
(b) वर्ग
(c) समजातीय
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) वर्ग

प्रश्न 30. आवर्त सारणी में बाएं से दाएँ जाने पर तत्वों की प्रवृत्तियों के संबंध में कौन–सा कथन असत्य है?
(a) धात्विक प्रकृति घट जाती है।
(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
(c) परमाणु सुगमता से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।

उत्तर: (d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।

प्रश्न 31. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें कहलाती हैं।
(a) वर्ग
(b) आवर्त
(c) अपररूप
(d) इनमें कोई महीं

उत्तर: (b) आवर्त

प्रश्न 32. आवर्त सारणी के चतुर्थ एवं पंचम आवर्त कहलाते हैं
(a) दीर्घ आवर्त
(b) लघु आवर्त
(c) सामान्य आवर्त
(d) असामान्य आवर्त

उत्तर: (a) दीर्घ आवर्त

प्रश्न 33. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्वों को कहा जाता है
(a) निष्क्रिय गैस
(b) क्षार धातु
(c) संक्रमण तत्व
(d) क्षारीय पार्थिव धातु

उत्तर: (b) क्षार धातु

प्रश्न 34. किसी तत्त्व X के क्लोराइड का सूत्र XCl2 है। यह क्लोराइड उच्च द्रवणांक वाला ठोस है। आवर्त सारणी में यह तत्त्व संभवतः निम्नांकित में किस तत्त्व के वर्ग में होगा?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Si

उत्तर: (b) Mg

प्रश्न 35. कैल्सियम की परमाणु संख्या क्या है?
(a) 20
(b) 15
(c) 17
(d) 18

उत्तर: (a) 20

प्रश्न 36. आवर्त सारणी में एक टेढ़ी–मेढ़ी रेखा धातुओं को अधातुओं से अलग करती है। इस रेखा पर आनेवाले तत्त्व कहलाते हैं
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु

उत्तर: (d) उपधातु

प्रश्न 37. आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं
(a) संक्रमण तत्व
(b) अधातु
(c) धातु
(d) उपधातु

उत्तर: (b) अधातु

प्रश्न 38. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के प्रकाशन के समय तत्वों की संख्या थी
(a) 103
(b) 117
(c) 40
(d) 63

उत्तर: (d) 63

प्रश्न 39. आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में तत्त्वों की संख्या है
(a) 8
(b) 18
(c) 32
(d) 2

उत्तर: (b) 18

प्रश्न 40. लघुत्तम की आवर्त संख्या है
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 7

उत्तर: (a) 1

प्रश्न 41. डॉबेराइनर द्वारा बनाए गए तीन तत्वों का समूह का क्या नाम था?
(a) अष्टक
(b) त्रिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर: (b) त्रिक

प्रश्न 42. लिथीमय और पोटेशियम के परमाणु द्रव्यमानों का औसत क्या है?
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26

उत्तर: (a) 23

प्रश्न 43. अष्टक के नियम को किसने प्रतिपादित किया?
(a) डॉबेराइनर
(b) न्यूलैण्ड्स
(c) मेंडलीफ
(d) मोसले

उत्तर: (b) न्यूलैण्ड्स

प्रश्न 44. न्यूलैंड्स के समय कितने तत्वों की खोज हो चुकी थी?
(a) 56
(b) 57
(c) 63
(d) 65

उत्तर: (a) 56

प्रश्न 45. तत्वों के वर्गीकरण के लिए न्यूलैण्ड्स ने किस गुण को मौलिक माना?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) आवर्त
(d) वर्ग

उत्तर: (b) परमाणु द्रव्यमान

प्रश्न 46. तत्वों के वर्गीकरण के लिए मेंडलीफ का क्या आधार था?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (b) परमाणु द्रव्यमान

प्रश्न 47. मेंडलीव द्वारा तत्वों के वर्गीकरण के समय कितने तत्व ज्ञात थे?
(a) 60
(b) 61
(c) 62
(d) 63

उत्तर: (d) 63

प्रश्न 48. एक तत्व का नाम लिखें जिनके गुणधर्म की भविष्यवाणी मेंडलीव की आवर्त सारणी में उनकी स्थिति के आधार पर की गयी थी।
(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) जर्मेनियम
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) जर्मेनियम

प्रश्न 49. मेंडलीव की मूल आवर्त सारणीमें तत्वों का कौन समूह नहीं था?
(a) 16
(b) 17
(c) 15
(d) 18

उत्तर: (d) 18

प्रश्न 50. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण परमाणु द्रव्यमान के आवर्त फलन होते हैं। यह कौन–सा नियम है?
(a) मेंडलीव का आवर्त नियम
(b) आधुनिक आवर्त नियम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मेंडलीव का आवर्त नियम

