बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 के प्रश्नपत्र 10 सेट में होंगे, कॉपी पर परीक्षा तिथि छपी होगी।#bseb #biharboard #bihar #biharnews

इंटर व मैट्रिक विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सेट में रहेंगे. 10 सेट के कोड ए से लेकर जे तक रहेंगे, परीक्षा के दौरान कॉपियों और ओएमआर उत्तर पत्रकों को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों को पालीवार आवंटित परीक्षार्थियों के सभी विषयों की परीक्षा के लिए सादी कॉपियों व ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का नाम, रौल कोड, रौल नंबर ( आरोही क्रम में) परीक्षार्थी का फोटो, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि प्रिंट रहेगी. इसके साथ ही तिथिवार, पालीवार अलग-अलग पैकिंग में दिया जायेगा. परीक्षा में मुख्य रूप से परीक्षार्थियों के विवरण व फोटोग्राफयुक्त (डाटायुक्त) कॉपियों का प्रयोग किया जाना है. इसके अतिरिक्त वैसी अपरिहार्य परिस्थिति में जहां किसी परीक्षार्थी के डाटायुक्त कॉपी परीक्षा केंद्र पर किसी अपरिहार्य कारण से उपलब्ध नहीं हो, तो उस परिस्थिति में परीक्षार्थियों के प्रश्नोत्तर के लिए डाटारहित कॉपी दी जायेगी.

नहीं दी जायेगी अतिरिक्त कॉपी

 

 

विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों (व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित ) के सभी विषयों (गणित छोड़कर) के लिए 24 पृष्ठ की कॉपी दी जायेगी. वहीं, विज्ञान एवं कला संकाय के गणित के लिए केवल 32 पेज (ग्राफ पेपर सहित) दिये जायेंगे. परीक्षार्थियों को अतिरिक्त कॉपी नहीं दी जायेगी. यदि किसी परीक्षार्थी का डाटायुक्त ओएमआर उत्तर उपलब्ध है लेकिन उस परीक्षार्थी की डाटायुक्त कॉपी उपलब्ध नहीं है, तो समिति द्वारा डाटारहित कॉपी में से संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डाटारहित कॉपी उपलब्ध करायेंगे.

परीक्षा केंद्र पर एग्जामिनेशन एप का करना होगा इस्तेमाल मैट्रिक और : इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की सैद्धांतिक परीक्षाओं के दौरान एप से निगरानी करेगा. बोर्ड की ओर से एग्जामिनेशन एप की ट्रेनिंग 27 और 28 जनवरी को दी जायेगी. शेड्यूल जारी है, परीक्षा में धांधली को रोकने के साथ-साथ अन्य सूचना तुरंत बोर्ड के पास पहुंच इसी मकसद से एप का इस्तेमाल किया जायेगा. एप को डीइओ सहित अन्य अधिकारी से जोड़ा गया है. इंटर की परीक्षा एक से 14 फरवरी और मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चलेगी.

धन्यवाद

10th time table Download now
12th time table Download now
12th practical admit card Download now
10th practical admit card Download now
Telegram Join now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!