12th Physics Chapter 12 Objective Questions in Hindi 2025
1. श्वेत प्रकाश का एक स्पंद हवा से शीशे के एक स्लैब पर अभिलंब आपतित होता है। स्लैब से गमन के पश्चात सबसे पहले कौन सा रंग बाहर निकलेगा ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) लाल
Ans. (D)
2. एक वस्तु को 15 cm त्रिज्या वाले किसी अवतल दर्पण से 10 cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण द्वारा इस वस्तु का :
(A) आवर्द्धित, वास्तविक और वस्तु के सापेक्ष उल्टा प्रतिबिम्ब बनेगा ।
(B) बिन्दु प्रतिबिंब बनेगा।
(C) वस्तु के सापेक्ष उल्टा और छोटा प्रतिबिंब बनेगा ।
(D) प्रतिबिंब दर्पण से 30cm की दूरी पर बनेगा।
Ans. (A)
3. प्रकाश की एक किरण किसी पारदर्शी पदार्थ के स्लैब पर आपतन कोण 60° पर आपतित होती है । अगर अपवर्तित किरण और परावर्तित किरण एक दूसरे से 90° पर हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) अपवर्तन कोण 45° है।
(B) अपवर्तन कोण 30° है।
(C) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक √3 है।
(D) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक √2 है
Ans. (C)
4.मृगमरीचिका का कारण है :
(A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण
Ans. (A)
5.तालाब की तली कुछ ऊपर है: उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण
(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का विवर्तन
Ans. (C)
6.क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कोण होता है :
(A) 0°
(B) 57°
(C) 90°
(D) 180°
Ans. (C)
7.वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बनता है :
(A) उत्तल दर्पण से(B)
(C) समतल दर्पण से
अवतल दर्पण से
(D) इनमें से किसी में नहीं
Ans. (B)
8. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है
(A) C / 2
(B) C / 137
(C) 2C / 137
(D) C / 237
Answer ⇒ B
9. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Answer ⇒ B
10. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा
(A) n= 5 से n=4
(B) n=4 से n=3
(C) n=3 से n=2
(D) n=2 से n=1
Answer ⇒ D
11. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा – 54.4ev यह सकता है:
(A) हाइड्रोजन
(B) डयूटेरियम
(C) Het
(D) Li++
Answer ⇒ C
12. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाण में ततीय कक्षा से द्वितीय का में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :
(A) 1.51 ev
(B) 3.4 ev
(C) 1.89 ev
(D) 0.54 ev
Answer ⇒ C
13. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा :
(A) 10-22 kgm/s
(B) 10-26 kgm/s
(C) 5 x 10-22 kgm/s
(D)7 x 10-24 kgm/s
Answer ⇒ C
14. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं
(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
15. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा
(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
16. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है
(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक
Answer ⇒ A
17. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है
(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का
Answer ⇒ A
18. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है
(A) 2 x 10–21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10–11 C
Answer ⇒ B
19. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का
(A) संवेग
(B) आवेश
(C) द्रव्यमान
(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात
Answer ⇒ D
20. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है
(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा
Answer ⇒ D
21. परमाणु का नाभिक बना होता है
(A) प्रोटॉनों से
(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
(C) एल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से
Answer ⇒ B
22. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?
(A) ऋणावेशित नाभिक का
(B) धनाविष्ट नाभिक का
(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का
(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का
Answer ⇒ B
23. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते
(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) कूलॉम बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
24. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है
(A) m-1 (प्रति मीटर)
(B) m (मीटर)
(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)
(D) s (सेकेण्ड)
Answer ⇒ A
25. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा
(A) h/π Js
(B) h/2π Js
(C) hπ Js
(D) 2πh Js
Answer ⇒ B
26. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी।
(A) A
(B) Z
(C) A + Z
(D) A – Z
Answer ⇒ D
27. एक पिन छिद्र कैमरा (pin hole camera) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है :
(A) अपवर्तन पर
(C) परावर्तन पर
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(D) प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
Answer ⇒D
28. कैथोड किरणें हैं –
(A) विद्युत् चुम्बकीय किरणें
(B) धन आविष्ट कण
(C) अनाविष्ट कण
(D) ऋण-आविष्ट कण
Answer → (D)
29..कैथोड किरणों के गुण निकटतम होते हैं –
(A) Y-किरणों के
(B) a-किरणों के
(C) B-किरणों के
(D) x-किरणों के
Answer → (C)
30. कैथोड किरणों में निहित है
(A) तेज धनाविष्ट कणों की धारा
(B) मंद इलेक्ट्रॉनों की धारा
(C) प्रकाश का पूँज
(D) तीव्र प्रोटॉन की धारा
Answer → (B)
31 हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है
(A) C/2
(B) C/137
(C) 2C/137
(D) C/237
Answer → (B)
32. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Answer → (B)