प्रश्न 51. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) आवर्त
(d) वर्ग

उत्तर: (a) परमाणु संख्या

प्रश्न 52. कौन शून्य वर्ग का तत्व है?
(a) Ca
(b) Ne
(c) Br
(d) Li

उत्तर: (b) Ne

प्रश्न 53. आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों को कहते हैं
(a) आवर्त
(b) वर्ग
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) आवर्त

प्रश्न 54. बोरॉन की परमाणु संख्या है।
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 3

उत्तर: (b) 5

प्रश्न 55. तीसरे आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 32

उत्तर: (b) 8

प्रश्न 56. अक्षर ‘S’ से शुरू होनेवाला क्षार धातु है
(a) सोडियम
(b) पाटैशियम
(c) एलुमिनियम
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) सोडियम

प्रश्न 57. आवर्त सारणी में प्रथम वर्ग का एक तत्व है।
(a) Al
(b) K
(c) C
(d) Cl

उत्तर: (b) K

प्रश्न 58. आवर्त सारणी में कितने क्षैतिज कतारें हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8

उत्तर: (c) 7

प्रश्न 59. विद्युत धनात्मकता समूह में ऊपर से नीचे जाने पर
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) समान रहता है
(d) भिन्न-भिन्न

उत्तर: (b) बढ़ता है

प्रश्न 60. एक निष्क्रिय गैस है।
(a) H
(b) He
(c) C
(d) Si

उत्तर: (b) He

प्रश्न 84. आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं
(a) संक्रमण तत्व
(b) अधातु
(c) धातु
(d) उपधातु

उत्तर: (b) अधातु

प्रश्न 85. दीर्घ आवत–सारणी में सभी अधातुएँ रखी गई हैं
(a) s-ब्लॉक में
(b) p-ब्लॉक में
(c) f-ब्लॉक में
(d) d-ब्लॉक में

उत्तर: (b) p-ब्लॉक में

प्रश्न 86. आवर्त्त–सारणी के किसी वर्ग के सभी तत्वों में समान होती है
(a) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) परमाणु क्रमांक

उत्तर: (b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या

प्रश्न 87. दीर्घ आवत–सारणी का आधार है
(a) परमाणुओं का आकार
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु संख्या
(d) पैद्युत ऋणात्मकता

उत्तर: (c) परमाणु संख्या

प्रश्न 88. आधुनिक आवर्त्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म आवर्ती फलन होते हैं उनके
(a) घनत्व
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) परमाणु क्रमांक

उत्तर: (d) परमाणु क्रमांक
|Skip to content
जैव प्रक्रम objective Question 2022
जैव प्रक्रम

प्रश्न 1. पत्तियों में गैसों का आदान–प्रदान कहाँ होता है?
(a) शिरा
(b) रंध्र
(c) मध्यशिरा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) रंध्र

प्रश्न 2. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
(a) 5X पर
(b) 10X पर
(c) 25X पर
(d) 45X पर

उत्तर: (b) 10X पर

प्रश्न 3. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्तं का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(c) प्लेट लैट्स
(d) लसीका

उत्तर: (d) लसीका

प्रश्न 4. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(a) फेफड़ों द्वारा
(b) निलय द्वारा
(c) आलिंदों द्वारा
(d) इनमें सभी

उत्तर: (b) निलय द्वारा

प्रश्न 5. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) जल का वहन के लिए
(b) भोजन का वहन के लिए
(c) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन का वहन के लिए

उत्तर: (a) जल का वहन के लिए

प्रश्न 6. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?
(a) ADP
(b) ATP
(c) DTP
(d) PDP

उत्तर: (b) ATP

प्रश्न 7. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है
(a) ग्रसनी
(b) छोटी आँत
(c) आमाशय
(d) ग्रास नली

उत्तर: (b) छोटी आँत

प्रश्न 8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) CO2
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) इनमें से सभी

उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 10. द्विखण्डन होता है
(a) अमीबा में
(b) पैरामैशियम में
(c) लीशमैनिया में
(d) इनमें से सभी

उत्तर: (a) अमीबा में

प्रश्न 11. इथाइलअल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(a) वायवीय
(b) अवायवीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) अवायवीय

प्रश्न 12. प्रकाश–संश्लेषण होता है
(a) कवकों में
(b) जन्तुओं में
(c) हरे पौधों में
(d) परजीवियों में

उत्तर: (c) हरे पौधों मे

प्रश्न 14. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकालता है
(a) जल से
(b) CO2 से
(c) ग्लूकोज से
(d) डिक्टियोजोम से

उत्तर: (a) जल से

प्रश्न 15. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें से सभी

उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 16. मैग्नेशियम पाया जाता है
(a) क्लोरोफिल में
(b) लाल रक्त कण में
(c) वर्णी लवक में
(d) श्वेत रक्त कण में

उत्तर: (a) क्लोरोफिल में

प्रश्न 17. वृक्क एक भाग है
(a) उत्सर्जन तंत्र का
(b) परिवहन तंत्र का
(c) श्वसन तंत्र का
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) उत्सर्जन तंत्र का

प्रश्न 18. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?
(a) 30.5 kJ/mol
(b) 305 kJ/mol
(c) 3.5 kJ/mol
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) 30.5 kJ/mol

प्रश्न 19. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(a) संयोजन क्रिया
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) अपघटन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) प्रकाश संश्लेषण

प्रश्न 20. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(a) दो
(b) आठ
(c) एक
(d) चार

उत्तर: (d) चार

प्रश्न 21. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
(a) 120 mm Hg
(b) 150 mm Hg
(c) 90 mm Hg
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) 120 mm Hg

प्रश्न 22. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ता
(d) फूल

उत्तर: (c) पत्ता

प्रश्न 23. यकृत से निम्न में कौन–सा रस निकलता है?
(a) लार रस
(b) जठर रस
(c) पित्त रस
(d) आंत्र रस

उत्तर: (c) पित्त रस

प्रश्न 24. इनमें सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है?
(a) एमीनो अम्ल
(b) वसा अम्ल
(c) ग्लूकोज
(d) सूक्रोज

उत्तर: (c) ग्लूकोज

प्रश्न 25. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है
(a) हिमोडायलिसिस
(b) डायलाइसेट
(c) सेलोफेन
(d) डायलाइजर

उत्तर: (a) हिमोडायलिसिस

प्रश्न 26. सामान्यतः ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्नांकित में कौन उपस्थित नहीं होता है?
(a) ग्लूकोस.
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) ऐल्ब्युमिन

उत्तर: (d) ऐल्ब्युमिन

प्रश्न 27. जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) पोषण
(d) परिवहन

उत्तर: (b) उत्सर्जन

प्रश्न 28. वृक्क की भीतरी नतोदर सतह जहाँ से वृक्क–धमनी वृक्क में प्रवेश करती है तथा वृक्क–शिरा बाहर निकलती है, को क्या कहते हैं?
(a) प्रांतस्थ भाग
(b) अंतस्थ भाग
(c) हाइलम
(d) हेनले का चाप

उत्तर: (c) हाइलम

प्रश्न 29. निम्नलिखित में कौन प्रोटीन एवं ऐमीनो अम्ल के विखंडन से बनता
(a) यूरिक अम्ल
(b) अमोनिया
(c) यूरिया
(d) इनमें सभी

उत्तर: (d) इनमें सभी

प्रश्न 30. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?
(a) फेफड़ा से
(b) यकृत से
(c) श्वास नलिका से
(d) वृक्क से

उत्तर: (b) यकृत से

प्रश्न 32. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?
(a) बबूल
(b) कनेर
(c) पीपल
(d) चीड़

उत्तर: (d) चीड़

प्रश्न 33. मूल रोम पाये जाते हैं?
(a) जड़ में
(b) तना में
(c) दोनों में
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) जड़ में

प्रश्न 35. किस ग्रंथि के कारण त्वचा एक उत्सर्जी अंग है?
(a) स्वेद
(b) दुग्ध
(c) श्लेष्म
(d) स्नेह

उत्तर: (a) स्वेद

प्रश्न 36. मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है?
(a) वृक्क
(b) त्वचा
(c) फेफड़ा
(d) यकृत

उत्तर: (c) फेफड़ा

प्रश्न 37. निम्नांकित में से कौन–सा पदार्थ अमोनिया के साथ मिलकर यूरिया बनाता है?
(a) यूरिक अम्ल
(b) अमीनो अम्ल
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर: (c) ऑक्सीजन

प्रश्न 39. सजीव में निम्न में कौन जैव प्रक्रम पाए जाते हैं?
(a) श्वसन
(b) पोषण
(c) जनन
(d) इनमें सभी

उत्तर: (d) इनमें सभी

प्रश्न 40. अमीबा अपना भोजन पकड़ता है
(a) कूटपाद द्वारा
(b) कोशिका सतह द्वारा
(c) लाइसोसोम द्वार
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) कूटपाद द्वारा

प्रश्न 41. मांसाहारी जंतुओं की छोटी आंत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) एकसमान होती है
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर: (a) कम होती है

प्रश्न 42. निम्नलिखित में कौन एक अपघटक है?
(a) शैवाल
(b) गोलकृमि
(c) बैक्टीरिया
(d) अमरबेल

उत्तर: (c) बैक्टीरिया

प्रश्न 43. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) श्वसन
(b) श्वासोच्छ्वास
(c) निश्वसन
(d) निःश्वसन

उत्तर: (b) श्वासोच्छ्वास

प्रश्न 44. हीमोग्लोबिन विहीन प्लाज्मा को क्या कहते हैं?
(a) सीरम
(b) शिराएँ
(c) रक्तदाब
(d) पट्टिकाणु

उत्तर: (a) सीरम

प्रश्न 45. निःश्वास द्वारा निकली वायु में रहती है
(a) CO2
(b) O2
(c) पायरुबेट
(d) नाइट्रोजन